सालभर का हुआ काजल अग्रवाल का बेटा नील, मम्मी ने कुछ इस अंदाज में किया लाडले को बर्थडे विश

Published : Apr 20, 2023, 09:24 AM ISTUpdated : Apr 20, 2023, 09:40 AM IST
kajal aggarwal celebrates son Neil first birthday

सार

Kajal Aggarwal Son Neil turns 1. काजल अग्रवाल का बेटा नील एक साल का हो गया है उन्होंने इंस्टाग्राम पर बेटे की क्यूट फोटो शेयर कर बर्थडे विश किया। उनकी पोस्ट पर फैन्स के साथ सेलेब्स भी नील को उसके पहले जन्मदिन पर बधाई दे रहे हैं।

एंटरटेनमेंट डेस्क. काजल अग्रवाल और गौतम किचलू पिछले साल 19 अप्रैल, 2022 को बेबी ब्वॉय नील किचलू के पेरेंट्स बने थे। अब उनका लाडला एक साल का हो गया है। काजल ने बेटे के बर्थडे विश करते हुए अपने इंस्टाग्राम पर एक प्यारी सी फोटो शेयर की है। इस फोटो में देखा जा सकता है कि नील गार्डन में बैठा और अपनी क्यूट स्माइल से सभी का दिल जीत रहा है। काजल ने फोटो शेयर कर लिखा- और ऐसे ही हमारा सनशाइन ब्वॉय (बड़ा) 1 साल का हो गया ह, @neil_kitchlu. पोस्ट पर रकुल प्रीत सिंह ने कमेंट करते हुए लिखा- वाह क्या क्यूटी है। नील की मौसी नेहा ने विश करते हुए लिखा- Omg @kajalaggarwalofficial एक साल हो गया है, वह बहुत प्यारा लग रहा है।

 

 

बेहद क्यूट दिख रहा काजल अग्रवाल का बेटा

काजल अग्रवाल ने इंस्टाग्राम पर जो बेटे नील की जो फोटो शेयर की की है, उसमें वह एक छोटे से बॉक्स के अंदर बैठा हुआ है। इसके साथ एक बड़ा गुब्बारा भी देख सकते हैं, जिसके पीछे लिखा है 1 और वह हवा में तैर रहा है। नील पीले रंग की शर्ट पहने स्माइल करता दिख रहा है। इतना ही नहीं उन्होंने अपनी इंस्टा स्टोरी पर बेटे की बर्थडे पार्टी की कुछ फोटोज भी शेयर की है। पार्टी में काजल अपनी बहन और बेटे के साथ मौज करती दिख रही है। हालांकि, उन्होंने अपने बेटे का चेहरा छुपा लिया। बेटे की बर्थडे पार्टी में जहां काजल ने डार्क पिंक की ड्रेस कैरी कर रखी थी वहीं, नील ने चैक की शर्ट और जीन्स पहन रखी थी।

काजल अग्रवाल का वर्कफ्रंट

काजल को आखिरी बार तमिल फिल्म घोस्टी में देखा गया था, जो इस महीने की शुरुआत में रिलीज हुई थी। अब वह इंडियन 2 पर काम कर रही है, यह कमल हासन के साथ उनकी पहली फिल्म है। द बिगगी 1996 की क्लासिक इंडियन का सीक्वल है। इसे शंकर द्वारा निर्देशित किया जा रहा है और कहा जा रहा है कि यह फिल्म तमिल सिनेमा के लिए एक गेम चेंजर साबित हो सकती है। बता दें कि काजल ने साउथ की फिल्मों के साथ कुछ हिंदी फिल्मों में भी काम किया है। 

 

ये भी पढ़ें...

कुछ सालों में इतना बदल गया अजय देवगन की बेटी न्यासा का लुक, PHOTOS

सलमान खान नहीं जब ईद पर रिलीज हुई इन स्टार्स की Films, ऐसा रहा हाल

क्यों प्रेग्नेंसी का वजन कम नहीं करना चाहती सोनम कपूर, बताई वजह

PREV

Recommended Stories

2025 के 5 सबसे कमाऊ एक्टर: अक्षय खन्ना सब पर भारी, जिनकी फिल्मों के कूट डाले 1000 करोड़!
बंगाली सिनेमा के दिग्गज एक्टर कल्याण चटर्जी का निधन, 81 साल की उम्र में ली आखिरी सांस