फेमस होने सेमी न्यूड हो गई उर्फी जावेद, VIRAL VIDEO देखते ही चढ़ा लोगों का पारा, दे रहे गालियां

Published : Apr 19, 2023, 01:27 PM ISTUpdated : Apr 19, 2023, 03:38 PM IST
uorfi javed share video

सार

Uorfi Javed Bold Video. उर्फी जावेद अपनी बोल्डनेस के लिए फेमस हैं। उन्होंने कुछ घंटे पहले इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह सेमी न्यू नजर आ रही है। इस वीडियो को देखने के बाद लोगों का पारा चढ़ गया है और जमकर भड़ास निकाल रहे हैं।

एंटरटेनमेंट डेस्क. अपनी बोल्डनेस और सेक्सी अदाओं के लिए फेमस उर्फी जावेद ने इस बार जो किया है, उसे देखने के बाद लोगों का पारा सातवें आसमान पर पहुंच गया है। दरअसल, उर्फी जावेद ने कुछ घंटे पहले अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह सेमी न्यूज नजर आ रही हैं। शेयर किए वीडियो में देखा जा सकता है कि उर्फी ने सिर से लेकर पांव तक पर्पल कलर की मोतियां की माला पहन रखी है। इसके बाद वह मोतियों की माला को कैंची से काट देती है। सारे मोती बिखर जाते हैं और उर्फी का जो लुक सामने आता है, उसे देखकर लोगों का दिमाग घुम गया है। दरअसल, उर्फी ने सिर्फ अंडरवियर पहन रखी है और प्राइवेट पार्ट को हाथों से छुपा रखा है। यह सब देखते ही लोगों ने गालियां देनी शुरू कर दी।

 

 

उर्फी जावेद पर भड़के लोग

उर्फी जावेद का सेमी न्यूड वीडियो देख एक ने गुस्से में कहा- अरे कोई तो कुछ समझाओ इसको, अब बर्दाश्त नहीं हो रही इसकी हरकतें। एक ने भड़ास निकालते हुए लिखा- किसी भी चीज की कोई लिमिट होती है और इसकी 2 हजार किमी पार चक चुकी है लिमिट। एक ने बोला- जाहिल, मुसलमानों का नाम खराब कर रही है। एक ने गुस्से में लिखा- हाथ क्यों रखा हुआ है, वो भी निकाल दो, अब बचा ही क्या दिखाने के लिए, इसका देश निकाला करना चाहिए। एक ने रिक्वेस्ट की कि इस तरह की नॉनससेंस चीज शेयर ना करें प्लीज। एक ने लिखा- पागल होने की कोई लिमिट नहीं होती है, इसको देखकर तो यही लगता है। एक ने पूछा- कब तक चलेगी ये उर्फी फैशन। एक ने सलाह दी पोर्न स्टार बन जाओ इससे बेहतर है। एक ने मजे लेते हुए लिखा- दिखाना है तो अच्छे से दिखाओ दीदी, आधा-अधूरा काम अच्छा नहीं होता। एक बोला- इसे मेंटल हॉस्पिटल में एडमिट करवाओ। एक बोला- ये लोगों का ध्यान भटका रही है, दिमाग और महिलाएं असुरक्षित हैं, फिरर भी कोई कॉल नहीं लिया गया है, कहां है भारतीय कानून। इसी तरह कईयों ने उर्फी का वीडियो देखकर भड़ास निकाली।

उर्फी जावेद का ड्रेसिंग सेंस

उर्फी जावेद अपने अजीबोगरीब ड्रेसिंग सेंस के लिए फेमस है। वह हर दिन घर से बोल्ड-हॉट और वीयर्ड कपड़े पहनकर निकलती है। मीडिया फोटोग्राफर्स भी उर्फी को क्लिक करने के लिए तैयार रहते हैं। उर्फी कई बार अपनी ट्रेलिंग को लेकर बात कर चुकी है। वह कह चुकी है उन्हें किसी की बात से कोई फर्क नहीं पड़ता है। उन्हें जो पसंद है वह कपड़े पहनती है। आपको बता दें कि रणवीर सिंह और करीना कपूर, उर्फी के ड्रेसिंग सेंस और स्टाइल की तारीफ कर चुके हैं।

 

ये भी पढ़ें...

क्यों प्रेग्नेंसी का वजन कम नहीं करना चाहती सोनम कपूर, बताई वजह

बॉलीवुड में डर्टी पॉलिटिक्स और खेमेबाजी पर फिर बोली प्रियंका चोपड़ा, इस बार इनको बनाया निशाना

इतनी पढ़ी लिखी है सलमान खान की Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan की स्टारकास्ट

PREV

Recommended Stories

2025 में गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च हुए ये 10 टॉपिक, धर्मेंद्र भी लिस्ट में शामिल
2025 के Top 10 डायरेक्टर की लिस्ट आई सामने, शाहरुख़ खान के बेटे आर्यन खान ने बनाई जगह