Watch Video : अमीषा पटेल ने दुबई में डीजे पर मचाया गदर, बोल्ड अंदाज़ में नज़र आई सकीना

Published : Apr 18, 2023, 08:02 PM ISTUpdated : Apr 18, 2023, 08:08 PM IST
Ameesha Patel

सार

अमीषा दुबई पार्टी के दौरान अपनी फिल्मों के आयटम नंबर पर लोगों को नचा रही हैं। उनकी अदाएं लोगों को झूमने पर मजबूर कर रही हैं । एक्ट्रेस पूरे मूड में दिखाई दे रही हैं । 

एंटरटेनमेंट डेस्क, Ameesha Patel dance Video : अमीषा पटेल का दुबई से एक बार का वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें एक्ट्रेस अपने हिट नंबर पर जमकर थिरकती दिख रही हैं । अमीषा पटेल का हॉट ड्रेस में ये वीडियो जमकर सुर्खियां बटोर रहा है । वायरल क्लिप में अमीषा ब्लैक ब्रा टॉप में नज़र आ रही हैं। वे डीजे के पास खड़े होकर पूरे मूड में झूमती गाती नज़र आ रही हैं ।

अमीषा पटेल ने बनाया पार्टी का मूड

अमीषा दुबई पार्टी के दौरान अपनी फिल्मों के आयटम नंबर पर लोगों को नचा रही हैं। उनकी अदाएं लोगों को झूमने पर मजबूर कर रही हैं । एक्ट्रेस पूरे मूड में दिखाई दे रही हैं, वे भूल भुलैया के गाने हरे कृष्णा हरे राम पर हुक स्टेप पर परफॉर्म करते दिख रही हैं। उनके इस वीडियो पर फैंस ने उन्हें जमकर कॉमेन्ट किए हैं । ज्यादातर फैंस ने उन्हें फायर और रेड हार्ट के इमोजी शेयर किए हैं।

 

 अंबानी इवेंट में भी मचाई थी धूम

ये पहला मौका नहीं है जब अमीषा पटेल ने डीजे की धुन पर डांस फ्लोर पर ये अंदाज दिखाया हो, इससे पहले भी एक्ट्रेस दमदार अंदाज़ दिखा चुकी हैं । नीता मुकेश अंबानी इवेंट में भी अमीषा ने अपने बिंदास अंदाज़ से फैंस को सरप्राइज़ कर दिया था ।

डीेजे बजते ही अमीषा पटेल   फुल मूड में  आ जाती है ।  गदर एक्ट्रेस  का हाल ही में  एक वीडियो वायरल  हुआ था, जिसमें  वे डीजे के पास खड़े होकर ज़ोरदार परफॉरमेंस  देते हुए नज़र आ रहीं थी  । देखें उस दौरान का ये वीडियो - 

 

ये भी पढ़ें - 

खेसारी लाल यादव ने आम्रपाली के साथ बेडरूम में किया जमकर रोमांस, 'साड़ी के पलेट' सांग इंटरनेट पर उड़ा रहा गर्दा

नम्रता मल्ला ने डीप नेक टॉप में दिखाया सेक्सी अंदाज़, फैंस ने बताया - कतई ज़हर, देखें 10 बोल्ड तस्वीरें

उर्फी जावेद के बाद, एक्ट्रेस मेघा शाह ने पहनी ब्रेस्ट पेंट की हुई टी-शर्ट, देखें बिंदास लुक की 10 तस्वीरें

 

PREV

Recommended Stories

2025 में गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च हुए ये 10 टॉपिक, धर्मेंद्र भी लिस्ट में शामिल
2025 के Top 10 डायरेक्टर की लिस्ट आई सामने, शाहरुख़ खान के बेटे आर्यन खान ने बनाई जगह