Watch Video : उर्वशी रौतेला एयरपोर्ट पर ही करने लगी डांस, फैंस ने कहा - ऋषभ पंत से मिलने जा रही हैं

Published : Apr 18, 2023, 02:40 PM ISTUpdated : Apr 18, 2023, 02:42 PM IST
 Urvashi Rautela

सार

उर्वशी रौतेला जब एयरपोर्ट पर स्पॉट हुई तो कैमरा सामने आते ही उर्वशी ने डांस के साथ मस्ती शुरु कर दी। इस क्लिप में उर्वशी लटके-झटके दिखाते हुए आगे बढ़ रही हैं। इस दौरान वो जमकर खिलखिलाती भी दिख रही हैं।

एंटरटेनमेंट डेस्क, Urvashi Rautela dance at the airport : टीवी इंडस्ट्री की सबसे ग्लैमरस एक्ट्रेस में शुमार की जाने वाली उर्वशी रौतेला अपने स्टाइल स्टेटमेंट के लिए पहचानी जाती हैं। उर्वशी बिंदास एक्ट्रेस हैं, वे जो भी काम करती है उसमें संकोच नहीं करती हैं। एक्ट्रेस को आज यानि 18 अप्रैल को मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया ।

कैमरा सामने आते ही की डांस मस्ती

एक वायरल वीडियो क्लिप में उर्वशी रौतेला ने रेड हाई थाई स्लिट ड्रेस पहन रखी है। मास्क और बड़ा गॉगल लगाने के बावजूद उन्हें पहचान लिया गया । उर्वशी रौतेला जब एयरपोर्ट पर स्पॉट हुई तो कैमरा सामने आते ही उर्वशी ने डांस के साथ मस्ती शुरु कर दी। इस क्लिप में उर्वशी लटके-झटके दिखाते हुए आगे बढ़ रही हैं। इस दौरान वो जमकर खिलखिलाती भी दिख रही हैं। एक बार मास्क खिसकाकर हंसती हैं। वहीं जाते - जाते वो किसी को इशारे से कुछ समझाती हुए दिख रही हैं।

फैंस ने ऋषभ पंत को लेकर किए कॉमेन्ट

डिफरेंट प्लेटफॉर्म पर शेयर किए गए वीडियो पर नेटीजन्स ने अपने रिएक्शन दिए हैं। एक यूजर ने कॉमेंट किया, 'लगता है उर्वशी सीधे ऋषभ पंत से मिलकर आ रही हैं। वहीं दूसरे ने कहा नहीं वे उनसे मिलने जा रही हैं। वहीं एक ने उन्हें नसीहत दी कि वे एयरपोर्ट पर है, किसी मॉडलिंग रैंप पर नहीं। इंस्टाग्राम पर उर्वशी रौतेला का यह वीडियो वीरेंद्र चावला के ऑफिशियल इंस्टा हैंडल से शेयर किया गया है।

 

ये भी पढ़ें- 

भोजपुरी एक्ट्रेस ने उर्फी जावेद के फैशन स्टाइल पर दिया बड़ा बयान, वेस्टर्न कल्चर पर बताया अपना नज़रिया

सलमान खान की 'किसी का भाई किसी की जान' से टक्कर लेगा ये एक्टर, ईद पर रिलीज होगी 'इश्क'

नम्रता मल्ला ने साड़ी का पल्लू गिराकर दिखाई सेक्सी अदाएं, पवन सिंह और शिल्पी राज के सांग लाल घाघरा पर फिर मचाया गदर

बी-प्राक के नए गाने में नजर आएंगी भोजपुरी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह, पहले पंजाबी गाने को लेकर हुईं एक्साइटेड

 

PREV

Recommended Stories

2025 में गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च हुए ये 10 टॉपिक, धर्मेंद्र भी लिस्ट में शामिल
2025 के Top 10 डायरेक्टर की लिस्ट आई सामने, शाहरुख़ खान के बेटे आर्यन खान ने बनाई जगह