एंटरटेनमेंट डेस्क, Mahima Chaudhary mother passed away : बॉलीवुड एक्ट्रेस महिमा चौधरी की मां का हाल ही में लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया । एक्ट्रेस ने इस खबर को शेयर नहीं किया था । महिमा अक्सर सोशल मीडिया पर अपनी मां के साथ तस्वीरें पोस्ट करती हैं, लेकिन एक्ट्रेस ने उनकी मौत की खबर को सोशल मीडिया पर शेयर नहीं किया, इससे उनके करीबियों के अलावा किसी को इसकी इंफर्मेशन नहीं मिली थी।हालांकि अब उन्होंने इस खबर को कंफर्म किया है।
महिमा चौधरी की मां उनकी बीमारी के दिनों में बहुत बड़ा सहारा बनी थी। हालांकि वे खुद कैंसर से जूझ रहीं थी। एक्ट्रेस ने तो अपने आत्मबल से बीमारी को मात दे दी, लेकिन उनकी मां ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया ।
महिमा की मां का निधन
परदेश फिल्म की एक्ट्रेस महिमा चौधरी की मां कैंसर से जूझ रहीं थी । लंबे समय से उनका इलाज चल रहा था। महिमा ने हाल ही में द इंडियन एक्सप्रेस के साथ मां के निधन की खबर को कंफर्म किया है। उन्होंने कहा, "मेरी सबसे प्यारी, सबसे प्यारी मां गुजर गई।"
मां के साथ शेयर की थी तस्वीरें
साल 2021 में महिमा ने अपनी मां के साथ तस्वीरों की एक सीरीज पोस्ट की थी। वहीं इस पर फैंस ने दोनों की कैमेस्ट्री को यूनिक बताया था। लोगों ने दोनों को एक दूसरे की कॉपी भी बताया था । तस्वीरों को शेयर करते हुए, महिमा ने लिखा, “माई मम्मी” इसके साथ उन्होने रेड हार्ट इमोजी के साथ शेयर किया था ।
महिमा ने ब्रेस्ट कैंसर को दी मात
महिमा चौधरी ब्रेस्ट कैंसर से जूझ रही थी । अनुपम खेर ने इस इंफर्मेशन को शेयर किया था । उन्होंने अपनी 525वीं फिल्म, द सिग्नेचर की को- एक्ट्रेस के बारे में लिखा, "@mahimachaudhry1 के साहस और कैंसर की स्टोरी : मैंने अपनी 525वीं फिल्म #TheSignature में अहम भूमिका निभाने के लिए एक महीने पहले US से #MahimaChaudhry को कॉल किया था। इस दौरान उन्हें पता चला कि उन्हें #BreastCancer है। " अनुपम खेर ने आगे बताया वे चाहते हैं कि वे दूसरी औरतों के लिए इंस्पेरेशन बनें, वे बताएं कैसे उन्होंने इस बीमारी से मुकाबला किया है। डैडी एक्टर ने बताया कि "आप मेरे हीरो हैं!" फ्रेंडस ! उसे अपना प्यार, शुभकामनाएं, प्रेयर और आशीर्वाद भेजें। वह सेट पर वापस आ गई है । वह एक बार फिर उड़ान भरने के लिए तैयार है। बता दें कि महिमा चौधरी ब्रेस्ट कैंसर से उबर चुकी हैं। वे अब अपने प्रोजेक्ट को पूरा कर रही हैं।
ये भी पढ़ें-
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।