
एंटरटेनमेंट डेस्क । बाबा जियाउद्दीन सिद्दीकी मुंबई में एक चर्चित हस्ती हैं। वो साल में एक दो मौकों पर जरुर कोई ना कोई बड़ी पार्टी करते हैं, जिसमें सलमान खान, संजय दत्त से लेकर सुनील ग्रोवर और भारती सिंह जैसे कॉमेडियन जुड़ते हैं। बी - टाउन की हाई प्रोफाइल शख्सियत के बारे में लोगों को बेहद उत्सुकता होती है । ऐसे में बाबा सिद्दीकी के बारे में जानने के लिए लोग एक्सीइटेड हैं।
एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री से नहीं हैं बाबा सिद्दीकी
बाबा सिद्दीकी एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री से नहीं हैं । वे एक पॉलिटिकिल शख्सियत हैं, जो कांग्रेस पार्टी से ताल्लुक रखते हैं। बाबा बहुत साल 1977 में कांग्रेस की यूथ विंग से जुड़ गए थे । उन्होंने मुंबई के एमएमके कॉलेज से पढ़ाई की । बाबा सिद्दीकी कांग्रेस से 2 बार कॉर्पोरेटर बन चुके हैं। वे 3 बार कांग्रेस पार्टी की सीट महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव जीते और विधायक बने। उनकी एक आवाज़ पर बी टाउन के बड़े स्टार्स एक जगह जुट जाते हैं ।
राजनेता के तौर पर बनाई अलग पहचान
बाबा सिद्दीकी को हर दल के लोग पसंद करते हैं, वे अपने क्षेत्र के लोगों का बिनी किसी भेदभाव के मदद करते हैं।
वे एक ऐशे विधायक है जो अपने मद में आई रकम की पाई-पाई जनता की भलाई के कामों में लगा देते हैं। इस वजह से लोगों के साथ सेलेब्रिटी भी उन्हें पसंद करते हैं।
बाबा सिद्दीकी की पार्टी में जुटे सितारे
बाबा सिद्दीकी ने बीते दिन इफ्तार पार्टी दी थी, इसमें सलमान खान, संजय दत्त, हिना खान, तमन्ना भाटिया, अरबाज खान, सोहेल खान, अर्पिता खान, सना खान, शहनाज गिल, अंकिता लोखंडे, मोनालिसा, शिल्पा शेट्टी, आयुष शर्मा, जय भानुशाली, रश्मि देसाई, करण सिंह ग्रोवर, कृष्णा अभिषेक और कश्मीरा शाह, मधुरिमा तुली, रकुल प्रीत सिंह, प्रतीक सहजपाल, ईशा गुप्ता जैसी कई बड़ी सेलेब्रिटी शामिल हुए।
बाबा की पार्टी में रितेश देशमुख और जेनेलिया ने हाथों में हाथ डालकर एंट्री की। वहीं इस मौके पर कॉमेडियन भारती सिंह ट्रेडीशनल लुक में पहुंची ।
वहीं बाबा सिद्दीकी की इफ्तार पार्टी में बॉलीवुड एक्ट्रेस नेहा धूपिया ने पति अंगद बेदी के साथ पोज दिए। वहीं इस मौके पर कॉमेडियन सुनील ग्रोवर ने भी शिरकत की ।
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।