जैकलीन फर्नांडीस ने रेड गाउन में गिराई बिजलियां, विकी कौशल भी पहुंचे उसी स्टूडियो

Published : Apr 16, 2023, 06:33 PM IST
Jacqueline Fernandez

सार

बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस महबूब स्टूडियो के बाहर एक मेकअप वैन में स्पॉट की गईं.। इस दौरान वे एक रेड गाउन में बिजली गिरा रही थी। उन्होंने फनी अंदाज़ में पैपराजी को पोज़ दिए ।

एंटरटेनमेंट डेस्क, Jacqueline Fernandez : बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस बेहद स्टाइलिश डीवा हैं । वे अक्सर अपनी स्टनिंग पिक्स सोशल मीडिया पर शेयर करती हैं। उनकी बेमिसाल अदाएं फैंस को क्रेजी कर देती हैं। हाल ही में उन्हें महबूब स्टूडियो के बाहर एक मेकअप वैन में स्पॉट किया गया । इस दौरान वे एक रेड गाउन में बिजली गिरा रही थी। उन्होंने फनी अंदाज़ में पैपराजी को पोज़ दिए । वहीं एक्ट्रेस ने क्यूट स्माइल देते हुए हाथों से इशारा किया ।

जैकलीन फर्नांडिस है सोशल मीडिया क्वीन

बॉलीवुड की हॉट एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस अपने अलहदा स्टाइल से फैंस के बीत बहुत पॉप्युलर हैं। वे अक्सर अपने फोटोशूट की वजह सोशल मीडिया पर छाई रहती हैं। इंस्टाग्राम और दूसरी साइट पर उनकी हर एक पोस्ट पर जमकर लाइक्स और कमेंट्स आते हैं।

विकी कौशल पहुंचे महबूब स्टूडियो

महबूब स्टूडियो में एक साथ कई फिल्मों की शूटिंग चलती रहती है। इसके बाहर अक्सर बॉलीवुड स्टार को स्पॉट किया जाता है। जैकलीन के बाद विकी कौशल भी महबूब स्टूडियो पहुंचे। कटरीना कैफ के पति इस दौरान एकदम कूल लुक में दिखे। फुल स्लीव ग्रे टी शर्ट और मैचिंग पेंट के साथ उन्होंने डार्क शेड की कैप और गॉग्लस पहने हुआ था ।

 

ये भी पढ़ें -

भोजपुरी एक्ट्रेस ने उर्फी जावेद के फैशन स्टाइल पर दिया बड़ा बयान, वेस्टर्न कल्चर पर बताया अपना नज़रिया

PREV

Recommended Stories

बंगाली सिनेमा के दिग्गज एक्टर कल्याण चटर्जी का निधन, 81 साल की उम्र में ली आखिरी सांस
2025 की सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर, 9 हफ्ते से सरपट दौड़ रही, कर डाली बजट से 222 गुना कमाई