VIRAL VIDEO में देखे छोटे कपड़े पहन पति संग दिखी शिल्पा शेट्टी, लोगों ने ऐसे लिए राज कुंद्रा के मजे

Published : Apr 16, 2023, 01:22 PM IST
shilpa shetty spotted with husband raj kundra

सार

बीती शाम शिल्पा शेट्टी पति राज कुंद्रा के साथ डिनर डेट पर स्पॉट हुई। इस दौरान शिल्पा ने बेहद छोटी ड्रेस कैरी कर रखी, जिसकी वजह से वह अनकम्फर्टेबल फील कर रही थी। वहीं, राज को देखते ही लोगों ने मजे लेने शुरू कर दिए।

एंटरटेनमेंट डेस्क. अपनी स्टाइल और बोल्डनेस के लिए फेमस शिल्पा शेट्टी का एक वीडियो वायल हो रहा है। दरअसल, वह बीती रात पति राज कुंद्रा के साथ डिनर डेट पर स्पॉट हुई। इस दौरान शिल्पा ने खुद को एकदम स्टाइलिश लुक दिया था। इस दौरान उन्होंने काले रंग की फ्रील वाली छोटी फ्रॉक पहन रखी थी। उनके बाल खुले थे और उन्होंने न्यू मेकअप कर रखा था। हाई हिल के साथ शिल्पा ने अपने लुक कम्पलीट किया। हालांकि, उनकी ड्रेस छोटी होने की वजह वह थोड़ा अनकम्फर्टेबल फील करती नजर आईं। वहीं, उनके साथ राज कुंद्रा भी मैचिंग कलर के आउटफिट में नजर आए। साथ में उन्होंने मास्क भी पहन रखा था। पति-पत्नी दोनों एक-दूसरे का हाथ थामे नजर आए। दोनों ने ही रूककर कैमरामैन को पोज नहीं दिए। बता दें कि शिल्पा फोटोग्राफर्स को जरूर देती हैं। कपल का वीडियो लोग राज कुंद्रा के मजे ले रहे है।

शिल्पा शेट्टी के वीडियो पर आए कमेंट्स

शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा के वायरल वीडियो पर लोग जमकर कमेंट्स कर रहे हैं। एक ने लिखा- मास्क हटाओ हमें सब पता है। एक अन्य बोला- डिनर भी क्या मास्क लगाकर करोंगे। एक बोला- मुंह छुपाने से काली करतूतें नही छुपेंगी भाई साहब! हम सब जानते हैं। एक ने लिखा- सारा कोरोना इसी में घुसा जा रहा है। एक ने ताना मारते हुए लिखा- जब इंसान मुंह दिखाने के काबिल नहीं रहे। एक बोला- पर्दे में रहने दो पर्दा ना उठाओ, पर्दा जो उठा तो राज खुल जाएगा। एक ने लिखा- इसका केस खत्म करो नहीं तो ये घुट जाएगा मास्क के पीछे। एक बोला- पोर्न डायरेक्टर की बीवी को ऐसे पैसों पर घमंड है। इसी तरह कुछ ने शिल्पा की आउटफिट पर भी कमेंट्स किए।

फिल्मों से दूर शिल्पा शेट्टी

आपको बता दें कि शिल्पा शेट्टी का बॉलीवुड करियर खास नहीं रहा है। उन्होंने अपने दम पर कोई भी हिट फिल्म नहीं दी है। कुछ साल एक्टिंग करने के बाद उन्होंने राज कुंद्रा से शादी की और फिर फिल्मों में काम करना बंद कर दिया। हालांकि, वह लाइमलाइट में हमेशा बनी रही। सालों बाद उन्होंने दोबारा फिल्मों में वापसी की लेकिन उनका कमबैक सुपरफ्लॉप साबित हुई। उनकी फिल्म हंगामा 2 और निकम्मा दोनों ही बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिरी। आपको बता दें कि शिल्पा टीवी के कई डांस रियलिटी शोज जज कर चुकी है। फिलहाल, वह फैमिली लाइफ में बिजी है।

ये भी पढ़ें...

क्या वाकई 2200 Cr कमाने वाली Dangal के पोस्टर में है इतनी बड़ी मिस्टेक, 7 साल बाद हुआ खुलासा

झटका : एक बार फिर बंद हो रहा The Kapil Sharma Show, जानें कौन से महीने टेलीकास्ट होगा लास्ट एपिसोड

करोड़ों की दौलत है साउथ की इन 10 हीरोइनें के पास, जानें TOP 10 में कौन

PREV

Recommended Stories

बंगाली सिनेमा के दिग्गज एक्टर कल्याण चटर्जी का निधन, 81 साल की उम्र में ली आखिरी सांस
2025 की सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर, 9 हफ्ते से सरपट दौड़ रही, कर डाली बजट से 222 गुना कमाई