Femina Miss India World 2023.राजस्थान की 19 साल की नंदिनी गुप्ता ने फेमिना मिस इंडिया 2023 का खिताब जीत लिया है। वहीं, श्रेया पूंजा फर्स्ट रनर अप रहीं और स्ट्रेला थौना ओजम लुवांग सेकंड रनर अप रही है। बता दें कि नंदिनी को सिनी शेट्टी ने क्राउन पहनाया।
एंटरटेनमेंट डेस्क. फेमिना मिस इंडिया वर्ल्ड 2023 (Femina Miss India World 2023) का आयोजन शनिवार को किया गया। बता दें कि इस बार राजस्ठान की 19 साल नंदिनी गुप्ता के सिर फेमिना मिस इंडिया वर्ल्ड का ताज सजा। नंदिनी को पिछले साल की मिस इंडिया रही सिनी शेट्टी ने ताज पहनाया। वहीं, दिल्ली की श्रेया पूंजा फर्स्ट रनर अप रहीं और मणिपुर की स्ट्रेला थौना ओजम लुवांग सेकंड रनर अप बनी। बता दें कि इवेंट का आयोजन मणिपुर में किया गया। इस कॉन्टेस्ट में 30 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों से प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। आपको बता दें कि इस बार का फेमिना मिस इंडिया वर्ल्ड का क्राउन अपने नाम करने वाली नंदिनी राजस्थान के कोटा की रहने वाली हैं और उन्होंने यहां तक पहुंचने में काफी मेहनत की।
59वें फेमिना मिस इंडिया वर्ल्ड 2023
भारत की सबसे प्रतिष्ठित प्रतियोगिता के 59वें एडिशन का आयोजन इंडोर स्टेडियम खुमान लंपक, इम्फाल, मणिपुर में किया गया। सीजन के ग्रैंड फिनाले में कई बॉलीलुड स्टार्स भी शामिल हुए। इस मौके पर अनन्या पांडे, कार्तिक आर्यन लेकर भूमि पेडनेकर तक स्पॉट हुए। पूर्व विजेताओं जैसे सिनी शेट्टी, रुबल शेखावत, शिनाता चौहान, मनासा वाराणसी, मनिका श्योकंद, मान्या सिंह, सुमन राव और शिवानी जाधव द्वारा भी शानदार प्रस्तुति दी गई, जिन्होंने मोहे के बेहद सुंदर और बारीक ढंग से तैयार किए गए लहंगों को पहन रैम्प वॉक दिया।
30 राज्यों के कंटेस्टेंट्स ने लिया हिस्सा
गाला इवेंट में आकर्षक फैशन सीक्वेंस के कई दौर देखने को मिले, जिसमें ट्रेंड्स के लिए नम्रता जोशीपुरा, रॉकी स्टार और रॉबर्ट नाओरेम द्वारा ट्रेडिशनल आउटफिट्स का प्रदर्शन करते हुए 30 राज्यों की कंटेस्टेंस्ट्स को दिखाया गया। बता दें कि फेमिना मिस इंडिया यूनिवर्स 2002 और मेंटर नेहा धूपिया, बॉक्सिंग आइकॉन लैशराम सरिता देवी, जाने-माने कोरियोग्राफर टेरेंस लुईस, फिल्म निर्देशक और लेखक हर्षवर्धन कुलकर्णी और डिजाइनर रॉकी स्टार और नम्रता जोशीपुरा के एक एलीट पैनल द्वारा इवेंट को जज किया गया। विजेताओं ने ज्यूरी पैनल के साथ बातचीत की और बड़े आत्मविश्वास के साथ उनके सवालों का जवाब दिया।
कौन है नंदिनी गुप्ता
कोटा, राजस्थान की रहने वाली नंदिनी गुप्ता लाला लाजपत राय कॉलेज से बिजनेस मैनेजमेंट की पढ़ाई कर रही हैं। उन्हें मॉडलिंग का बेहद शौक है। बताया जा रहा है कि जब नंदिनी 10 साल की थीं, तभी से उन्होंने फेमिना मिस इंडिया के खिताब को अपने नाम करने का सपना देखना शुरू कर दिया था। बता दें कि फेमिना मिस इंडिया वर्ल्ड का खिताब जीतने वाली नंदिनी रियल लाइफ में काफी स्टाइलिश है। वह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है। उनका इंस्टाग्राम ग्लैमरस फोटोज से भरा पड़ा है।
ये भी पढ़ें...
करोड़ों की दौलत है साउथ की इन 10 हीरोइनें के पास, जानें TOP 10 में कौन
जानें कौन है यह TV कपल जिनकी बेटी है इतनी गोलू-मोलू, शादी के 18 साल बाद घर आई खुशियां, PHOTOS
अनुपम खेर ने इसलिए मनाया जिगरी दोस्त सतीश कौशिक का बर्थडे, PHOTOS