तेजस्वी प्रकाश की डेब्यू फिल्म देखने पहुंचे करण कुंद्रा ने की अजीबोगरीब हरकतें, देखें वीडियो

Published : Apr 14, 2023, 05:37 PM ISTUpdated : Apr 14, 2023, 05:39 PM IST
Tejashwi Prakash

सार

 तेजस्वी प्रकाश  की पहली मराठी फिल्म 'स्कूल कॉल आणि लाइफ' रिलीज हुई । इस मूवी को देखने के लिए तेजस्वी प्रकाश अपनी पूरी फैमिली और बॉय फ्रेंड के साथ जुहू के पीवीआर मल्टी प्लेक्स पहुंची ।

एंटरटेनमेंट डेस्क, Karan Kundrra, watch Tejashwi Prakash debut film school call aani life । एक्ट्रेस तेजस्वी प्रकाश अब टीवी की दुनिया से सिल्वर स्क्रीन तक का सफर तय कर चुकी हैं। 13 अप्रैल को उनकी पहली मराठी फिल्म 'स्कूल कॉल आणि लाइफ' रिलीज हुई । इस मूवी को देखने के लिए तेजस्वी प्रकाश अपनी पूरी फैमिली और बॉय फ्रेंड के साथ जुहू के पीवीआर मल्टी प्लेक्स पहुंची । इससे पहले तेजस्वी ने अपने बॉय फ्रेंड करण के साथ खूब पोज दिए। इस दौरान करण फुल टू मस्ती के मूड में दिखे। वे फनी अंदाज़ में अजीबगरीब हरकतें करते दिखे । वहीं उनकी गर्लफ्रेंड तेजस्वी प्रकाश भी मस्ती के मूड में दिखी।

तेजस्वी प्रकाश पूरी फैमिली के साथ पहुंची मूवी देखने

तेजस्वी प्रकाश और करण हमेशा एक बेहतरीन केमेस्ट्री के साथ नज़र आते हैं। दोनों का बिंदास अंदाज़ फैंस का दिल जीत लिया है। दोनों अपने रिलेशनशिप को कभी छिपाते नहीं हैं। फैंस को उम्मीद है कि दोनों जल्द अपने रिलेशन को ऑफीशियल करते हुए सगाई का ऐलान कर सकते हैं। वहीं तेजस्वी की फैमिली भी इस रिश्ते को स्वीकार कर चुकी है। बीते दिन तेजस्वी की फैमिली के साथ करण कुंद्रा एकदम रिलेक्स दिखाई दिए। कई मर्तबा वे तेजस्वी की ड्रेस को संभालने में उनकी मदद करते हुए दिखे।

तेजस्वी प्रकाश ने पहनी बेहद स्टाइलिश ड्रेस 

बता दें कि टीवी एक्ट्रेस ने लाइट पिंक मैक्सी ड्रेस पहनी थी । ये ड्रेस फिटिंग के हिसाब से कंपर्टेबल थी, जो उन्हें बेहद स्टाइलिश लुक दिखा रही थी। एक्ट्रेस की ये ड्रेस बैकलेस, वन-शोल्डर पैटर्न की थी। वहीं इस ड्रेस को संभालने में करण एक्ट्रेस की मदद कर रहे थे। वीडियो में देखें तेजस्वी प्रकाश और करण कुंद्रा का जुदा अंदाज़...

 

 

 

ये भी  पढ़ें - 

अजय देवगन की बेटी को फोटोग्राफर्स ने बुलाया इस नाम से, VIRAL VIDEO में देखें क्या मिला जवाब

200 Cr की JAWAN के सेट से लीक हुआ सीन, कुछ इस अंदाज में साउथ एक्ट्रेस संग नजर आए शाहरुख खान

PREV

Recommended Stories

बंगाली सिनेमा के दिग्गज एक्टर कल्याण चटर्जी का निधन, 81 साल की उम्र में ली आखिरी सांस
2025 की सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर, 9 हफ्ते से सरपट दौड़ रही, कर डाली बजट से 222 गुना कमाई