200 Cr की JAWAN के सेट से लीक हुआ सीन, कुछ इस अंदाज में साउथ एक्ट्रेस संग नजर आए शाहरुख खान

Published : Apr 14, 2023, 01:04 PM IST
shahrukh khan signature pose in leaked video from jawan sets

सार

फिल्म पठान के ब्लॉकबस्टर होने के बाद से ही शाहरुख खान लाइमलाइट में बने हुए हैं। फिलहाल, वह अपनी अपकमिंग फिल्म जवान को लेकर बिजी है। इसी बीच मूवी सेट से उनका एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह अपना सिग्नेचर पोज करते नजर आ रहे हैं।

एंटरटेनमेंट डेस्क. फिल्म पठान (Pathaan) की सक्सेस के बाद शाहरुख खान (Shahrukh Khan) अपनी अपकमिंग फिल्म जवान (Jawan) के साथ फिर से स्क्रीन पर धमाल मचाने की तैयारी कर रहे हैं। इसी बीच फिल्म के सेट से कुछ क्लिप लीक हुई हैं, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। कहा जा रहा है कि यह क्लिप मुंबई के बांद्रा-वर्ली की है, जहां जवान के क्रू मेंबर्स फिल्म के एक गाने की शूटिंग कर रहा है। हालांकि, वीडियो बहुत क्लियर नहीं है, लेकिन फिर भी इसमें शाहरुख, नयनतारा (Nayanthara) के साथ रोमांटिक नजर आ रहे हैं और अपना सिग्नेचर पोज भी दे रहे हैं। फैन्स इस क्लिप पर जमकर कमेंट्स भी कर रहे हैं।

 

 

200 करोड़ है जवान का बजट

आपको बता दें कि शाहरुख खान और नयनतारा की फिल्म जवान को 200 करोड़ के बजट में तैयार किया जा रहा है। इस फिल्म को साउथ डायरेक्टर एटली डायरेक्ट कर रहे हैं। कहा जा रहा है फिल्म में शाहरुख का एकदम डिफरेंट लुक देखने को मिलेगा। इतना ही नहीं मीडिया रिपोर्ट्स में तो इस बात का जिक्र है कि शाहरुख डबल रोल में नजर आएंगे। फिल्म में विजय सेतुपति विलेन का रोल प्ले कर रहे हैं। जवान इसी साल जून में सिनेमघरों में रिलीज हो रही है। पिछले साल हुई फिल्म का घोषणा के साथ ही फैन्स इसकी रिलीज का इंतजार कर रहे हैं।

 

 

लीक हुआ जवान के सेट से क्लिप

जवान के सेट जो क्लिप लीक हुआ है, उसमें शाहरुख खान और नयनतारा एक याट पर डांस करते नजर आ रहे हैं। डांस सीक्वेंस के दौरान दोनों रोमांस करते भी दिख रहे हैं। इस डांस को फराह खान ने कोरियोग्राफ किया है, जिन्हें पहले शाहरुख के साथ बांद्रा-वर्ली सी लिंक पर देखा गया था। दूर से लिया गया यह वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें देख सकते हैं कि शाहरुख सफेद पैंट पहने दिख रहे हैं तो नयनतारा ने लाल साड़ी कैरी कर रखी है।

नयनतारा का बॉलीवुड में डेब्यू

आपको बता दें कि साउथ एक्ट्रेस नयनतारा फिल्म जवान से बॉलीवुड में कदम रख रही है। फिल्म में दीपिका पादुकोण का कैमियो भी देखने को मिलेगा। दीपिका ने फिल्म में अपने सीन की शूटिंग पिछले साल अगस्त में चेन्नई में की थी। फिल्म की शूटिंग पुणे, मुंबई, हैदराबाद, चेन्नई, राजस्थान और औरंगाबाद में की गई है।

 

ये भी पढ़ें...

अनुपम खेर ने इसलिए मनाया जिगरी दोस्त सतीश कौशिक का बर्थडे, PHOTOS

रणबीर कपूर-आलिया भट्ट की 1st वेडिंग एनिवर्सरी, Unseen Marriage Photos

22 साल की पलक तिवारी ने दिखाया SEXY लुक, न्यू फोटोशूट में फ्लॉन्ट किया कर्वी फिगर, PHOTOS

PREV

Recommended Stories

बंगाली सिनेमा के दिग्गज एक्टर कल्याण चटर्जी का निधन, 81 साल की उम्र में ली आखिरी सांस
2025 की सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर, 9 हफ्ते से सरपट दौड़ रही, कर डाली बजट से 222 गुना कमाई