गोविंदा ने इस ट्रिक से छुड़ाया पत्नी सुनीता आहूजा से हाथ, 51 साल की उम्र में की थी दूसरी बार शादी

Published : Apr 16, 2023, 05:39 PM ISTUpdated : Apr 16, 2023, 05:41 PM IST
 Govinda

सार

एयरपोर्ट पर जब सुनीता आहूजा गोविंदा के हाथ थामे पोज दे रहीं थी । इस दौरान गोविंदा ने बालों को खास अंदाज़ में संभालने के लिए अपना हाथ वापस खींचा ।

एंटरटेनमेंट डेस्क, Govinda got rid of his wife Sunita Ahuja by this trick । बॉलीवुड एक्टर गोविंदा (Govinda) बेहतरीन डांसर के साथ कॉमिक टाइमिंग के लिए फेमस हैं । एक लंबे गैप के बाद उन्होंने अपनी दूसरी पारी सलमान खान के साथ फिल्म पार्टनर के साथ शुरु की थी । हाल ही में भांजे कृष्णा अभिषेक के साथ विवाद की वजह से वे सुर्खियों में थे । गोविंदा अब कई प्रोजेक्ट में व्यस्त हैं।

हाल ही में गोविंदा को मुंबई एयरपोर्ट पर पत्नी सुनीता आहूजा के साथ स्पॉट किया गया । व्हाइट शर्ट, भूरे कलर के पेंट और ब्लू ब्लेजर में गोविंदा बेहद हैंडसम लग रहे थे। सुनीता ने व्हाइट पेंट, मैचिंग टी शर्ट के साथ डेनिम जैकिट पहनी हुई थी । गोविंदा ने ब्लैक तो सुनीता ने व्हाइट शूज के साथ लुक कंपलीट किया था। दोनों ने ही गॉगल भी पहना था ।

गोविंदा ने पत्नी को आगे चलने को कहा

एयरपोर्ट पर जब सुनीता आहूजा गोविंदा के हाथ थामे पोज दे रहीं थी । इस दौरान गोविंदा ने बालों को खास अंदाज़ में संभालने के लिए अपना हाथ वापस खींचा । हालांकि सुनीता इस दौरान भी पैप्स को पोज दिए थे। वहीं जब काफी देर हो गई तो गोविंदा ने पत्नी को आगे चलने के लिए कहा ।

51 साल की उम्र में दूसरी बार की शादी

गोविंदा की सुनीता आहूजा के साथ लव स्टोरी एकदम फिल्मी है। गोविंदा ने अपने करियर के शुरुआती दिनों में ही उनसे शादी की थी । वहीं गोविंदा ने 51 साल की उम्र में एक बार फिर सुनीता आहूजा को दुल्हन बनाकर शादी की थी । इसके पीछे उन्होंने गोविंदा ने वजह भी बताई थी। एक्टर ने बताया था कि उनकी मां न्यूमरोलॉजी में भरोसा करती थीं । उनका मानना था कि मैं फिर से शादी करूं, उनका ये भी मानना था कि मैं और सुनीता 25 साल बाद ही कंपलीट वेडिंग कर सकते हैं। इस वजह से दोनों ने साल 2014 में पूरे रीति रिवाज़ से दोबारा विवाह किया था।



ये भी पढ़ें- 

भोजपुरी एक्ट्रेस ने उर्फी जावेद के फैशन स्टाइल पर दिया बड़ा बयान, वेस्टर्न कल्चर पर बताया अपना नज़रिया

 

PREV

Recommended Stories

2025 के 5 सबसे कमाऊ एक्टर: अक्षय खन्ना सब पर भारी, जिनकी फिल्मों के कूट डाले 1000 करोड़!
बंगाली सिनेमा के दिग्गज एक्टर कल्याण चटर्जी का निधन, 81 साल की उम्र में ली आखिरी सांस