गुलशन कुमार की बहू को भारी पड़ गई एक पोस्ट, देखते ही लोगों ने जमकर उतारी लू, PHOTOS

Published : Mar 16, 2023, 08:15 AM ISTUpdated : Mar 16, 2023, 10:31 AM IST
divya khosla kumar injured while shooting for her upcoming project share photos got trolled KPJ

सार

गुलशन कुमार की बहू दिव्या खोलसा कुमार इन दिनों अपने अपकमिंग प्रोजेक्ट की शूटिंग कर रही है। शूटिंग के दौरान वह घायल हो गई और उन्हें चोट भी लगी। उन्होंने अपनी चोट के निशान दिखाते हुए कुछ फोटोज शेयर की, हालांकि, इसकी वजह से उन्हें लताड़ पड़ी।

एंटरटेनमेंट डेस्क. टी सीरीज के मालिक भूषण कुमार की पत्नी और गुलशन कुमार बहू दिव्या खोसला कुमार (Divya Khosla Kumar) अपनी एक हरकत की वजह से ट्रोलर हो रही है। दरअसल, दिव्या इन दिनों अपने अपकमिंग प्रोजेक्ट की शूटिंग कर रही है और इस दौरान वह घायल हो गई। उन्होंने अपनी कुछ फोटोज इंस्टाग्राम पर शेयर की है, जिसमें उनके चेहरे पर चोट के निशान साफ नजर आ रहे है। उन्होंने फोटोज शेयर कर लिखा- मैं अपने अपकमिंग प्रोजेक्ट के लिए एक एक्शन सीक्वेंस की शूटिंग के दौरान बुरी तरह घायल हो गई हूं, लेकिन शो मस्ट गो ऑन, आप सभी की ब्लेसिंग और हीलिंग एनर्जी की जरूरत है। उनके फोटोज शेयर करते ही लोगों ने उन्हें खरीखोटी सुनाना शुरू कर दिया। आपको बता दें कि दिव्या फिल्म यारियां 2 की शूटिंग कर रही हैं।

दिव्या खोसला कुमार को लोगों ने मारे ताने

दिव्या खोलसा कुमार को अपनी चोट के निशान दिखाया मंहगा पड़ गया। एक ने ताना मारते हुए लिखा- इतना तो हमलोग का रोज का इंजरी है। एक अन्य ने लिखा- इससे ज्यादा तो हमें स्कूल में मार पड़ती थी। एक बोला- एक फोटो ही काफी था 5 फोटोज पोस्ट करने की क्या जरूरत थी। एक ने लताड़ लगाते हुए कहा- आप इसे बुरी तरह कहती हैं, भगवान आपके घरवालों को ये दुख की गाड़ी में शक्ति दे। एक ने लिखा- इतना भी कुछ भी नहीं हुआ है। एक बोला- यह भी कोई हादसा है। एक ने मजाक उड़ाते हुए लिखा- एक दो एंगल से और फोटोज निकालो बहुत ज्यादा इंजर्ड हो गई हो, आपको तो बेड रेस्ट की जरूरत है, बहुत ही क्रिटिकल केस है, एक्सपर्ट के संपर्क करो। एक बोला- मैडम ऐसे चोट और ऐसे धक्के बहार मजदूर रोज खाते हैं, ऐसा दिखावा नहीं कीजिए और अपने काम पर ध्यान दीजिए। एक ने फटकार लगाते हुए लिखा- इतने फोटो डाल दिए जैसे गोली लग गई गई हो मुंह पर। एक ने ताना मारते हुए लिखा- प्लीज अमेरिका जाकर अपनी सर्जरी कराएं, बहुत गहरी चोटें हैं।

यारियां 2 की कर रही शूटिंग

सामने आ रही रिपोर्ट्स की मानें तो दिव्या खोलसा कुमार इन दिनों में यूके में यारियां 2 फिल्म की शूटिंग कर रही है। इसी दौरान एक एक्शन सीन करते समय वह गिर गई और उन्हें चोट लग गई। उनकी पोस्ट पर कई सेलेब्स और फैंस उनकी रिकवरी को दुआ भी कर रहे हैं। फोटोग्राफर डब्बू रतनानी ने लिखा-अपना ध्यान रखना। वहीं, सिंगर कनिका कपूर और मीका सिंह ने भी उनके जल्द ठीक होने की कामना है।

 

ये भी पढ़ें...

बेहद हसीन है अंगूरी भाभी पर लट्टू विभूति नारायण की असल बीवी, 58 की उम्र में भी दिखते हैं अक्षय-सलमान से जवान

Bholaa को लेकर आखिर कौन सा माइंड गेम खेल रहे अजय देवगन, BOX OFFICE पर मूवी हिट कराने चली चाल

चेहरे पर सूजन और बिना मेकअप दिखी प्रेग्नेंट दीपिका कक्कड़, पति के साथ घूमती आई नजर, 6 PHOTOS

 

 

PREV

Recommended Stories

2025 में गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च हुए ये 10 टॉपिक, धर्मेंद्र भी लिस्ट में शामिल
2025 के Top 10 डायरेक्टर की लिस्ट आई सामने, शाहरुख़ खान के बेटे आर्यन खान ने बनाई जगह