बयान दर्ज कराने नहीं पहुंची सतीश कौशिक के दोस्त की पत्नी, अब जांच मामले में फंसा एक और नया पेंच

सतीश कौशिक का निधन 9 मार्च को हुआ था। उनके निधन के 2-3 दिन बाद दिल्ली के बिजनेसमैन की पत्नी ने एक ऐसा खुलासा किया जिससे सनसनी मच गई। फिर पुलिस ने उस महिला को बयान दर्ज कराने समन भेजा था, लेकिन वह नहीं पहुंची। अब पुलिल दोबारा नोटिस इश्यू करेगी।

एंटरटेनमेंट डेस्क. एक्टर-डायरेक्टर सतीश कौशिक के निधन के बाद कुछ ऐसे खुलासे सामने आए जिससे पुलिस एक्शन में आ गई है। दरअसल, दिल्ली के बिजनेसमैन विकास मालू की पत्नी ने अपने ही पति पर सतीश को मारने के आरोप लगाए थे। बता दें कि यह महिला मालू की दूसरी पत्नी है। दिल्ली पुलिस ने बताया कि इसी मामले में पूछताछ करने सोमवार को विकास मालू की दूसरी पत्नी को नोटिस जारी किया गया था। पुलिस की मानें तो सोमवार सुबह 11 बजे उसे पूछताछ के लिए बुलाया गया था, लेकिन वह नहीं आई। अब उन्हें नया नोटिस जारी किया जाएगा। हालांकि, इसमें एक नया पेंच फंस गया है। महिला ने जांच में सहयोग करने से मना कर दिया है, उसका कहना है कि वह तब तक जांच में सहयोग नहीं करेंगी जब तक जांच अधिकारी, जिस पर उन्होंने मामले में संदिग्ध भूमिका होने का आरोप लगाया था, को बदल नहीं दिया जाता है। पुलिस ने बताया कि कौशिक की मौत वाली रात मालू के फार्महाउस पर मौजूद कर्मचारियों और करीब 25 से 30 मेहमानों के बयान दर्ज किए जा चुके हैं और अब तक कुछ भी संदिग्ध सामने नहीं आया है।

क्या था सतीश कौशिक की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में

Latest Videos

खबरों की मानें तो पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में कहा गया है कि सतीश कौशिक की मौत कार्डियक अरेस्ट से हुई है। फिलहाल एफएसएल (फॉरेंसिक साइंस लेबोरेटरी) और अन्य रिपोर्ट का भी इंतजार किया जा रहा हैं, जो इस मामले पर और प्रकाश डालेगी। एक अधिकारी ने कहा मृतक सतीश कौशिक के परिवारवालों ने किसी साजिश पर संदेह नहीं जताया है। उन्होंने कहा कि ब्लड और कुछ अन्य नमूने रोहिणी फोरेंसिक लेबोरेटरी दिल्ली में जांच के लिए भेजे गए हैं। एफएसएल अधिकारियों ने कहा कि नमूने मिल गए हैं और जल्द ही रिपोर्ट आ जाएगी। एफएसएल के एक अधिकारी ने कहा- खून की जांच से पता चलेगा कि उनके खून में कोई नशीला पदार्थ था या नहीं, जबकि किसी पदार्थ की मौजूदगी की जांच के लिए पेट की जांच भी की जाएगी। रिपोर्ट जल्द ही दिल्ली पुलिस को सौंप दी जाएगी।

कौशिक के दोस्त की पत्नी ने जांच अधिकारी को बदलने मांग की

सामने आ रही रिपोर्ट्स की मानें तो सतीश कौशिक के दोस्त विकास मालू की पत्नी ने कहा कि है कि वह जांच में सहयोग नहीं करेंगी जब तक उस अधिकारी, जिस पर उन्होंने मामले में संदिग्ध भूमिका होने का आरोप लगाया था, को बदल नहीं दिया जाता है। वहीं, महिला को दिल्ली पुलिस ने नोटिस जारी कर कहा था कि आपके द्वारा जो शिकायत दर्ज कराई गई थी कि उसके तथ्य और परिस्थितियों का पता लगाने और जांच करने के लिए उचित आधार हैं। इसलिए आपसे अनुरोध है कि आप 13 मार्च को सुबह 11 बजे अडंरसाइन्ड के समक्ष अपने घर पर या अपने सुविधाजनक किसी अन्य स्थान पर जांच में शामिल हों। वहीं, महिला के वकील राजेंद्र छाबड़ा ने बताया कि विकास मालू की पत्नी जांच अधिकारी की संदिग्ध भूमिका से संबंधित जांच में सहयोग नहीं करेंगी। वकील ने कहा- जिस इंस्पेक्टर की निगरानी में पूरी जांच हो रही है, उसकी भूमिका पहले से ही सवालों के घेरे में है। मेरे मुवक्किल (विकास मालू की पत्नी) इंस्पेक्टर बदलने तक जांच में शामिल नहीं होंगी। वकील ने कहा कि उन्होंने इस संबंध में दिल्ली पुलिस आयुक्त को एक ईमेल भी भेजा है और उन्हें इंस्पेक्टर की संदिग्ध भूमिका के बारे में भी बताया है।

महिला ने पति पर लगाया था रेप का आरोप

वकील ने बताया- महिला ने अपने पति विकास मालू पर रेप का आरोप लगाया था और वही इंस्पेक्टर मामले की जांच कर रहा था। सबूतों से कथित तौर पर छेड़छाड़ करने के आरोप में उन्हें जांच से हटा दिया गया था। अब मेरे मुवक्किल की शिकायत के बाद उसी इंस्पेक्टर को जांच सौंपी गई है, जो हैरान करने वाली है।

 

ये भी पढ़ें..

जब इस भारतीय महिला को मिला था पहला ऑस्कर तो खूब मचा था गदर, इसलिए आई थी निशाने पर

मौत से पहले आखिर क्या कहा था सतीश कौशिक ने, निधन के 3 दिन बाद कुछ इस तरह हुआ खुलासा

तो क्या 1040 करोड़ कमाने वाली PATHAAN का रिकॉर्ड तोड़ेगी SRK की जवान, इस वजह से मच रही खलबली

 

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
43 साल बाद कुवैत पहुंचे भारतीय पीएम, जमकर लगे मोदी-मोदी के नारे
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा
बांग्लादेश ने भारत पर लगाया सबसे गंभीर आरोप, मोहम्मद यूनुस सरकार ने पार की सभी हदें । Bangladesh
सचिन तेंदुलकर ने बॉलिंग करती लड़की का वीडियो शेयर किया, बताया भविष्य का जहीर खान #shorts