- Home
- Entertianment
- Bollywood
- मौत से पहले आखिर क्या कहा था सतीश कौशिक ने, निधन के 3 दिन बाद कुछ इस तरह हुआ खुलासा
मौत से पहले आखिर क्या कहा था सतीश कौशिक ने, निधन के 3 दिन बाद कुछ इस तरह हुआ खुलासा
- FB
- TW
- Linkdin
बॉलीवुड के जानेमाने डायरेक्टर और एक्टर सतीश कौशिक का गुरुवार को निधन हो गया था। बता दें कि वह दिल्ली में दोस्त के साथ होली मनाने गए थे और उसी दौरान उन्हें बैचेनी हुई। उन्होंने आनन-फानन में अस्पताल में भर्ती किया गया। डॉक्टरों ने उनका इलाज भी किया लेकिन वह उन्हें नहीं बचा पाए। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे सतीश के आखिरी शब्द जिसने भी सुने वह अपने आंसू नहीं रोक पाया।
रिपोर्ट्स की मानें तो सतीश के आखिरी वक्त में उनका मैनेजर संतोष राय उनके साथ थे। अब संतोष ने सतीश के कुछ आखिरी पलों के बारे में खुलासा किया है। संतोष ने बताया अस्पताल जाते वक्त उन्होंने मेरे कंधे पर सिर पर कहा- मैं मरना नहीं चाहता, मुझे बचा लो।
संतोष राय ने टाइम्स ऑफ इंडिया से बात करते है सतीश कौशिक के साथ आखिर वक्त में क्या-क्या हुआ पूरी कहानी डिटेल में बताई। उन्होंने बताया कि बुधवार की रात के खाने के बाद वह एकदम ठीक थे। रात करीब 8.30 बजे उन्होंने डिनर किया था।
उन्होंने बताया- हमें 9 मार्च को सुबह 8.50 बजे मुंबई की फ्लाइट पकड़नी थी तो उन्होंने मुझे कहा- संतोष, जल्दी सो जाओ, हमें सुबह निकलना है। फिर मैं साइड वाले रूम में जाकर सो गया।
संतोष राय ने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा- उन्होंने मुझे करीब 11 बजे फोन कर बुलाया क्योंकि उन्हें अपनी फिल्म कगज 2 को देखनी थी और एडिट करना था। फिर उन्होंने 11.30 बजे फिल्म देखना शुरू की।
राय ने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा- करीब 12 बजे उन्होंने जोर-जोर से मेरा नाम लेकर चिल्लाना शुरू किया। मैं दौड़कर आया और मुझसे कहा- मुझे सांस लेने में परेशानी हो रही है, प्लीज डॉक्टर के पास चलो। हम तुरंत कार मैं बैठकर अस्पताल के लिए निकले।
संतोष ने बताया कि जैसे ही वह अस्पताल के लिए निकले तो उनके सीने में दर्द और बढ़ गया था। उन्होंने मेरे कंधे पर सिर रखा और कहा- संतोष, मैं मरना नहीं चाहता, मुझे बचा लो। मुझे वंशिका के लिए जीना है। मुझे लगता है मैं नहीं बचूंगा, शशि और वंशिका का ख्याल रखना।
उन्होंने बताया- हम कुछ दिन ही देर में फोर्टिस अस्पताल पहुंच लेकिन तब तक वह बेहोश हो गए थे। डॉक्टरों ने इलाज भी किया लेकिन वह उन्हें बचा नहीं पाए। गुरुवार 9 मार्च को उन्होंने दुनिया को अलविदा कह दिया।
ये भी पढ़ें..
6 Facts: ऑस्कर नहीं तो क्या है इस अवॉर्ड का असली नाम, क्यों जीतने वालों का नहीं होता ट्रॉफी पर हक
तो क्या 1040 करोड़ कमाने वाली PATHAAN का रिकॉर्ड तोड़ेगी SRK की जवान, इस वजह से मच रही खलबली
BOX OFFICE पर बॉलीवुड के 1000 Cr दांव पर, क्या FLOP अक्षय-सलमान-कार्तिक की फिल्में बचा पाएंगी लाज