Divya Seth Shah की बेटी मिहिका का हार्ट अटैक से निधन, शोक में डूबा परिवार

Published : Aug 06, 2024, 05:35 PM IST
Divya Seth

सार

एक्ट्रेस दिव्या सेठ शाह की बेटी मिहिका शाह का 5 अगस्त को दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। मिहिका लंबे समय से बीमार चल रही थीं। दिव्या ने सोशल मीडिया पर बेटी के निधन की जानकारी दी।

एंटरटेनमेंट डेस्क. एक्ट्रेस दिव्या सेठ शाह पर दुखों का पहाड़ टूट गया है। दरअसल उनकी बेटी मिहिका शाह का 5 अगस्त को निधन हो गया है। खबरों के मुताबिक मिहिका लंबे समय से बीमार थीं और फिर दिल का दौरा पड़ने की वजह से उनकी मौत हो गई है। मिहिका के निधन की खबर दिव्या सेठ शाह ने खुद सोशल मीडिया के जरिए शेयर की है। ऐसे में दिव्या के फैंस उन्हें मजबूत रहने के लिए कह रहे हैं।

मिहिका शाह के घर वालों का हुआ बुरा हाल

दिव्या सेठ शाह ने अपने पोस्ट में लिखा, 'बड़े ही दुख के साथ बताना पड़ रहा है कि हमारी प्यारी मिहिका अब हमारे बीच नहीं रहीं। 5 अगस्त 2024 को उन्होंने इस दुनिया से अलविदा कहा।' इसके साथ ही दिव्या ने लिखा कि मिहिका की प्रेयर मीट 8 अगस्त को 4 से 6 बजे तक है।' मिहिका के यूं चले जाने से उनके घर में मातम छाया हुआ है। इससे उनकी नानी और एक्ट्रेस सुष्मा सेठ का भी बुरा हाल है।

आपको बता दें दिव्या ने पिछले हफ्ते ही दिल छू लेने वाला पोस्ट शेयर किया था। इस फोटो में महिका अपनी मां दिव्या और नानी सुषमा के साथ नजर आ रही हैं। इसे शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा, 'डीएनए ही एकमात्र वास्तविकता है। बाकी सब बहुत मेहनत का काम है। मदरशिप को धन्यवाद।'

कौन थीं मिहिका शाह

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मिहिका अभी पढ़ाई कर रही थीं और मीडिया की चकाचौंध से दूर अपना जीवन जीना पसंद करती थी। वह पॉपुलर एक्ट्रेस सुषमा सेठ की पोती थीं, जो अपनी जबरदस्त एक्टिंग के लिए जानी जाती हैं। वो 'कभी खुशी कभी गम...', 'चल मेरे भाई', 'कल हो ना हो', 'नगीना' और 'स्टूडेंट ऑफ द इयर' अपनी एक्टिंग के लिए जानी जाती हैं। वहीं उनकी बेटी दिव्या सेठ को 'जब वी मेट', 'दिल धड़कने दो', 'आर्टिकल 370' जैसी फिल्मों में अभिनय के लिए जाना जाता है।

और पढ़ें..

खुद को छुपाती नजर आईं करीना कपूर, उधर तैमूर ने किसको तिरछी निगाहों से देखा

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories

Niyasa ने एक्टर पिता की दूसरी शादी को बताया फ्रॉड? Ritika Giri के खिलाफ दर्ज कराई रिपोर्ट
Border 2-Dhurandhar नहीं, इन 5 फिल्मों ने एडवांस बुकिंग से की रिकॉर्ड तोड़ कमाई