Canada के साथ बढ़ते तनाव का असर, Gurdas Maan अब नहीं जाएंगे कनाडा, जस्टिन ट्रूडो को झटके पर झटका

गुरुदास मान की टीम ने ऑफीशियल बयान में कहा है, "हमें आपको यह बताते हुए दुख हो रहा है कि इस महीने होने वाला गुरदास मान का 'अखियां उडीकड़ियां' ( Akhiyaan Udeekdiyan ) कनाडा दौरा सस्पेंड कर दिया गया है ।

Rupesh Sahu | Published : Oct 8, 2023 1:12 PM IST

एंटरटेनमेंट डेस्क , India-Canada tension । भारत और कनाडा ( India-Canada) के बीच जारी विवाद के बीच गुरदास मान ( Gurdas Maan ) का कनाडा दौरा स्थगित कर दिया गया है । मान की टीम ने सोशल मीडिया पर उनके कॉन्सर्ट के बारे में अपडेट शेयर किया है । मान की टीम ने कहा है कि उनकी ओर से जल्द ही रिफंड भी शुरू किया जाएगा।

गुरुदास मान का Akhiyaan Udeekdiyan कार्यक्रम सस्पेंड

Latest Videos

ऑफीशियल बयान में कहा गया है, "हमें आपको यह बताते हुए दुख हो रहा है कि इस महीने होने वाला गुरदास मान का 'अखियां उडीकड़ियां' ( Akhiyaan Udeekdiyan ) कनाडा दौरा सस्पेंड कर दिया गया है । हम जानते हैं कि यह खबर उनके कई फैंस के लिए बेहद निराशाजनक है। वास्तव में हम इस बारे में हम पूरी ऑनेस्टी से यह बात रख रहे हैं। आपको हुई असुविधा के लिए हम क्षमाप्रार्थी हैं । दोनों देशों के बीच मौजूदा राजनयिक अशांति की वजह से ये हालात पैदा हुए हैं। इसके बाद हमने तय किया है कि इस इवेंट को फिलहाल रद्द कर दिया जाए ।

भारत ने कनाडा को दी दो टूक चेतावनी

भारत ने गुरुवार को कहा कि कनाडा को अपने देश से संचालित किए जाने वाली गतिविधियों पर अंकुश लगाया जाना चाहिए । भारत की तरफ से आरोप लगाया गया है कि कनाडा के कुछ राजनयिक नई दिल्ली के इंटरनल मामलों में दखलदांजी कर रहे हैं। जून में एक सिख अलगाववादी नेता की हत्या कर दी गई थी । कनाडा ने इसमें भारत की संलिप्तता की बात कही थी । इसके बाद दोनों देशों के बीच संबंधों में तनातनी जारी है। हाल ही में विदेश मंत्रालय के स्पोक पर्सन अरिंदम बागची ने कहा कि आपसी राजनयिक मौजूदगी के तौर-तरीकों पर चर्चा चल रही है । बागची ने स्पष्ट संकेत दिया कि भारत इस मुद्दे पर अपनी स्थिति को रिव्यू नहीं करेगा।

कनाडा से बिगड़े रिश्ते

इस सप्ताह की शुरुआत में, जून में खालिस्तानी अलगाववादी नेता हरदीप सिंह निज्जर की हत्या में भारतीय एजेंटों को शामिल बताया गया था । खुद कनाडाई प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने ये गंभीर आरोप लगाए थे। विवाद बढ़ने के बाद भारत ने कनाडा से अपने मिशनों से कई डिप्लोमेट को वापस बुलाने के लिए कहा था । भारत ने कनाडा के आरोपों को दृढ़ता से खारिज कर दिया है।

Share this article
click me!

Latest Videos

LIVE: प्रियंका गांधी ने तिरुवंबदी के कोडेनचेरी में सुखनेर सभा को संबोधित किया
Yogi Adityanath: 'सड़कों पर झाड़ू लगाकर रास्ता साफ करेंगे पत्थरबाज' #Shorts
इस एक वजह से बदली गई यूपी-पंजाब और केरल उपचुनाव की तारीख, जानिए क्या है नई डेट
LIVE: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने झारखंड के हज़ारीबाग़ में जनता को संबोधित किया
'वो आपकी बेटी छीन रहे हैं' ऐसा क्या बोले मोदी जो भाषण पर छिड़ा बवाल । PM Modi Speech