अब असली मुसीबत में फंसी Poonam Pandey, मौत का प्रोपेगेंडा करना पड़ा महंगा

Published : Feb 04, 2024, 10:10 PM ISTUpdated : Feb 04, 2024, 10:34 PM IST
Poonam Pandey

सार

FIR against Poonam Pandey and manager : पूनम पांडे द्वारा अपनी मौत की खबर को पब्लिसिटी स्टंट बताने के एक दिन बाद, फर्जी खबर फैलाने के आरोप में एक्ट्रेस और उनके मैनेजर के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है।

 एंटरटेनमेंट डेस्क, FIR against Poonam Pandey and manager for spreading fake news in death propaganda । पूनम पांडे के खिलाफ मौत का प्रोपेगेंडा रचने के खिलाफ FIR दर्ज की गई है । एक्ट्रेस की मैनेजर ने उनकी मौत का ऐलान किया था। हालांकि 24 घंटे के अंदर ही पूनम ने सभी के सामने आकर खुद को जिंदा बताया था। पूनम पांडे ने ऐलान किया था उनकी फर्जी मौत की खबर सर्वाइकल कैंसर के खिलाफ अवेयर करने के लिए एक प्रमोशनल स्टंट था।

अपनी मौत की झूठी खबर फैलाने की वजह से पूनम पांडे बड़ी मुसीबत में फंस गईं। अमर उजाला की रिपोर्ट के मुताबिक, वकील अली काशिफ ने पूनम पांडे के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है। एक्ट्रेस की मौत की फर्जी खबर फैलाने के आरोप में उनकी मैनेजर निकिता शर्मा के खिलाफ भी शिकायत की गई है।

सोशल मीडिया पर शेयर की गई पूनम पांडे की मौत की खबर

गुरुवार को इंस्टाग्राम पर पूनम के बारे में एक ऑफीशियल स्टेटमेंट शेयर किया गया, जिसमें लिखा था, "यह सुबह हमारे लिए मुश्किल है। आपको यह बताते हुए बेहद तकलीफ हो रही है कि हमने अपनी प्यारी पूनम को सर्वाइकल कैंसर की वजह से खो दिया है। दुख की इस घड़ी में, हम प्रायवेसी की रिक्वेस्ट कर रहे हैं। पूनम के मैनेजर ने दावा किया था कि एक्ट्रेस की मौत सर्वाइकल कैंसर की वजह से हुई है।

पूनम पांडे ने अपनी मौत को बताया कैंसर के खिलाफ अवेयरनेस

3 फरवरी को पूनम पांडे ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया था, उन्होंने कंफर्म किया था कि वह जिंदा हैं। उन्होंने सर्वाइकल कैंसर के बारे में जागरूकता फैलाने के लिए अपनी मौत का ड्राम रचा था। एक वीडियो शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने लिखा, ''मैं आप सभी के साथ कुछ खास बात शेयर करना चाहती हूं । सर्वाइकल कैंसर ने मुझ पर अटैक नहीं किया, लेकिन दुखद बात यह है कि इसने उन हजारों महिलाओं की जान ले ली है जो इस बीमारी से निपटने के बारे में सही जानकारी नहीं रखती थी।

 

 

ये भी पढ़ें-

क्या पैसों के लिए पूनम पांडे ने फैलाई मौत की झूठी खबर? राखी सावंत से बातचीत का ऑडियो वायरल

PREV

Recommended Stories

अर्जुन रामपाल की GF है खूबसूरत, 8 PHOTO देख जानें उनके बारे में सबकुछ
2025 IMDb Highest Rated Films: टॉप 10 में साउथ का दबदबा, बॉलीवुड की सिर्फ 1 मूवी