66th Grammy Awards 2024: PM मोदी भी नॉमिनेट, जानें कब और कहां होगा अवॉर्ड शो

66th Grammy Awards 2024. दुनिया के सबसे बड़े अवॉर्ड्स ग्रैमी अवॉर्ड्स का आयोजन वैसे तो रविवार 4 फरवरी को किया जाएगा, लेकिन भारत में इसे 5 फरवरी को देखा जाएगा। यह अवॉर्ड म्यूजिक के लिए दिया जाता है।

एंटरटेनमेंट डेस्क. संगीत के लिए दिए जाने वाले दुनिया के सबसे बड़े अवॉर्ड 66वें ग्रैमी अवॉर्ड्स 2024 (66th Grammy Awards 2024) का आयोजन रविवार को रात 8.30 बजे से लॉस एंजिल्स में क्रिप्टो.कॉम एरिना में आयोजित किए जाएंगे। हालांकि, भारत में इसे सोमवार सुबह 7 बजे से देखा जा सकेगा। इस अवॉर्ड शो की सबसे बड़ी खासियत ये है कि भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी नॉमिनेट किया गया है। इस अवॉर्ड शो में इंडस्ट्री के कुछ बड़े नामों के शामिल होने की भी संभावना है। कहा जा रहा है कि बिली इलिश, बिली जोएल, बर्ना बॉय, दुआ लीपा, जोनी मिशेल, ल्यूक कॉम्ब्स, ओलिविया रोड्रिगो, एसजेडए, ट्रैविस स्कॉट और यू2 जैसे आइकन इवेंट में परफॉर्म करेंगे। वहीं, हाल ही में पता चला था कि जानीमानी सिंगर टेलर स्विफ्ट समारोह में प्रदर्शन नहीं करेंगी क्योंकि उन्हें अपने एराज टूर के लिए जापान जाना है।

कहां स्ट्रीम होगा 66th Grammy Awards

Latest Videos

सामने आ रही जानकारी की मानें तो 66वें ग्रैमी अवॉर्ड्स का सीबीएस टेलीविजन नेटवर्क पर लाइव प्रसारित किया जाएगा और यूएस में Paramount+ पर स्ट्रीम होगा। भारत में समारोह को Grammy.com और रिकॉर्डिंग अकादमी के यूट्यूब चैनल पर देख सकते हैं। इस साल रिकॉर्डिंग अकादमी का उद्देश्य फैन्स को लाइव.ग्रैमी.कॉम के जरिए से एक व्यापक ऑनलाइन अनुभव करना है, जो संगीत की सबसे ग्रैंड नाइट में पर्दे के पीछे तक की बातों को जान पाएंगे।

ग्रैमी अवॉर्ड्स नॉमिनेशन

इस साल अवॉर्ड के लिए भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी नॉमिनेट किया गया है। रिपोर्ट्स की मानें तो उन्हें एबंडेंस इन मिलेट्स गाने के लिरिक्स लिखने के लिए नॉमिनेट किया गया है। इस गाना का म्यूजिक फाल्गुनी शाह और गौरव शाह ने दिया है। वहीं, ग्रैमी अवॉर्ड के लिए बॉयजेनियस का नॉट स्ट्रॉन्ग इनफ, टेलर स्विफ्ट का एंटी-हीरो, माइली साइरस का फ्लावर्स, बिली इलिश का व्हाट वाज आई मेड फॉर? विक्टोरिया मोनेट का ऑन माई मामा, ओलिविया रोड्रिगो का वैम्पायर, एसजेडए का किल बिल और जॉन बैटिस्ट का वरशिप इस बार सर्वश्रेष्ठ रिकॉर्ड के लिए ग्रैमी पुरस्कार की दौड़ में शामिल है। वहीं, बॉयजीनियस का द रिकॉर्ड,माइली साइरस का एंडलेस समर वेकेशन, जेनेल मोने का द एज ऑफ प्लेजर, ओलिविया रोड्रिगो का गट्स, टेलर स्विफ्ट का मिडनाइट्स, एसजेडए का एसओएस और जॉन बैटिस्ट का वर्ल्ड म्यूजिक रेडियो एल्बम ऑफ द ईयर के लिए नामांकित हैं।

ये भी पढ़ें...

इश्कबाजी ने किया इस हीरोइन को बर्बाद, ऐसा गिरा स्टारडम अभी तक नहीं उठा

10 साल से बॉक्स ऑफिस पर कब्जा कर बैठा है ये एक्टर, कमा डाले 3000 CR

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

PM Modi Guyana Visit: 'नेताओं का चैंपियन'... मोदी को मिला गुयाना और डोमिनिका का सर्वोच्च सम्मान
UP By Election: Meerapur ककरौली SHO ने Muslim महिलाओं पर तान दी पिस्टल। Viral Video। Akhilesh Yadav
'कुंभकरण बड़ा टेक्नोक्रेट था' वायरल हुआ राज्यपाल आनंदीबेन पटेल का भाषण #Shorts
Congress LIVE: राहुल गांधी द्वारा कांग्रेस पार्टी की ब्रीफिंग
दिल्ली चुनाव से पहले केजरीवाल को कोर्ट से लगा झटका, कर दिया इनकार । Arvind Kejriwal । Delhi HC