
एंटरटेनमेंट डेस्क, Stage collapsed during Singer B Praak Jagran program : फेमस सिंगर बी प्राक के लाइव परफॉरमेंस के दौरान स्टेज गिरने से एक महिला की मौत हो गई है। शनिवार- रविवार की दरम्यानी रात महंत परिसर, कालकाजी मंदिर में माता जागरण में ये हादसा हुआ है।
लोहे का फ्रेम गिरने से चपेट में आए ऑडियंस
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में जिस जगह हादसा हुआ, वहां लोहे के फ्रेम और लकड़ी की सैंटिंग से मंच बनाया गया था। लाइव परफॉरमेंस के दौरान यहां भारी संख्या में ऑडियंस यहां मौजूद थी । अचानक से ये मंच भराभरकर गिर गया । लोहे का फ्रेम गिरने से कई लोग इसकी चपेट में आ गए। वहीं मंच के पास मौजूद लोगों में भगदड़ मच गई।
सिंगर बी प्राक ने हादसे पर जताया दुख
सिंगर बी प्राक ने हादसे पर दुख जताते हुए कहा, बहुत दुख हुआ है। मैं बहुत हूं मायूस भी हूं। मन बहुत भारी है। मैंने अपनी लाइफ में पहली बार ऐसी दुर्घटना देखी है। ये घटना मां कालकाजी जी के मंदिर में हुआ है, मैं उस समय गा रहा था। जब ये हादसा हुआ।
बी प्राक ने घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना
बी प्राक ने दिल्ली के कालकाजी मंदिर हादसे पर कहा, बहुत दुख हुआ और ये सब देखकर बहुत मायूस हूं, मन बहुत दुखी है मेरा, ऐसा हादसा अपनी लाइफ में पहली बार देखा है। मैं सामने गा रहा था, अचानक से मंच गिर गया । मां कालकाजी जी के मंदिर जो हादसा है, जो भी हुआ, बहुत दुख की बात है। जिन्हें भी चोटें आई है, मैं ये उम्मीद करता हूं कि वो बहुत रिकवरी करेंगे। मैं आगे कहना चाहूंगा कि मंच का मैनेजमेंट जरूरी था। कई लोगों को कई बार समझाया गया था, आप पीछे हो जाए। आप सबका माता के लिए अपार स्नेह हैा। मेरे लिए बहुत प्यार, मोहब्बत है, हमें अब आगे से बच्चों का, बुजर्गां को सभी लोगों का बहुत ख्याल रखना होगा। जान बहुत कीमती होती है। इसदुनिया में कहीं भी कुछ नहीं हो सकता है।
ये भी पढ़ें-
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।