3 साल से कैंसर से जूझ रही बंगाली एक्ट्रेस श्रीला मजूमदार का निधन, 65 की उम्र में ली अंतिम सांस

Bengali Actress Sreela Majumdar Dies. बंगाली फिल्मों की जानीमानी एक्ट्रेस श्रीला मजूमदार का निधन हो गया है। वह 65 साल की थी। श्रीला 3 साल से कैंसर से जूझ रही थी। शनिवार को उनका निधन कोलकाता में उनके घर पर ही हुआ।

Rakhee Jhawar | Published : Jan 28, 2024 2:51 AM IST / Updated: Jan 28 2024, 08:34 AM IST

एंटरटेनमेंट डेस्क. मनोरंज जगत से एक बार फिर बुरी खबर सुनने को मिल रही है। सामने आ रही रिपोर्ट्स की मानें तो बंगाली फिल्मों की जानीमानी एक्ट्रेस श्रीला मजूमदार (Sreela Majumdar) का निधन हो गया है। वह 65 साल की थी। बता दें कि श्रीला पिछले 3 साल से कैंसर से जूझ रहीं थीं। खबरों की मानें तो 27 जनवरी को श्रीला का निधन कोलकाता में उनके घर पर हुआ। उनके निधन से पूरी बंगाली फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर है। बता दें कि उन्होंने अपने दमदार और शानदार एक्टिंग से बंगाली फिल्म इंडस्ट्री में अपनी खास जगह बनाई थी। उन्होंने अपने करियर में करीब 43 फिल्मों में काम किया। वह अपने पीछे पति और बेटे को छोड़ गई हैं।

कई डायरेक्टर्स की फेवरेट थी श्रीला

आपको बता दें कि श्रीला कई नामी डायरेक्टर्स की फेवरेट हीरोइन थी। उन्होंने मृणाल सेन, प्रकाश झा, श्याम बेनेगल सहित डायरेक्टर्स के साथ काम किया। श्रीला बंगाली फिल्म इंडस्ट्री में लंबे समय से काम कर रही थी। उन्होंने 1980 में डायरेक्टर मृणाल सेन की फिल्म परशुराम से अपना फिल्मी करियर की शुरुआत की थी। बता दें कि श्रीला ने ऐश्वर्या राय के लिए 2003 में आई फिल्म चोखेर बाली के लिए वॉयस डबिंग की थी। श्रीला ने बंगाली के साथ हिंदी फिल्मों में भी काम किया है। उन्होंने खरजी, अभिसिंधि, द पार्सल चोख, नागमोती, असोल नकोल और अमर पृथ्वी जैसी काम किया। बताया जाता है कि श्रीला ने शबाना आजमी, स्मिता पाटिल, नसीरुद्दीन शाह जैसे स्टार्स के साथ भी स्क्रीन शेयर की।

श्रीला मजूमदार का चल रहा था इलाज

सामने आ रही रिपोर्ट्स की मानें तो श्रीला मजूमदार के कैंसर का इलाज लंबे समय से चल रहा था। हाल ही में उन्हें टाटा मेडिकल कैंसर सेंटर अस्पताल में एडमिट किया गया था। इलाज के बाद उन्हें घर लाया गया था। उनके पति एसएनएम आब्दी का कहना है कि पत्नी श्रीला की तबीयत पिछले साल नवंबर में खराब हुई थी, इस दौरान वह घर पर ही थीं। उनके बेटे सोहेल आब्दी पढ़ाई के लिए लंदन में थे, लेकिन मां की बिगड़ती तबीयत के कारण वह लौट आए थे। उनके निधन पर शोक व्यक्त करते हुए पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि श्रीला एक सशक्त अभिनेत्री थीं जिन्होंने कई महत्वपूर्ण भारतीय फिल्मों में उत्कृष्ट भूमिकाए निभाईं। यह बंगाल फिल्म उद्योग के लिए एक बड़ी क्षति है और हम उनकी शानदार उपस्थिति को याद करेंगे। उनके परिवार के प्रति मेरी संवेदनाएं। उनके निधन पर शोक जताते हुए रितुपर्णा सेनगुप्ता ने कहा- उन्होंने मृणाल सेन और अन्य फिल्म निर्माताओं के निर्देशन में कई यादगार प्रस्तुतियां दीं। इंडस्ट्री द्वारा उनका और अधिक उपयोग किया जा सकता था।

ये भी पढ़ें...

ANIMAL से भी खूंखार दिखेंगे इस मूवी में बॉबी देओल, बनी है 36 भाषा में

29 साल 3 HIT फिर हीरो से विलेन बना एक्टर और 1 ही फिल्म से पलटी किस्मत

Share this article
click me!