Hindi

ANIMAL से भी खूंखार होंगे इस मूवी में बॉबी देओल, बनी है 36 भाषा में

Hindi

55 साल के हुए बॉबी देओल

बॉबी देओल 55 साल के हो गए हैं। उनका जन्म 1969 को मुंबई में हुआ था। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट की थी।

Image credits: instagram
Hindi

फ्लॉप रहा बॉबी देओल का करियर

बॉबी देओल का करियर बॉक्स ऑफिस पर सुपरफ्लॉप रहा है। उन्होंने हिट से ज्यादा फ्लॉप फिल्मों में काम किया।

Image credits: instagram
Hindi

HIT रही बॉबी देओल की एनिमल

2023 में आई बॉबी देओल की फिल्म एनिमल ने बॉक्स ऑफिस हिलाकर रख दिया। फिल्म में उनका छोटा सा रोल था, लेकिन इससे भी वे स्टार बन गए।

Image credits: instagram
Hindi

बॉबी देओल का अपकमिंग फिल्म

बॉबी देओल के पास बॉलीवुड की कोई फिल्म नहीं, लेकिन उनके पास साउथ की 3 फिल्में है। ये फिल्में 2024 में रिलीज होगी।

Image credits: instagram
Hindi

कंगुवा में विलेन बनेंगे बॉबी देओल

350 करोड़ की साउथ फिल्म कंगुवा में बॉबी देओल नजर आएंगे। इस फिल्म में बॉबी खूंखार विलेन का रोल प्ले करेंगे। इसमें लीड हीरो सूर्या हैं।

Image credits: instagram
Hindi

38 भाषाओं में बनी कंगुवा

साउथ की जिस फिल्म में बॉबी देओल विलेन का रोल कर रहे हैं यानी कंगुवा, वो 38 भाषाओं में बनी है। फिल्म इसी साल रिलीज होगी।

Image credits: instagram
Hindi

बॉबी देओल की हरि हारा वीरा मालू

बॉबी देओल साउथ फिल्म हरि हारा वीरा मालू में भी नजर आएंगे। इस फि्ल्म में भी बॉबी विलेन का ही रोल प्ले करेंगे।

Image credits: instagram
Hindi

मुगल ऐरा पर बेस्ड है बॉबी देओल की फिल्म

बॉबी देओल की फिल्म हरि हारा वीरा मालू मुगल ऐसा पर बेस्ड हैं। इस फिल्म में साउथ स्टार पवन कल्याण लीड रोल में हैं।

Image credits: instagram
Hindi

साउथ की इस फिल्म में बॉबी देओल

बॉबी देओल साउथ एक्टर बालाकृष्णा नन्दमूरि की 109वीं फिल्म में नजर आएंगे। इस फिल्म में बॉबी विलेन बनेंगे। फिल्म का नाम अभी तय नहीं।

Image credits: instagram

29 साल 3 HIT फिर हीरो से विलेन बना एक्टर और 1 ही फिल्म से पलटी किस्मत

देश की सबसे विवादित फिल्म, पूर्व PM के बेटे ने जलाए प्रिंट, हुई जेल

बिना विलेन की फिल्म, आमिर, अक्षय ने ठुकराई, ब्लॉकबस्टर हुई,168 cr कमाए

180 Disaster,लगातार 33 Flop,खुद नहीं देखी 200 फिल्में, 400CR Net worth