बॉबी देओल 55 साल के हो गए हैं। उनका जन्म 1969 को मुंबई में हुआ था। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट की थी।
बॉबी देओल का करियर बॉक्स ऑफिस पर सुपरफ्लॉप रहा है। उन्होंने हिट से ज्यादा फ्लॉप फिल्मों में काम किया।
2023 में आई बॉबी देओल की फिल्म एनिमल ने बॉक्स ऑफिस हिलाकर रख दिया। फिल्म में उनका छोटा सा रोल था, लेकिन इससे भी वे स्टार बन गए।
बॉबी देओल के पास बॉलीवुड की कोई फिल्म नहीं, लेकिन उनके पास साउथ की 3 फिल्में है। ये फिल्में 2024 में रिलीज होगी।
350 करोड़ की साउथ फिल्म कंगुवा में बॉबी देओल नजर आएंगे। इस फिल्म में बॉबी खूंखार विलेन का रोल प्ले करेंगे। इसमें लीड हीरो सूर्या हैं।
साउथ की जिस फिल्म में बॉबी देओल विलेन का रोल कर रहे हैं यानी कंगुवा, वो 38 भाषाओं में बनी है। फिल्म इसी साल रिलीज होगी।
बॉबी देओल साउथ फिल्म हरि हारा वीरा मालू में भी नजर आएंगे। इस फि्ल्म में भी बॉबी विलेन का ही रोल प्ले करेंगे।
बॉबी देओल की फिल्म हरि हारा वीरा मालू मुगल ऐसा पर बेस्ड हैं। इस फिल्म में साउथ स्टार पवन कल्याण लीड रोल में हैं।
बॉबी देओल साउथ एक्टर बालाकृष्णा नन्दमूरि की 109वीं फिल्म में नजर आएंगे। इस फिल्म में बॉबी विलेन बनेंगे। फिल्म का नाम अभी तय नहीं।
29 साल 3 HIT फिर हीरो से विलेन बना एक्टर और 1 ही फिल्म से पलटी किस्मत
देश की सबसे विवादित फिल्म, पूर्व PM के बेटे ने जलाए प्रिंट, हुई जेल
बिना विलेन की फिल्म, आमिर, अक्षय ने ठुकराई, ब्लॉकबस्टर हुई,168 cr कमाए
180 Disaster,लगातार 33 Flop,खुद नहीं देखी 200 फिल्में, 400CR Net worth