अपने करियर में बॉक्स ऑफिस पर सबसे ज्यादा फ्लॉप फिल्में देने वाले बॉलीवुड स्टार मिथुन चक्रवर्ती हैं।
मिथुन चक्रवर्ती, बॉलीवुड के एकमात्र ऐसे स्टार हैं जिन्होंने अपने 47 साल के करियर में 180 फ्लॉप फिल्में दी हैं । लगभग 200 मूवी तो उन्होंने खुद भी नहीं देखी हैं।
मिथुन चक्रवर्ती आज भी सुपरस्टार माने जाते हैं। उनकी बीते साल रिलीज़ हुई द कश्मीर फाइल्स सुपरहिट हुई थी ।
मिथुन चक्रवर्ती ने 180 फ्लॉप फिल्मों के अलावा 50 हिट मूवी भी दी हैं। कुछ बॉलीवुड स्टार ने ही इतनी बड़ी तादाद में हिट फिल्में दी हैं।
1990 के दशक में मिथुन ने एक बार लगातार फ्लॉप फिल्मों का रिकॉर्ड बनाया था, जब 1993-98 तक उनकी लगातार 33 मूवी फ्लॉप हुईं थीं।
एक इंटरव्यू में मिथुन चक्रवर्ती ने कहा, "मैंने 370 से ज्यादा फिल्में की हैं, जिनमें से करीब 200 मूवी मैंने आज तक नहीं देखी हैं।
मिथुन चक्रवर्ती ने कहा था कि 150 फिल्में गोल्डन जुबली और डायमंड जुबली भी पूरी कर चुकी हैं कई तो दो साल तक थिएटर में टिकी रहीं।
मिथुन ने बताया था कि ईमानदारी से कहूं तो मैंने अपनी सभी फिल्मों के लिए खूब मेहनत की है। वे 200 मूवी जिन्हें मैंने खुद नहीं देखा, उसके लिए भी खूब पसीना बहाया है।
सबसे ज्यादा फ्लॉप फिल्मों का रिकॉर्ड अपने नाम करने के बावजूद मिथुन चक्रवर्ती ने अपना सुपरस्टारडम बरकरार रखा है।
मिथुन चक्रवर्ती की आज भी बड़ी फैन फॉलोइंग है। उनके फॉलोअर्स के लिए वे आज भी सुपरस्टार हैं।
मिथुन चक्रवर्ती के पास कुल 400 करोड़ रुपये की संपत्ति है। उनके पास भारत भर में कई रियल एस्टेट संपत्तियां भी हैं।
मिथुन चक्रवर्ती के पास मर्सिडीज बेंज 1975, टोयोटा फॉर्च्यूनर और फोर्ड एंडेवर सहित कई शानदार कारें हैं।