बिना विलेन की फिल्म, आमिर, अक्षय ने ठुकराई, ब्लॉकबस्टर हुई,168 cr कमाए
Bollywood Jan 26 2024
Author: Rupesh Sahu Image Credits:social media
Hindi
राकेश ओमप्रकाश मेहरा ने बताई सच्चाई
अपनी आत्मकथा autobiography, द स्ट्रेंजर इन द मिरर ( The Stranger in the mirror ) में Rakeysh Omprakash Mehra ने भाग मिल्खा भाग के लिए बड़ा खुलासा किया है।
Image credits: social media
Hindi
भाग मिल्खा भाग के लिए पहली पसंद नहीं थे फरहान अख्तर
राकेश ओमप्रकाश मेहरा ने बताया कि उन्होंने फरहान अख्तर को साइन करने से पहले भाग मिल्खा भाग के लिए ऋतिक रोशन, रणवीर सिंह, आमिर खान से कॉन्टेक्ट किया था, लेकिन सभी ने इसे ठुकरा दिया।
Image credits: social media
Hindi
ऋतिक रोशन ने इस वजह से छोड़ी भाग मिल्खा भाग
राकेश ओमप्रकाश मेहरा ने लिखा, “मैंने ऋतिक रोशन को कहानी सुनाई, उन्हें बेहद पसंद आई। हालांकि, उन्होंने अपनी फ्रेंचाइजी कृष के लिए भाग मिल्खा भाग को ड्रॉप कर दिया था ।
Image credits: social media
Hindi
भाग मिल्खा भाग के लिए रणवीर सिंह ने किया इंकार
रणवीर सिंह भाग मिल्खा भाग के ऑडिशन के समय बेहद एक्साइटेड थे। बातचीत आगे ही बढ़ रही थीं कि अचानक पता नहीं किस वजह से उन्होंने प्रोजेक्ट से हाथ पीछे खींच लिए ।
Image credits: social media
Hindi
फरहान अक्तर हो गए राज़ी
आखिर में मेहरा ने भाग मिल्खा भाग के लिए फरहान से कॉन्टेक्ट किया, 15 मिनट की कहानी सुनाने के बाद उन्होंने इसे हां कह दिया ।
Image credits: social media
Hindi
अक्षय कुमार ने चुना सेकंड ऑप्शन
एक अवार्ड सेरेमनी में अक्षय कुमार ने खुलासा किया था कि उन्हें भाग मिल्खा भाग को ना कहने का अफसोस है । मैंने उस समय वन्स अपॉन ए टाइम इन मुंबई दोबारा को चुना था।
Image credits: social media
Hindi
भाग मिल्खा भाग हुई ब्लॉकबस्टर
भाग मिल्खा भाग सुपर-हिट साबित हुई और दुनिया भर में मूवी ने 168 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया।
Image credits: social media
Hindi
भाग मिल्खा भाग ने जीता राष्ट्रीय पुरस्कार
भाग मिल्खा भाग में सोनम कपूर, दिव्या दत्ता और मीशा शफी सहित अन्य कलाकारों ने अहम भूमिकाएं निभाईं थी। इस फिल्म ने मोस्ट पॉप्युलर फिल्म का राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार भी जीता था।