Hindi

देश की सबसे विवादित फिल्म, पूर्व PM के बेटे ने जलाए प्रिंट, हुई जेल

Hindi

कंगना रनौत ने किया इमरजेंसी का डायरेक्शन

कंगना रनौत की इमरजेंसी की रिलीज की डेट का कभी भी ऐलान किया जा सकता है। मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक इस मूवी में आपातकाल के हालातों को दिखाया गया है।

Image credits: Instagram
Hindi

इमरजेंसी बद से बदतर थे हालात

आपातकाल के समय हालात इतने खराब थे कि फिल्मों के किसी सीन में सरकार या उसकी नीतियों के खिलाफ कंटेट नहीं दिखाया जा सकता था।

Image credits: YouTube
Hindi

नेताओं की कहानी कहती मूवी 'किस्सा कुर्सी का'

किस्सा कुर्सी का अमित नाहटा के डायरेक्शन में बनी एक पॉलिटिकल मूवी थी। जो आपातकाल के समय बनी थी, इसमें नेताओं पर तीखा तंज कसा था।

Image credits: SOCIAL MEDIA
Hindi

किस्सा कुर्सी का फिल्म की स्टार कास्ट

किस्सा कुर्सी का मूवी में शबाना आज़मी, उत्पल दत्त, रेहाना सुल्तान, सुरेखा सीकरी और राज किरण जैसे बड़े एक्टर शामिल थे।

Image credits: SOCIAL MEDIA
Hindi

किस्सा कुर्सी का में नेताओं पर तंज

फिल्म में एक भ्रष्ट और दुष्ट पॉलीटीशियन का आम लोगों पर अत्याचार दिखाया गया था। मूवी में नेताओं के आचरण पर तीखा प्रहार किया गया था।

Image credits: SOCIAL MEDIA
Hindi

सेंसर बोर्ड ने लगाई रिलीज़ पर रोक

फिल्म को अप्रैल 1975 में केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (सीबीएफसी) के समक्ष पेश किया गया था। सेंसर बोर्ड ने इस पर आपत्ति जताते हुए रिलीज़ पर रोक लगा दी थी।

Image credits: SOCIAL MEDIA
Hindi

किस्सा कुर्सी का मूवी पर आपत्ति

Kissa Kursi Ka में सबसे बड़ा ऑब्जेक्शन था कि फिल्म में पूर्व PM दिवंगत इंदिरा गांधी के बेटे संजय गांधी के साथ स्वामी धीरेंद्र ब्रह्मचारी, रुखसाना सुल्ताना पर मज़ाक बनाया गया था।

Image credits: SOCIAL MEDIA
Hindi

फिल्म किस्सा कुर्सी का की रोकी गई रिलीज़

फिल्म सेंसर बोर्ड ऑफिस में सर्टिफिकेट के लिए पहुंची थी। इस दौरान इमरजेंसी का ऐलान कर दिया गया था। इसके बाद इस मूवी को लेकर सरकारी नुमाइंदे मुखर हो गए थे।

Image credits: SOCIAL MEDIA
Hindi

सेंसर बोर्ड ऑफिस से गायब हुए फिल्म के प्रिंट

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक तत्कालीन पीएम इंदिरा गांधी के बेटे संजय गांधी और उनके सपोर्टस ने सीबीएफसी के ऑफिस से फिल्म के सभी प्रिंट अपने कब्जे में ले लिए थे।

Image credits: SOCIAL MEDIA
Hindi

संजय गांधी के सपोर्टस ने जलाए फिल्म के प्रिंट

मीडिया के हवाले से ये भी कहा गया कि किस्सा कुर्सी का फिल्म के सभी प्रिंट को कथित तौर पर गुड़गांव की मारुति फैक्ट्री में जलाया गया था।

Image credits: SOCIAL MEDIA
Hindi

फिल्म मेकर ने दर्ज कराई शिकायत

आपातकाल हटने के बाद जब इंदिरा गांधी सत्ता से बेदखल हुई तो किस्सा कुर्सी का मूवी के मेकर ने शिकायत दर्ज कराई थी।

Image credits: SOCIAL MEDIA
Hindi

संजय गांधी को सुनाई गई सज़ा

शाह आयोग की रिपोर्ट में संजय गांधी को फिल्म के प्रिंट नष्ट करने का आरोपी बताया गया था। 1978 में शुरू हुए कानूनी मामला संजय गांधी को छह साल की जेल की सजा के साथ समाप्त हुआ था।

Image credits: Getty
Hindi

अपर कोर्ट ने पलटा फैसला

किस्सा कुर्सी का फिल्म के इस मामले में संजय गांधी ने अपनी सज़ा के खिलाफ अपील की थी, अपर कोर्ट ने फैसले को पलट दिया था ।

Image credits: Getty

बिना विलेन की फिल्म, आमिर, अक्षय ने ठुकराई, ब्लॉकबस्टर हुई,168 cr कमाए

180 Disaster,लगातार 33 Flop,खुद नहीं देखी 200 फिल्में, 400CR Net worth

ऋतिक रोशन की 10 सबसे बड़ी ओपनिंग फिल्में पर Fighter TOP 3 में भी नहीं

2024 की सबसे बड़ी ओपनिंग फिल्म का बस आधा कमा पाई ऋतिक रोशन की FIGHTER