Josh ने मिलाया T-Series से साथ फिर हाथ, 'लाडला' के लिए किया म्यूजिक कोलाब्रेशन

Published : Jan 25, 2024, 04:10 PM ISTUpdated : Jan 25, 2024, 04:27 PM IST
josh joins hands with t series

सार

Josh Joins Hands With T-Series. जानेमाने वीडियो मेकिंग ऐप जोश ने टी-सीरीज के साथ एक बार फिर हाथ मिलाया है। इस बार उन्होंने एक म्यूजिक कोलाब्रेशन किया है। इस खबर से जोश के यूजर्स काफी उत्साहित हैं।

एंटरटेनमेंट डेस्क. जोश (Josh) भारत में सबसे पॉपुलर शॉर्ट वीडियो मेकिंग ऐप में से एक है, जिसका एक बड़ा और शानदार यूजर बेस है। जोश के शॉर्ट वीडियोज यूजर्स द्वारा काफी पसंद किए जाते हैं। जोश अक्सर अपने यूजर्स के लिए कुछ नया करने की पहल करता है। जोश विभिन्न प्रकार के कंटेंट्स के साथ आता है जो यूजर्स और क्रिएटर्स का मनोरंजन करने करते हैं। बता दें कि जोश की दर्शकों के बीच व्यापक पहुंच है। इसी बीच जोश को लेकर एक शानदार खबर सामने आ रही है। रिपोर्ट्स की मानें तो जोश ने हाल ही में टी-सीरीज के साथ एक बार फिर हाथ मिलाया है। इस बार दोनों के बीच म्यूजिक कोलाब्रेशन हुआ है। आइए जानते हैं इस कोलाब्रेशन के बारे में।

इक्का के गाने लाडला के लिए टी-सीरीज के साथ जोश

आपको बता दें कि जोश ने इक्का के हाल ही में रिलीज हुए गाने लाडला के लिए टी-सीरीज के साथ हाथ मिलाया है। बता दें कि इस गाने में मोनिका शर्मा हैं और यह गाना भोलेनाथ की शानदार स्तुति है। ध्यान देने वाली बात यह है कि लाडला एल्बम ओनली लव गेट्स रिप्लाई का दूसरा गाना है और इसे दर्शकों से बेहतरीन रिस्पॉन्स मिला है। फैन्स द्वारा इस गानें को बहुत ज्यादा पसंद भी किया जा रहा है।

जोश ने गाने के लिए चलाया अभियान

आपको बता दें कि हाल ही में जोश ने गाने के लिए #LaadlaByIkka नाम से एक अभियान शुरू किया था, जो 28 दिसंबर 2023 से लेकर 10 जनवरी 2024 तक चला। यह अभियान फैन्स के बीच जबरदस्त हिट रहा क्योंकि जोश के क्रिएटर्स ने न केवल गाने को पसंद किया बल्कि इसकी शानदार प्रस्तुति भी दी। आपको बता दें कि अभियान में तकरीबन 25 प्रभावशाली लोगों ने भाग लिया। 107.5 मिलियन से अधिक बार देखे जाने और 8.1 मिलियन दिलों के साथ #LaadlaByIkka ने दर्शकों का खूब मनोरंजन किया।

 

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories

Jana Nayagan Postponed : क्यों अटकी थलापति विजय की आखिरी फिल्म, अब कब होगी रिलीज?
Hollywood actress ने पूरे कपड़े उतार करवाया फोटोशूट, इंटरनेट पर मचा कोहराम