SHOCKING: बोतल के लिए पाकिस्तान सिंगर राहत फतेह अली खान ने पहले नौकर को पीटा, फिर मांगी माफी, VIRAL VIDEO

Published : Jan 28, 2024, 09:06 AM ISTUpdated : Jan 28, 2024, 09:37 AM IST
Singer Rahat Fateh Ali

सार

Pakistani Singer Rahat Fateh Ali Khan Beats House Help. पाकिस्तानी सिंगर राहत फतेह अली खान का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह चप्पल और मुक्कों से घर से नौकर की पिटाई कर रहे हैं। इस वीडियो पर लोग जमकर कमेंट्स कर रहे हैं।

एंटरटेनमेंट डेस्क. पाकिस्तानी सिंगर राहत फतेह अली खान (Rahat Fateh Ali Khan)का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेज से वायरल हो रहा है। इस वीडियो साफ तौर पर देखा जा सकता है कि वह घर के नौकर की चप्पल से पिटाई कर रहे हैं। वीडियो में राहत उससे किसी बॉटल के बारे में पूछ रहे हैं और नौकर अपना बचाव करता दिख रहा है। हालांकि, वीडियो वायरल होने के बाद राहत ने माफी भी मांगी। वीडियो जमकर वायरल हो रहा है औ लोग इस पर कमेंट्स भी कर रहे हैं।

 

 

क्या है राहत फतेह अली खान के वायरल वीडियो

सिगंर राहत फतेह अली खान का नौकर की पिटाई करते जो वीडियो वायरल हो रहा है, उसमें वह काफी गुस्से में नजर आ रहे हैं और नौकर से पूछ रहे हैं- कहां है मेरी बोतल। तो नौकर कहता है मुझे नहीं पता, कौन सी बोतल, फिर राहत कहते है जो उसके साथ पड़ी हुई थी, कहां है वो। नौकर कहता है मुझे नहीं पता कहां है वो ये एक ही आई थी। फिर राहत अपने नौकर को लगातार थप्पड़ मारते हैं। उसके बाल पकड़कर खींचते हैं और जमीन पर पटक देते हैं। फिर वह उसपर मुक्के बरासाते हैं। कुछ लोग बीच बचाव करने आते हैं।

 

 

राहत फतेह अली खान ने मांगी माफी

सिंगर राहत फतेह अली खान का नौकर को पिटाई करते वीडियो वायरल हुआ। लोगों ने वीडियो को जमकर शेयर किया और सिंगर को खूब खरीखोटी सुनाई। इसके बाद राहत फतेह अली खान का एक और वीडियो सामने आया, जिसमें वह नौकर के साथ नजर आए रहे हैं। इस वीडियो में पहले राहत अपने नौकर से माफी मांगते हैं। वह कहते हैं कि ये जो वीडियो आपने देखा है, इसमें एक उस्ताद और शागिर्द के आपसी मामले की बात है। मेरे साथ खड़ा मेरा बच्चा शागिर्द है। एक उस्ताद और शागिर्द का रिश्ता ऐसा होता है कि जहां शागिर्द अच्छा काम करता है तो उसको प्यार भी करते हैं और जब वो गलती करता है तो उसको सजा भी देते हैं। फिर वह नौकर की तरफ इशारा करते हैं और वह कहता है- जिस बॉटल की बात हो रही है उसमें पीर साहब का दम किया हुआ पानी था। मैं उसे रखकर भूल गया था। मुझे याद नहीं रहा मैंने उसे कहां रखी। ये मेरे बाप हैं, मेरे उस्ताद हैं। प्यार भी हमें ये बहुत करते हैं खुदा जानता है, जिसने भी ये हरकत की है वो सीधी-सीधी ब्लैकमेलिंग है, हमारे उस्ताद जी को बदनाम करने की। इसके बाद राहत कहते हैं कि उन्होंने उसी समय अपने शागिर्द से उसे पीटने के लिए माफी भी मांगी थी।

ये भी पढ़ें...

ANIMAL से भी खूंखार दिखेंगे इस मूवी में बॉबी देओल, बनी है 36 भाषा में

29 साल 3 HIT फिर हीरो से विलेन बना एक्टर और 1 ही फिल्म से पलटी किस्मत

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories

Dhurandhar बनी देश की तीसरी सबसे कमाऊ फिल्म, ये 2 फ़िल्में BO पर असली चुनौती!
कौन हैं 28 साल के सिंगर तलविंदर, जिनसे जुड़ रहा 5 साल बड़ी दिशा पाटनी का नाम?