Mahieka Sharma कौन हैं, बीवी से तलाक के बाद जिसे डेट कर रहे हार्दिक पंडया?

Published : Oct 10, 2025, 11:36 AM IST
Harik Pandya New Girlfriend,  Mahieka Sharma

सार

Hardik Pandya और Mahieka Sharma का मुंबई एयरपोर्ट पर साथ देखा जाना वायरल हो गया है। अफवाहें हैं कि दोनों डेट कर रहे हैं। वीडियो में पंड्या, Mahieka के साथ नजर आए, लेकिन Mahieka ने उनका हाथ झटक दिया। सोशल मीडिया पर फैंस खूब मजाक कर रहे हैं। 

Hardik Pandya New Girlfriend: क्रिकेटर हार्दिक पंड्या एक बार फिर अपने अफेयर की वजह से सुर्ख़ियों में हैं। खास बात यह है कि इस बार भी उन्हें पार्टनर ग्लैमर वर्ल्ड से ही मिली है। ऐसा हम नहीं कह रहे हैं, बल्कि रिपोर्ट्स में एक वायरल वीडियो के आधार पर दावा किया जा रहा है। इस वीडियो में हार्दिक पंड्या मुंबई एयरपोर्ट माहिका शर्मा के साथ दिखाई दे रहे हैं। खास बात यह है कि दोनों एक ही कार से उतरे। इसके बाद से ना सिर्फ इंटरनेट यूजर्स, बल्कि मीडिया रिपोर्ट्स भी इस बात का अंदाजा लगा रही हैं कि दोनों ने एक-दूसरे के रिश्ते को आधिकारिक कर दिया है।

हार्दिक पंड्या-माहिका शर्मा के वायरल वीडियो में क्या?

वीडियो में देख सकते हैं कि पहले हार्दिक पंड्या कार से बाहर आते हैं और उसके पीछे खड़े होकर माहिका शर्मा का इंतज़ार करने लगते हैं। माहिका कार से उतरती हैं और एयरपोर्ट के अंदर जाने के लिए आगे बढती हैं। पंड्या उनकी ओर हाथ बढ़ाते हैं। लेकिन वे हाथ झटकती हुई उनसे आगे निकल जाती हैं। संभवतः वे वहां मौजूद पैपराजी को चकमा देना चाहती थीं या फिर किसी वजह से पंड्या से गुस्सा थीं। यह स्पष्ट नहीं है। लेकिन उनका साथ देखा जाना चर्चा में बना हुआ है।

 

 

हार्दिक पंड्या-माहिका शर्मा के वीडियो पर आए ऐसे कमेंट

पैपराजी पेज से वीडियो शेयर करते हुए लिखा, "हार्दिक पंड्या एयरपोर्ट पर अपनी रूमर्ड गर्लफ्रेंड माहिका शर्मा के साथ।" वीडियो देखने के बाद एक इंटरनेट यूजर ने मजे लेते हुए लिखा है, "ये दोनों सेम लग रहे हैं।" एक अन्य यूजर का कमेंट है, "अपने जैसा ही एक जुटा लिया है।" एक यूजर का कमेंट है, "अरे भैया प्रॉपर्टी के कितने हिस्से करवाओगे।" एक यूजर ने लिखा, "भाई ये तो वेस्टइंडीज वाला फैमिली है यार।" एक यूजर का कमेंट है, "जब से भाई को वो छोड़कर गई है, तब से भाई किसी एक का हुआ ही नहीं।"

कौन हैं माहिका शर्मा, जिसे डेट कर रहे हार्दिक पंड्या

माहिका शर्मा मॉडल और एक्ट्रेस हैं। वे मनीष मल्होत्रा, अनीता डोंगरे और तरुण ताहिलानी जैसे फैशन डिजाइनरर्स के लिए वॉक कर चुकी हैं। 2024 में इंडियन फैशन अवॉर्ड्स के दौरान उन्हें मॉडल ऑफ़ दि ईयर (न्यू ऐज) का अवॉर्ड भी मिल चुका है। माहिका काफी पढ़ी-लिखी हैं। उनके पास इकोनॉमिक्स और फाइनेंस में डिग्री है। 

बात हार्दिक पंड्या की करें तो 2020 में उनकी शादी एक्ट्रेस और डांसर नताशा स्टेनकोविक से हुई थी। उनसे उनका एक बेटा है, जिसका नाम अगस्त्य है। जुलाई 2024 में कपल ने सेपरेशन का ऐलान किया। साथ ही बेटे के लिए को-पैरेंट्स बने रहने का फैसला लिया।

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

2025 में गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च हुए ये 10 टॉपिक, धर्मेंद्र भी लिस्ट में शामिल
2025 के Top 10 डायरेक्टर की लिस्ट आई सामने, शाहरुख़ खान के बेटे आर्यन खान ने बनाई जगह