
Hardik Pandya New Girlfriend: क्रिकेटर हार्दिक पंड्या एक बार फिर अपने अफेयर की वजह से सुर्ख़ियों में हैं। खास बात यह है कि इस बार भी उन्हें पार्टनर ग्लैमर वर्ल्ड से ही मिली है। ऐसा हम नहीं कह रहे हैं, बल्कि रिपोर्ट्स में एक वायरल वीडियो के आधार पर दावा किया जा रहा है। इस वीडियो में हार्दिक पंड्या मुंबई एयरपोर्ट माहिका शर्मा के साथ दिखाई दे रहे हैं। खास बात यह है कि दोनों एक ही कार से उतरे। इसके बाद से ना सिर्फ इंटरनेट यूजर्स, बल्कि मीडिया रिपोर्ट्स भी इस बात का अंदाजा लगा रही हैं कि दोनों ने एक-दूसरे के रिश्ते को आधिकारिक कर दिया है।
वीडियो में देख सकते हैं कि पहले हार्दिक पंड्या कार से बाहर आते हैं और उसके पीछे खड़े होकर माहिका शर्मा का इंतज़ार करने लगते हैं। माहिका कार से उतरती हैं और एयरपोर्ट के अंदर जाने के लिए आगे बढती हैं। पंड्या उनकी ओर हाथ बढ़ाते हैं। लेकिन वे हाथ झटकती हुई उनसे आगे निकल जाती हैं। संभवतः वे वहां मौजूद पैपराजी को चकमा देना चाहती थीं या फिर किसी वजह से पंड्या से गुस्सा थीं। यह स्पष्ट नहीं है। लेकिन उनका साथ देखा जाना चर्चा में बना हुआ है।
पैपराजी पेज से वीडियो शेयर करते हुए लिखा, "हार्दिक पंड्या एयरपोर्ट पर अपनी रूमर्ड गर्लफ्रेंड माहिका शर्मा के साथ।" वीडियो देखने के बाद एक इंटरनेट यूजर ने मजे लेते हुए लिखा है, "ये दोनों सेम लग रहे हैं।" एक अन्य यूजर का कमेंट है, "अपने जैसा ही एक जुटा लिया है।" एक यूजर का कमेंट है, "अरे भैया प्रॉपर्टी के कितने हिस्से करवाओगे।" एक यूजर ने लिखा, "भाई ये तो वेस्टइंडीज वाला फैमिली है यार।" एक यूजर का कमेंट है, "जब से भाई को वो छोड़कर गई है, तब से भाई किसी एक का हुआ ही नहीं।"
माहिका शर्मा मॉडल और एक्ट्रेस हैं। वे मनीष मल्होत्रा, अनीता डोंगरे और तरुण ताहिलानी जैसे फैशन डिजाइनरर्स के लिए वॉक कर चुकी हैं। 2024 में इंडियन फैशन अवॉर्ड्स के दौरान उन्हें मॉडल ऑफ़ दि ईयर (न्यू ऐज) का अवॉर्ड भी मिल चुका है। माहिका काफी पढ़ी-लिखी हैं। उनके पास इकोनॉमिक्स और फाइनेंस में डिग्री है।
बात हार्दिक पंड्या की करें तो 2020 में उनकी शादी एक्ट्रेस और डांसर नताशा स्टेनकोविक से हुई थी। उनसे उनका एक बेटा है, जिसका नाम अगस्त्य है। जुलाई 2024 में कपल ने सेपरेशन का ऐलान किया। साथ ही बेटे के लिए को-पैरेंट्स बने रहने का फैसला लिया।