हॉलीवुड एक्ट्रेस केली मैक का 33 की उम्र में निधन, इस घातक बीमारी से थी पीड़ित

Published : Aug 06, 2025, 10:27 AM ISTUpdated : Aug 06, 2025, 10:59 AM IST
hollywood actress kelley mack passes away

सार

Hollywood Actress Kelley Mack Death: द वॉकिंग डेड और 9-1-1 जैसे टीवी शोज में नजर आ चुकी 33 साल की एक्ट्रेस केली मैक का निधन हो गया है। उनके निधन की खबर से एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में शोक की लहर है। केली ने 2 अगस्त को सिनसिनाटी में आखिरी सांस ली। 

Actress Kelley Mack Passed Away: एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री से एक बार फिर दिल दुखाने वाली खबर सामने आ रही है। रिपोर्ट्स की मानें तो हॉलीवुड की जानीमानी एक्ट्रेस केली मैक निधन हो गया है। वे 33 साल की थी। डेडलाइन के रिपोर्ट की मानें तो वे लंबे समय से ग्लियोमा से जूझ रही थीं। ये बीमारी ब्रेन में ट्यूमर की तरह होती है। बता दें कि उन्होंने कई नामी टीवी सीरियलों और वेब सीरीज में काम किया था। केली की फैमिली ने उनके निधन का जानकारी सोशल मीडिया के जरिए दी। फैमिली मेंबर ने लिखा- बड़े दुख के साथ बताना पड़ रहा है कि हमारी प्यारी केली अब इस दुनिया में नहीं रही हैं। वो हम सब को छोड़कर हमेशा के लिए वहां चली गई हैं, जहां आखिरी में हर किसी को जाना है।

एक्ट्रेस केली मैक के बारे में

केली मैक ने 2010 में हिंसडेल सेंट्रल हाई स्कूल से पढ़ाई की थी। 2014 में चैपमैन विश्वविद्यालय के डॉज कॉलेज ऑफ फिल्म से सिनेमैटोग्राफी में ग्रेजुएशन किया था। उन्हें कम उम्र में ही एक्टिंग में रुचि आ गई थी। दरअसल, उन्हें अपने बर्थडे पर एक मिनी वीडियो कैमरा गिफ्ट में मिला था और इसके बाद उन्होंने एक्टिंग फील्ड में जाने की सोची थी। उन्होंने बचपन में कई विज्ञापनों में काम किया। फिर उन्हें "द एलीफेंट गार्डन" में लीड रोल प्ले करने का मौका मिला। इसके लिए उन्हें टिश स्कूल ऑफ द आर्ट्स से अवॉर्ड भी मिला था। वैरायटी की मानें तो इस फिल्म ने 2008 में ट्रिबेका फिल्म फेस्टिवल में स्टूडेंट विजनरी अवार्ड भी जीता था।

ये भी पढ़ें... Dhadak 2 Collection: तृप्ति डिमरी-सिद्धांत चतुर्वेदी की फिल्म खस्ता हाल, कमाना मुश्किल

केली मैक का वर्कफ्रंट

केली मैक के काम की बात करें तो उन्होंने फिल्म्स, टीवी शोज और वेब सीरीज में काम किया था। उन्हें सबसे ज्यादा पॉपुलैरिटी वॉकिंग डेड सीरीज में काम करके मिली थी। इसके अलावा वे 9-1-1 सिकागो और स्कोल्ड द मॉर्डन फैमिली सीरीज में भी नजर आईं थी। वे एक बेहतरीन स्क्रीनराइटर भी थी। उन्होंने अपनी मां क्रिस्टन क्लेबेनो के साथ मिलकर कई प्रोजेक्ट्स पर काम किए थे। उन्होंने "ऑन द ब्लैक" की कहानी भी लिखी थी, जो 1950 के दशक की कॉलेज बेसबॉल कहानी थी। उन्होंने हिट एनिमेटेड फिल्म ‘स्पाइडर-मैन: इनटू द स्पाइडर-वर्स’ में ग्वेन स्टेसी को अपनी आवाज भी दी थी।

 

 

 

 

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

2025 में गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च हुए ये 10 टॉपिक, धर्मेंद्र भी लिस्ट में शामिल
2025 के Top 10 डायरेक्टर की लिस्ट आई सामने, शाहरुख़ खान के बेटे आर्यन खान ने बनाई जगह