
एंटरटेनमेंट डेस्क । मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल झीलों का शहर कहलाता है। यहां चारों तरफ फैली हरियाली किसी का भी मन मोह लेती है। ये शहर कला प्रेमी भी है। अगस्त 2025 में भोपाल में कई सारे इवेंट आयोजित किए जाएंगे। इसमें कॉमेडी का तो जमकर तड़का लगने वाला है। इस महीने स्टैंड-अप कॉमेडी, कहानी सुनाना, ओपन माइक, वर्कशॉप और कल्चरल प्रोग्राम की एक पूरी सीरीज ही पेश की जाएगी। कला प्रेमियों के लिए अगस्त महीना बेहद खास होने जा रहा है। अमित टंडन और विपुल गोयल अपनी कॉमेडी की दुकान सजाएंगे। आप दोस्तों के साथ एक सुकून भरे वीकेंड की प्लानिंग कर रहे हों, या फिर अफना टेंलेट दिखाना चाहते हों, या बस कुछ नया करने के मूड में हों, भोपाल के अगस्त कैलेंडर में हर किसी के लिए कुछ न कुछ ज़रूर है।
1. लाइव स्टोरीज़ भोपाल - ओपन माइक (एक्टिंग और कहानी सुनाना)
तारीख : शनिवार, 2 अगस्त 2025
समय : शाम 6:00 बजे
स्थान : अभिनव मंच थिएटर, भोपाल
टिकट: ₹150 से शुरू
2. सतरंगी सावन - 4 (कला एवं सांस्कृतिक महोत्सव)
तारीख: शनिवार और रविवार, 2-3 अगस्त 2025
स्थान : मानस भवन, भोपाल
3. अमित टंडन का 'हलवा' (स्टैंड-अप कॉमेडी)
तारीख: शनिवार, 3 अगस्त 2025
समय: शाम 7:00 बजे
स्थान: रवींद्र भवन ऑडिटोरियम, भोपाल
टिकट: ₹499 से शुरू
4. Swantay Sukh द्वारा ओपन माइक कॉमेडी शो
तारीख: शनिवार, 10 अगस्त 2025
समय: शाम 7:30 बजे
स्थान: टिल नेक्स्ट टाइम कैफ़े, इंद्रपुरी
टिकट: ₹49 से शुरू
5. मिरर आर्ट वर्कशॉप
तारीख: शनिवार, 10 अगस्त 2025
समय: शाम 4:00 बजे
स्थान: चाय कापी, अरेरा कॉलोनी
6. भोपाल ओपन माइक (पंछीज़ कैफ़े)
तारीख:: शनिवार, 17 अगस्त 2025
समय: शाम 6:00 बजे
स्थान: Panchi’s Café & Restaurant, Indrapuri
टिकट: ₹99 से शुरू
7. क्ले मॉडलिंग वर्कशॉप
तारीख: शनिवार, 17 अगस्त 2025
समय: शाम 5:00 बजे
स्थान: चाय कापी, अरेरा कॉलोनी
8. पीएस - आई लव यू, प्रणव शर्मा द्वारा (स्टैंड-अप कॉमेडी)
तारीख: शुक्रवार, 23 अगस्त 2025
समय: रात 8:00 बजे
स्थान: ख़याल कलाप्रेमियों का, भोपाल
टिकट: ₹399 से शुरू
9. विपुल गोयल - अनलीश्ड (स्टैंड-अप कॉमेडी)
तारीख: शुक्रवार, 23 अगस्त 2025
समय: रात 8:00 बजे
स्थान: रेलवे नर्मदा क्लब, भोपाल
टिकट: ₹899 से शुरू
10. संदीप शर्मा लाइव - आर कहना? (स्टैंड-अप कॉमेडी)
तारीख: शनिवार, 24 अगस्त 2025
समय: रात 8:00 बजे
स्थान: ख़याल कलाप्रेमियों का, भोपाल
टिकट: ₹499 से शुरू
Note:
सभी इवेंट्स की ताजा जानकारी प्राप्त करने के लिए आयोजकों की सोशल मीडिया या ऑफिशियल पेज ज़रूर देखें।
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।