बांग्लादेशी एक्ट्रेस के पास मिला फर्जी डॉक्यूमेंट्स का जखीरा, भारत में रहकर कर रही थी यह काम

Published : Aug 01, 2025, 01:56 PM ISTUpdated : Aug 01, 2025, 02:25 PM IST
shanta pal arrested

सार

Bangladeshi Actress Shanta Pal Arrested:  बांग्लादेशी यूट्यूबर व मिस एशिया ग्लोबल, शांता पाल को कोलकाता में फर्जी भारतीय दस्तावेजों के साथ गिरफ्तार किया गया है। 28 वर्षीय बांग्लादेशी नागरिक पाल ने भारत का वोटर आईडी कार्ड और आधार कार्ड बनवा रखा था। 

एंटरटेनमेंट डेस्क। यूट्यूबर और बांग्लादेशी मिस एशिया ग्लोबल विनर शांता पाल ( Bangladeshi Actress Shanta Pal ) को कोलकाता के बिक्रमगढ़ से फर्जी भारतीय दस्तावेजों के साथ गिरफ्तार किया गया है। पाल एक्ट्रेस और कंटेंट क्रिएटर भी हैं। बताया जा रहा है कि एक बांग्लादेशी एयरलाइन में क्रू मेंबर की नौकरी छोड़ने के बाद वह एक फ़ूड व्लॉग चलाती है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पुलिस ने बताया कि 30 जुलाई को उसके किराए के घर से कई फर्जी भारतीय पहचान पत्र मिले, जिसके बाद उसे गिरफ्तार किया गया है। 28 वर्षीय शांता पाल बांग्लादेश के बारिशाल की रहने वाली हैं। 

भारत में रहने के लिए बनाए  कई फर्जी डॉक्युमेंट

शांता पाल ने अवैध तरीकों से भारतीय पहचान पत्र हासिल करने की कोशिश की थी। उसके माता-पिता भी उसके साथ रहते थे। पुलिस ने उसके पास से बरामद भारतीय दस्तावेजों की प्रामाणिकता की कंपर्मेशन के लिए आधार कार्ड से जुड़े अधिकारियों और चुनाव आयोग सहित भारत की कई सरकारी एजेंसियों से संपर्क किया है।

बांग्लादेश का पासपोर्ट, एजुकेशन आईडी कार्ड बरामद

रिपोर्ट में आगे बताया गया है कि अधिकारियों को उसके नाम पर जारी किए गए कई बांग्लादेशी पासपोर्ट, एक बांग्लादेशी एयरलाइन का आईडी कार्ड, ढाका से एक माध्यमिक शिक्षा एडमिट कार्ड और उसके अड्रेस पर जाली भारतीय दस्तावेज मिलने के बाद उसे गिरफ्तार किया गया था।

कोलकाता में किराए के घर में बनाया ठिकाना
कई महीने पहले ढाका से आने के बाद, शांता पाल ने शुरुआत में पार्क स्ट्रीट में एक जगह किराए पर ली, फिर बिक्रमगढ़, जादवपुर में तीसरी मंजिल के एक फ्लैट में शिफ्ट हो गईं, ये इलाका गोल्फ ग्रीन पुलिस स्टेशन के अधिकार क्षेत्र में आता है।

कथित तौर पर, उसका आधार कार्ड 2020 में बर्दवान के पते पर जारी किया गया था। साथ ही, पुलिस द्वारा बरामद किए गए पहचान पत्रों से पता चला है कि शांता पाल खुद को लोकल बताते हुए कार रेंट पर देने का व्यवसाय चला रही थी।

 

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

बंगाली सिनेमा के दिग्गज एक्टर कल्याण चटर्जी का निधन, 81 साल की उम्र में ली आखिरी सांस
2025 की सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर, 9 हफ्ते से सरपट दौड़ रही, कर डाली बजट से 222 गुना कमाई