
एंटरटेनमेंट डेस्क। यूट्यूबर और बांग्लादेशी मिस एशिया ग्लोबल विनर शांता पाल ( Bangladeshi Actress Shanta Pal ) को कोलकाता के बिक्रमगढ़ से फर्जी भारतीय दस्तावेजों के साथ गिरफ्तार किया गया है। पाल एक्ट्रेस और कंटेंट क्रिएटर भी हैं। बताया जा रहा है कि एक बांग्लादेशी एयरलाइन में क्रू मेंबर की नौकरी छोड़ने के बाद वह एक फ़ूड व्लॉग चलाती है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पुलिस ने बताया कि 30 जुलाई को उसके किराए के घर से कई फर्जी भारतीय पहचान पत्र मिले, जिसके बाद उसे गिरफ्तार किया गया है। 28 वर्षीय शांता पाल बांग्लादेश के बारिशाल की रहने वाली हैं।
शांता पाल ने अवैध तरीकों से भारतीय पहचान पत्र हासिल करने की कोशिश की थी। उसके माता-पिता भी उसके साथ रहते थे। पुलिस ने उसके पास से बरामद भारतीय दस्तावेजों की प्रामाणिकता की कंपर्मेशन के लिए आधार कार्ड से जुड़े अधिकारियों और चुनाव आयोग सहित भारत की कई सरकारी एजेंसियों से संपर्क किया है।
रिपोर्ट में आगे बताया गया है कि अधिकारियों को उसके नाम पर जारी किए गए कई बांग्लादेशी पासपोर्ट, एक बांग्लादेशी एयरलाइन का आईडी कार्ड, ढाका से एक माध्यमिक शिक्षा एडमिट कार्ड और उसके अड्रेस पर जाली भारतीय दस्तावेज मिलने के बाद उसे गिरफ्तार किया गया था।
कोलकाता में किराए के घर में बनाया ठिकाना
कई महीने पहले ढाका से आने के बाद, शांता पाल ने शुरुआत में पार्क स्ट्रीट में एक जगह किराए पर ली, फिर बिक्रमगढ़, जादवपुर में तीसरी मंजिल के एक फ्लैट में शिफ्ट हो गईं, ये इलाका गोल्फ ग्रीन पुलिस स्टेशन के अधिकार क्षेत्र में आता है।
कथित तौर पर, उसका आधार कार्ड 2020 में बर्दवान के पते पर जारी किया गया था। साथ ही, पुलिस द्वारा बरामद किए गए पहचान पत्रों से पता चला है कि शांता पाल खुद को लोकल बताते हुए कार रेंट पर देने का व्यवसाय चला रही थी।