Ashish Chanchlani Elli AvrRam Relationship: लो हो गया आशीष चंचलानी-एली अवराम का रिश्ता पक्का!

Published : Jul 12, 2025, 02:53 PM ISTUpdated : Jul 12, 2025, 03:05 PM IST
Ashish Chanlani Elli AvrRam Affair

सार

यूट्यूबर आशीष चंचलानी और एक्ट्रेस एली अवराम ने एक रोमांटिक तस्वीर शेयर कर अपने रिश्ते की खबरों पर मुहर लगा दी है। फैंस के लिए ये तस्वीर किसी सरप्राइज से कम नहीं है।

यूट्यूबर और कॉमेडियन आशीष चंचालनी और एक्ट्रेस एली अवराम की डेटिंग की ख़बरें लंबे समय से आ रही हैं। लेकिन अब दोनों ने कुछ ऐसा किया है, जिससे उनके रिश्ते पर लगभग-लगभग मुहर लग रही है। दरअसल, आशीष ने सोशल मीडिया पर एक तस्वीर शेयर की है, जो लोगों का ध्यान खींच रही है। इसे देखने के बाद लोग इस निष्कर्ष पर पहुंच रहे हैं कि वे दोनों एक-दूसरे को वाकई डेट कर रहे हैं और उन्होंने इसकी आधिकारिक घोषणा कर दी है। खास बात यह है कि इस तस्वीर के साथ उन्होंने ज्यादा कुछ नहीं लिखा है।

आशीष चंचलानी ने की एली अवराम को डेटिंग की पुष्टि!

आशीष चंचलानी ने शनिवार को इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर शेयर की है, जिसमें वे एली अवराम को अपनी बांहों में उठाए नज़र आ रहे हैं। एली के हाथ में गुलाब के फूलों से बना खूबसूरत गुलदस्ता दिखाई दे रहा है। उनके और आशीष के चेहरे पर ख़ुशी देखी जा सकती है। आशीष इस तस्वीर में व्हाइट शर्ट और लाइट ट्राउजर पहने हुए हैं तो वहीं एली ने व्हाइट टॉप के साथ ब्लैक पैंट और जैकेट पहना हुआ है। दोनों किसी यूरोपीय शहर में पोज दे रहे हैं और उनके बैकग्राउंड में नदी के ऊपर बना खूबसूरत पुल नज़र आ रहा है। आशीष ने तस्वीर के कैप्शन में रेड हार्ट और sparkles इमोजी के साथ कैप्शन में लिखा है, “फाइनली।”

 

आशीष चंचलानी की पोस्ट पर आए ऐसे कमेंट

आशीष चंचलानी की तस्वीर देखने के बाद इंटरनेट यूजर्स ख़ुशी जता रहे हैं और हैरान भी हो रहे हैं। मसलन, एक इंटरनेट यूजर ने लिखा है, "OMG! वाकई?" एक अन्य यूजर का कमेंट है, "उम्मीद करता हूं यह अच्छा चले।" एक यूजर ने पूछा है, "OMG! क्या तुमने वाकई यह पोस्ट किया है?" एक यूजर का कमेंट है, "मुबारक भाई।" एक ने मजाकिया लहजे में लिखा है, "बिजली का बिल अब दो लोगों में डिवाइड होगा।" एक यूजर का कमेंट है, "कमबैक से पहले ही कमबैक कर दिया भाई ने।" एक यूजर ने लिखा, "राधे भैया गए काम से।"

आशीष चंचलानी-एली अवराम का अफेयर

जनवरी 2025 इ आशीष चंचलानी और एली अवराम को एक साथ देखा गया था। इसी के बाद मीडिया में ऐसे कयास लगने शुरु हुए कि वे एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं। हालांकि, खुलकर दोनों में से कभी कुछ स्वीकार नहीं किया। अब देखना यह है कि आशीष चंचलानी की पोस्ट में कितनी सच्चाई निकलकर सामने आती है।

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Read more Articles on

Recommended Stories

Dhurandhar Vs The Raja Saab: रणवीर सिंह की फिल्म ने फिर भरी उड़ान, प्रभास की मूवी 10वें दिन ही ढेर
Border 2 से 23 जनवरी को भिड़ेंगी ये 18 फ़िल्में, इनमें 2 ब्लॉकबस्टर फिर से हो रहीं रिलीज!