इस हीरोइन को बेचा था ईशा अंबानी ने अपना लग्जीरियस मेंशन, अंदर से दिखता हैं ऐसा, PHOTOS

Published : Apr 06, 2025, 10:36 AM IST

Isha Ambani Beverly Hills House: ईशा अंबानी ने लॉस एंजेलिस का लग्जरी मेंशन जेनिफर लोपेज को 2023  में 508 करोड़ में बेचा था। इस बंगले की इनसाइड फोटोज सामने आई हैं।

PREV
18

आपको बता दें कि ईशा अंबानी ने 2023 में अपना लॉस एंजेलिस वाला लग्जरी मेंशन बेच दिया था, जिसकी फोटोज अब वायरल हो रही हैं।

28

ईशा अंबानी ने अपना मेंशन हॉलीवुड एक्ट्रेस और सिंगर जेनिफर लोपेज को बेचा था। रिपोर्ट्स की मानें तो जेनिफर ने ये मेंशन 508 करोड़ में खरीदा था। 

38

ईशा अंबानी ने जो मेंशन जेनिफर लोपेज को बेचा वो अंदर से दिखने में किसी महल से कम नहीं है। इसमें 12 बेडरूम और 24 बाथरूम हैं। ये मेंशन 38000 स्क्वेयर फीट में फैला है।

48

जेनिफर लोपेज ने जब से मेंशन खरीदा है, तब ये खूब चर्चा में रहा था। उनके इस मेंशन में आलीशान और बिग साइज डाइनिंग हॉल हैं। इसे भी बहुत शानदार तरीके से सजाया है।

58

जेनिफर लोपेज के इस घर में इंडोर पिकलबॉल कोर्ट, जिम, सैलून, स्पा, 155 फीट का पूल और कई अन्य सुविधाएं मौजूद हैं।

68

जेनिफर लोपेज के इस मेंशन का आउटसाइड एरिया दिखने में काफी क्लासी है। बाहर शानदार गार्डन भी बना है, जिसे शानदार लाइटिंग से सजाया गया है।

78

जेनिफर लेपोज के इस मेंशन के बाहर बड़ा सा स्विमिंग पूल भी है। यहां पर भी सीटिंग के साथ डाइनिंग एरिया भी है। 

88

जेनिफर लोपेज के इस मेंशन का गैराज इतना बड़ा है कि इसमें 12 गाडियां खड़ी की जा सकती हैं। 

Recommended Stories