काजोल का नाम सुनते ही उनका चुलबुलापन, स्माइल और बेहतरीन एक्टिंग जहन में घूमने लगती है। वो एक अच्छी मां और बीवी भी हैं। इन दिनों वो पर्दे पर गंभीर रोल निभाती दिख रही हैं। वो वेब सीरीज की शूटिंग कर रही हैं, जिसे लेकर एक खबर आग की तरह फैल गई है। इसे फैलाने काम पाकिस्तनी एक्टर अली खान ने किया है।