एडवांस बुकिंग में Kalki 2898 AD ने गाढ़े झंडे, 24 घंटे कमा डाले इतने करोड़

Kalki 2898 AD Advance Booking. प्रभास और दीपिका पादुकोण की मोस्ट अवेटेड फिल्म कल्कि 2898 एडी 27 जून को रिलीज हो रही है। फिल्म को लेकर जबरदस्त क्रेज बना हुआ है। इसी बीच खबर है कि कल्कि 2898 एडी ने एडवांस बुकिंग में 24 घंटे के अंदर करोड़ों कमा लिए।

एंटरटेनमेंट डेस्क. साउथ सुपरस्टार प्रभास (Prabhas) की मच अवेटेड फिल्म कल्कि 2898 एडी (Kalki 2898 AD) की रिलीज का सभी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। डायरेक्टर नाग अश्विन (Nag Ashwin) की 600 करोड़ के बजट वाली यह फिल्म 27 जून को दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। फिल्म रिलीज के पहले इसकी एडवांस बुकिंग शुरू हो चुकी है। बताया जा रहा है कि Kalki 2898 AD ने एडवांस बुकिंग के महज 24 घंटे में 6 करोड़ की कमाई कर ली है। फिल्म की रिलीज में अभी वक्त है और यह आंकड़ा अभी और ज्यादा बढ़ने की उम्मीद है। कहा तो यह भी जा रहा है कि Kalki 2898 AD एडवांस बुकिंग के मामले में इस साल यानी 2024 की नंबर फिल्म होगी।

Kalki 2898 AD की शानदार शुरुआत

Latest Videos

डायरेक्टर नाग अश्विन की फिल्म कल्कि 2898 एडी ने रिलीज से कुछ दिन पहले टिकट खिड़की पर शानदार शुरुआत की है। फिल्म की गुरुवार रिलीज से चार दिन पहले रविवार को भारत में टिकटों की एडवांस बुकिंग शुरू हुई। प्री-सेल के लिए टिकिट विंडो खुलने के 24 घंटों के अंदर कल्कि 2898 एडी ने अपने शुरुआती दिन के लिए 2 लाख से ज्यादा टिकिट बेचकर 6 करोड़ रुपए से अधिक की कमाई की। इस कमाई का बड़ा हिस्सा तेलुगु वर्जन से है, जिसकी सोमवार सुबह तक लगभग 5.80 करोड़ रुपए की एडवांस बुकिंग हो चुकी है। हिंदी वर्जन एडवांस बुकिंग के लिए सोमवार से टिकिट खिड़की खुली और अभी तक अच्छा रिस्पॉन्स मिला है, इससे अनुमान लगाया जा रहा है कि कलेक्शन अब और रफ्तार पकड़ेगा।

एडवांस बुकिंग में रिकॉर्ड तोड़ सकती है Kalki 2898 AD

प्रभास की फिल्म कल्कि 2898 एडी ने अपने पहले 24 घंटों में 6 करोड़ का आंकड़ा छुआ, जो शाहरुख खान की पठान के एडवांस बुकिंग से अभी थोड़ा पीछे है। हालांकि, एक्सपर्ट्स का मानना है कि जिस रफ्तार से फिल्म की एडवांस बुकिंग हो रही है, उससे अंदाजा लगाया जा रहा है यह पठान का रिकॉर्ड तोड़ देगी। दिलचस्प बात यह है कि केवल एक दिन में कल्कि 2898 एडी ने इस साल की अन्य बड़ी फिल्मों जैसे चंदू चैंपियन (1.22 करोड़ रुपए) और मैदान (2.60 करोड़ रुपए) की कुल एडवांस बुकिंग को पार कर लिया है। वहीं बताया जा रहा हैं कि कल्कि 2898 एडी इस साल की सबसे बड़ी बॉलीवुड हिट फाइटर को भी पीछे छोड़ देगी। ऋतिक रोशन की जनवरी में आई फिल्म ने कुल एडवांस बुकिंग में 8 करोड़ रुपए का कारोबार किया था।

कल्कि 2898 एडी के बारे में

कल्कि 2898 एडी एक डायस्टोपियन साइंस-फाई फिल्म है। निर्देशक नाग अश्विन का कहना है कि उन्होंने इसे महाभारत की अगली कड़ी के रूप में देखा है। फिल्म में प्रभास, अमिताभ बच्चन, दीपिका पादुकोण, कमल हासन, दिशा पाटनी लीड रोल में हैं। इसे एक साथ तमिल, तेलुगु, कन्नड़, मलयालम और हिंदी में रिलीज किया जाएगा।

ये भी पढ़ें...

रिसेप्शन में केक काटते ही क्यों खुला रह गया जहीर खान की बीवी का मुंह?

उम्र को मात दे छा गए ये 12 STARS, सोनाक्षी के रिसेप्शन में लूटी महफिल

 

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

Christmas Tradition: लाल कपड़े ही क्यों पहनते हैं सांता क्लॉज? । Santa Claus । 25 December
Mahakumbh 2025: महाकुंभ में तैयार हो रही डोम सिटी की पहली झलक आई सामने #Shorts
कुवैत में भारतीय कामगारों से मिले पीएम मोदी, साथ किया नाश्ता, देखें Photos । PM Modi Kuwait Visit
जयपुर हादसे में सबसे बड़ा खुलासा: सच हिलाकर रख देगा, पुलिस भी हो गई शॉक्ड
चुनाव से पहले केजरीवाल ने खेला दलित कार्ड, लॉन्च की अंबेडकर स्कॉलरशिप योजना