Sonakshi Sinha, Zaheer Iqbalकी शादी पर विवाद ! शत्रुघ्न सिन्हा को अल्टीमेटम, बदलें घर और फैमिली का नाम

Published : Jun 24, 2024, 12:11 PM ISTUpdated : Jun 24, 2024, 12:53 PM IST
Sonakshi Sinha Reception Saree Cost

सार

सोनाक्षी औऱ ज़हीर की शादी से  बिहार की हिंदू शिव भवानी से नाराज है।  इस संगठन ने पटना में पोस्टर लगाकर शादी को लव ज़िहाद बताया है । वहीं एक्टर से राजनेता बने   शत्रुघ्न सिन्हा को चेतवनी दी है कि वे उन्हें पटना में घुसने नहीं  दिया जाएगा । 

एंटरटेनमेंट डेस्क, Sonakshi Sinha and Zaheer Iqbal marriage : सोनाक्षी सिन्हा ने अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड जहीर इकबाल से शादी कर ली है। दोनों ने ना तो सात फेरे लिए और ना ही निकाहनामा पढ़ा, एक दूसरे को अपना जीवनसाथी बनाने के लिए ज़हीर और सोनाक्षी ने बस दस्तावेजों पर हस्ताक्षर किए हैं । जहीर और सोनाक्षी ने 23 की शाम कोर्ट मैरिज कर ली, इसके बाद उन्होंने अपने करीबियों और दोस्तों को रिसेप्शन दिया ।

हिंदू शिव भवानी सेना ने सोनाक्षी की शादी को बताया लव ज़िहाद

सोनाक्षी औऱ ज़हीर की शादी से कुछ हिंदू संगठन नाराज़ हो गए हैं। बिहार की हिंदू शिव भवानी सेना ने इस घोर आपत्ति जताई है। संगठन ने पटना में जगह - जगह पोस्टर लगाकर सोनाक्षी के साथ ज़हीर का लव ज़िहाद बताया है। इसके साथ ही शत्रुघ्न सिन्हा को चेतवनी दी है कि वे उन्हें पटना में घुसने नहीं देंगे। इस पोस्टर में शत्रुघ्न सिन्हा को सोनाक्षी सिन्हा री शादी पर फिर से विचार करने के लिए कहा गया है। यदि वे ऐसा नहीं करते हैं तो  उन्हें अपने घर और फैमिली मेंबर के नाम बदलने को भी कहा गया है। 

पटना में शत्रुघ्न सिन्हा के खिलाफ लगाए गए पोस्टर -

राजनीति में शत्रुघ्न सिन्हा को मिलेगा मुस्लिम से शादी करने का फायदा !

शत्रुघ्न सिन्हा पश्चिम बंगाल से सांसद हैं, उन्होंने लंबा वक्त बिहार की राजनीति में बिताया है। वे पटना साहिब से बीजेपी सांसद भी रह चुके हैं। हालांकि टॉप लीडर्स के साथ मतभेदों के चलते उन्होंने बीजेपी छोड़कर कांग्रेस का हाथ थामा और अब वे टीएमसी पार्टी से सांसद का चुनाव जीतकर लोकसभा सदन में अपनी सीट पक्की कर चुके हैं । 

शत्रुघ्न सिन्हा को विरोध से नहीं पड़ेगा कोई फर्क 

पश्चिम बंगाल में मुस्लिम का तादाद अधिक है । ऐसे में  शत्रुघ्न के फैंस उम्मीद जता रहे है कि जहीर इकबाल से बेटी की शादी करने का राजनैतिक फायदा राजनेता को मिल सकता है। । शत्रुघ्न सिन्हा अब पश्चिम बंगाल की राजनीति में एंट्री कर चुके हैं। बहरहाल पटना में उनका विरोध करने का अगले पांच साल तक तो कोर्ई फायदा मिलता नहीं दिखा रहा है। 

 

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

2025 में गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च हुए ये 10 टॉपिक, धर्मेंद्र भी लिस्ट में शामिल
2025 के Top 10 डायरेक्टर की लिस्ट आई सामने, शाहरुख़ खान के बेटे आर्यन खान ने बनाई जगह