एक छोटी सी चूक ने ले ली पंजाबी एक्टर रणदीप सिंह भंगू की जान, सभी शॉक्ड

Randeep Singh Bhangu Death. पंजाबी एक्टर रणदीप सिंह भंगू का निधन हो गया है। वे 32 साल के थे। उनके निधन से पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर है। उनके निधन की पुष्टि PFTAA ने अपने आधिकारिक फेसबुक पेज से की। 

 

एंटरटेनमेंट डेस्क. मनोरंज जगत से एक बार फिर बुरी खबर सुनने को मिल रही है। इस बार खबर पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री है। बताया जा रहा है कि 32 साल के पंजाबी एक्टर रणदीप सिंह भंगू (Randeep Singh Bhangu) का निधन हो गया है। उनकी मौत उन्हीं की एक बड़ी गलत की वजह से हुई। रिपोर्ट्स की मानें तो उनका अंतिम संस्कार रविवार दोपहर 12 बजे श्री चमकौर साहिब (रोपड़) में श्मशान घाट गांव चुहड़ माजरा के पास किया जाएगा। सामने आ रही चौंकाने वाली रिपोर्ट्स की मानें तो रणदीप सिंह भंगू की मौत को लेकर बताया जा रहा है कि उन्होंने कीटनाशक दवाई पी ली थी।

कैसे हुई रणदीप सिंह भंगू की मौत

Latest Videos

पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री के जानेमाने एक्टर रणदीप सिंह भंगू का निधन हो गया है। खबरों की मानें तो रणदीप ने शराब समझकर कीटनाशक दवाई पी ली थी, जिसकी वजह से उनकी मौत हो गई। हालांकि, उनके निधन की असल वजह की अभी तक आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है। भंगू के निधन की खबर सबसे पहले उनके को स्टार करमजीत अनमोल ने फेसबुक पर शेयर की। उन्होंने संवेदना व्यक्त करते हुए लिखा- भगवान उनके परिवार को इस नुकसान को सहन करने की शक्ति दे। पीटीसी न्यूज की मानें तो पॉलीवुड फेसबुक पेज पर भी पोस्ट शेयर की गई, जिसमें कहा गया- भारी मन से हम आपको यंग एक्टर रणदीप सिंह भंगू के अचानक और असामयिक निधन के बारे में सूचित कर रहे हैं, जिन्होंने इस दुनिया को अलविदा कह दिया है।

रणदीप सिंह भंगू के निधन पर शोक

रणदीप सिंह भंगू के अचानक यूं चले जाने से पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर है। इंडस्डी से जुड़े कई सेलेब्स ने भंगू के निधन पर दुख व्यक्त किया है। बता दें कि रणदीप सिंह भंगू का फिल्म इंडस्ट्री में शानदार करियर रहा, उन्हें गुरप्रीत कौर भंगू, करमजीत अनमोल, मलकीत रौनी जैसे स्टार्स का मार्गदर्शन मिया था।

पुलिस की जांच में हुआ रणदीप सिंह भंगू की मौत का खुलासा

रणदीप सिंह भंगू की मौत को लेकर पुलिस जांच कर रही है। पुलिस की प्राथमिक जांच में खुलासा हुआ है कि वे शराब पीते थे। शराब के नशे में ही उन्होंने गलती से अपनी ही जान ले ली। बताया जा रहा कि उन्होंने नशे की हालत में खेतों में मोटर पर रखी कीटनाशक दवी को शराब समझकर पी लिया। इसके बाद उनकी हालत अचानक बिगड़ी और उन्हें आन-फानन में अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्हें डॉक्टरों ने मृत घोषित किया।

ये भी पढ़ें...

फिनाले हुआ नहीं और पता चल गया कौन है Bigg Boss OTT 3 का विनर!

न लेंगे 7 फेरे, न पढ़ेंगे निकाह, जानें कैसे शादी करेंगे सोनाक्षी-जहीर

 

 

Share this article
click me!

Latest Videos

The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts
43 साल बाद कुवैत पहुंचे भारतीय पीएम, जमकर लगे मोदी-मोदी के नारे
कौन है 12 साल की सुशीला, सचिन तेंदुलकर ने बताया भविष्य का जहीर खान, मंत्री भी कर रहे सलाम
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
Mahakumbh 2025: महाकुंभ में तैयार हो रही डोम सिटी की पहली झलक आई सामने #Shorts