एलन मस्क 12वीं बार बने पिता, लेकिन दुनिया से छिपाकर रखा, जानें क्या है वजह

Published : Jun 23, 2024, 08:58 AM ISTUpdated : Jun 23, 2024, 09:28 AM IST
elon musk 02.j

सार

एलन मस्क सोशल मीडिया सेंशन बनते जा रहे हैं। आए दिन किसी न किसी मामले में वह सोशल मीडिया पर  छाए रहते हैं। फिलहाल वह 12वीं बार पिता बनने की खबर को लेकर चर्चा में हैं। हालांकि उन्होंने ये बात दुनिया से छुपा रखी थी। जानें क्या है वजह…

वर्ल्ड न्यूज। पिता बनने की खुशी अपने आप में अलग एहसास देती है लेकिन एलन मस्क इस खुशी को अपने अंदर ही दबा गए। जी हां, स्पेस एक्स और टेस्ला के संस्थापक एवं दुनिया के सबसे अमीर लोगों की लिस्ट में शुमार एलन मस्क 12वीं बार पिता बन चुके हैं, लेकिन उन्होंने ये राज सभी से छिपाकर रखा था। दुनिया को इसकी भनक तक नहीं लगने दी थी। लेकिन पत्रकारों ने इस खबर से पर्दा उठा दिया। 

न्यूरालिंक की मैनेजर से बनाए थे संबंध 
एलन मस्क सोशल मीडिया पर छाए रहते हैं। कभी चुनाव में ईवीएम को लेकर सवाल उठाने को लेकर तो कभी अपने सोशल मीडिया पोस्ट की वजह से चर्चा में रहते हैं। फिलहाल वह 12वीं बार पिता बनने के कारण छाए हैं। उन्होंने ये बात छिपाए भी रखी, लेकिन पत्रकारों ने इसका खुलासा कर दिया। एलन मस्क ने न्यूरोलिंक कंपनी की मैनेजर शिवोन जिलिस के रिलेशनशिप में रहते हुए इस बच्चे को जन्म दिया था लेकिन ये बात उन्होंने सभी से छिपाकर रखी थी लेकिन अब खुलासा हो चुका है।    

पढ़ें X की इस सर्विस का भी चार्ज करेंगे एलन मस्क, यूजर्स से वसूलेंगे इतनी मनी

पिछले 5 सालों में हुए 6 बच्चे
एलन मस्क और जिलिस ने इस खुशखबरी को दुनिया से छिपाए रखा था। इसलिए एलन के 12वें बच्चे के बारे में किसी को पता ही नहीं चल सका था। हालांकि पत्रकारों को पता चला है कि बिजनेसमैन दोबारा पिता बन गए हैं। पत्रकारों ने ये कहा है कि इनमें से छह बच्चों का जन्म पिछले पांच वर्षों में हुआ है। इनमें तीन बच्चे गायिका ग्रिम्स के साथ और तीन शिवोन जिलिस के साथ बनए गए संबंध से हुए हैं। हालांकि अभी तक इस 12वें बच्चे को लेकर ये क्लियर नहीं है कि बेटा है या बेटी।

एलन मस्क के ही एक करीबी सूत्र से मामले की जानकारी हुई है। नाम न बताने की शर्त पर एलन के 12वें बच्चे के बारे में खुलासा किया है। यह भी बताया कि बच्चे का जन्म इस साल के शुरुआत में ही हो गया था। हालांकि इस मामले में जिलिस ने कुछ भी कमेंट नहीं किया और एलन मस्क ने भी जवाब नहीं दिया।

PREV

Recommended Stories

2025 में गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च हुए ये 10 टॉपिक, धर्मेंद्र भी लिस्ट में शामिल
2025 के Top 10 डायरेक्टर की लिस्ट आई सामने, शाहरुख़ खान के बेटे आर्यन खान ने बनाई जगह