सार

अब सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर अब लाइव स्ट्रीम फीचर का इस्तेमाल करने के लिए पैसे चुकाने पड़ेंगे। लेकिन ये फीचर कब शुरू होगा इसकी जानकारी नहीं दी है। लेकिन सोशल मीडिया पर पोस्ट कर लिखा है कि लाइव स्ट्रीम के लिए प्रीमियम फीचर्स का होना जरूरी होगा।

टेक डेस्क. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स एलन मस्क के हाथों में आने के बाद लगभग पूरी तरह बदल गया है। इसमें अब कई नए फीचर्स भी लॉन्च हुए है। इसमें अब एक और नया फीचर लॉन्च हो रहा है। लेकिन इसके लिए कंपनी फीस वसूलने वाली है। एक्स ने 21 जून को घोषणा की कि अब लाइव स्ट्रीम शुरू करने के लिए प्रीमियम सब्सक्रिप्शन का होना जरूरी होगा। आपको बता दें कि भारत में प्रीमियम सब्सक्रिप्शन के लिए हर महीने 566.67 रुपए चुकाने पड़ते है। वहीं, इस फीचर को इंस्टाग्राम, फेसबुक, और यूट्यूब जैसे प्लेटफॉर्म को फ्री में इस्तेमाल किया जा सकता हैं।

लाइव स्ट्रीम के लिए चुकाने होंगे

अब सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर अब लाइव स्ट्रीम फीचर का इस्तेमाल करने के लिए पैसे चुकाने पड़ेंगे। लेकिन ये फीचर कब शुरू होगा इसकी जानकारी नहीं दी है। लेकिन सोशल मीडिया पर पोस्ट कर लिखा है कि लाइव स्ट्रीम के लिए प्रीमियम फीचर्स का होना जरूरी होगा। यह पोस्ट लाइव नाम के प्रोफाइल से पोस्ट कर इसकी पुष्टि की है।

एक्स पर दो प्रीमियम सर्विस

साल 2022 में ट्विटर को एलन मस्क ने टेकओवर किया था। तब से लेकर अब तक कई इस ऐप पर कई बदलाव किए है। एलन मस्क ने एक्स पर प्रीमियम सब्सक्रिप्शन मॉडल शुरू किया हैं। इसमें वेब यूजर्स को प्रीमियम सब्सक्रिप्शन के लिए 215 रुपए हर महीने चुकाने होते हैं। वहीं, प्रीमियम++ के सब्सक्रिप्शन के लिए हर महीने 1133 रुपए देने होते हैं। आपको बता दें कि फिलिपींस और न्यूजीलैंड में नए यूजर्स से पोस्टिंग के लिए 1 डॉलर लिए जाते हैं।

यह भी पढ़ें…

Alrte ! 30 हजार नंबर होंगे बंद, इलेक्ट्रिसिटी KYC अपडेट स्कैम बना कारण

अनचाहे कॉल्स अब नहीं करेंगे परेशान, बस फोन में कर लें छोटी सी सेटिंग