कर्नाटक इलेक्शन में कांग्रेस की जीत पर कमल हासन ने किया रिएक्ट, राहुल गांधी को भेजा ये मैसेज

कांग्रेस की इस बड़ी जीत पर साउथ के सुपरस्टार कमल हासन ने रिएक्ट किया है । हासन ने ट्विटर पर कहा, "श्री @RahulGandhi जी, इस महत्वपूर्ण जीत के लिए हार्दिक बधाई ! गांधी जी की तरह, आपने लोगों के दिलों में अपनी जगह बनाई है।

एंटरटेनमेंट डेस्क, Kamal Haasan reacts on Congress victory in Karnataka elections । कांग्रेस ने कर्नाटक में शनिवार को पूर्ण बहुमत हासिल किया है। पार्टी ने 224 सदस्यीय विधानसभा में 136 सीटों पर कब्जा जमा लिया है। मल्लिकार्जन खड़गे के नेतृत्व वाली पार्टी ने विधानसभा चुनाव में बंपर जीत हासिल की है।

कांग्रेस की इस बड़ी जीत पर साउथ के सुपरस्टार कमल हासन ने रिएक्ट किया है । हासन ने ट्विटर पर कहा, "श्री @RahulGandhi जी, इस महत्वपूर्ण जीत के लिए हार्दिक बधाई ! गांधी जी की तरह, आपने लोगों के दिलों में अपनी जगह बनाई है। उन्होंने दिखाया कि आप अपने प्यार और विनम्रता के साथ बड़ी ताकतों को हिला सकते हैं।" आपके भरोसे और विज़न ने ताजी हवा की सांस ली है । आपके ऊपर कर्नाटक के लोगों ने भरोसा जताया है।"

Latest Videos

देखें कमल हासन का ट्वीट-

 

 

 

इससे पहले दिन में कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने शनिवार को कर्नाटक विधानसभा चुनाव में पार्टी की जीत की जमकर तारीफ की थी । उन्होंने कहा कि राज्य के लोगों ने नफरत की राजनीति को हरा दिया है।

राहुल गांधी ने बताई गरीबों की जीत

राष्ट्रीय राजधानी में कांग्रेस मुख्यालय में पत्रकारों को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि कांग्रेस गरीबों के सपोर्ट में खड़ी है। उन्होंने कहा, "कर्नाटक में गरीबों ने सांठगांठ वाले पूंजीपतियों को हरा दिया है । इस चुनाव के बारे में मुझे रियल में जो पसंद आया वह यह है कि हमने लड़ाई नफरत से नहीं लड़ी, हमने चुनाव प्यार के साथ लड़ा।"

नफरत का बाजार बंद, मोहब्बत की दुकान खुली है

राहुल गांधी ने कर्नाटक में निर्णायक बढ़त लेने के बाद मीडियाकर्मियों से कहा कि, मैं कर्नाटक में पार्टी के सभी नेताओं और कार्यकर्ताओं को धन्यवाद देना चाहता हूं। कर्नाटक में नफरत का बाजार बंद हुआ है, मोहब्बत की दुकान खुली है। हमने गरीबों के मुद्दों पर लड़ाई लड़ी। हमने नफरत और गलत शब्दों का इस्तेमाल करके यह लड़ाई नहीं लड़ी।" अब यह हर राज्य में होगा," उन्होंने कहा, "गरीब लोगों ने कर्नाटक में पूंजीपतियों को हरा दिया है । हमने यह लड़ाई नफरत से नहीं लड़ी..."।

बता दें कि "भारत जोड़ो यात्रा के दौरान राहुल गांधी ने नया नारा दिया था, 'नफरत का बाजार बंद हुआ है, मोहब्बत की दुकान खुली है' ।

राहुल गांधी बनेंगे प्रधानमंत्री

इससे पहले, कांग्रेस नेता सिद्धारमैया ने चुनाव परिणामों के बाद कहा कि कर्नाटक विधानसभा चुनाव में पार्टी को मिले जनादेश के साथ उन्हें उम्मीद है कि राहुल गांधी देश के पीएम बनेंगे। कांग्रेस नेता ने उम्मीद जताई कि 2014 और 2019 के लोकसभा चुनाव में कांग्रेस के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार रहे राहुल गांधी 2024 में प्रधानमंत्री बनेंगे।

कर्नाटक विधानसभा चुनाव के नतीजों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ जनादेश बताते हुए सिद्धारमैया ने कहा कि यह अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव के लिए 'मील का पत्थर' साबित होगा ।

किसी पीएम ने नहीं किया इतना प्रचार

सिद्धारमैया ने कहा, "इस चुनाव का परिणाम लोकसभा चुनाव के लिए एक मील का पत्थर है। मुझे उम्मीद है कि सभी गैर-बीजेपी दल एक साथ आएंगे और देखेंगे कि बीजेपी हार गई है। मुझे यह भी उम्मीद है कि राहुल गांधी देश के पीएम बन सकते हैं।"

सिद्धारमैया ने कहा, "यह नरेंद्र मोदी, अमित शाह और जेपी नड्डा के खिलाफ जनादेश है। पीएम 20 बार कर्नाटक आए थे, अतीत में किसी पीएम ने इस तरह प्रचार नहीं किया।"

ये भी पढ़ें-

खेसारीलाल यादव ने दो एक्ट्रेस के साथ किया जमकर रोमांस, शिल्पी राज ने बांधा समां, 'ए चुनमुनिया' को मिले 9 मिलियन व्यूज़

 

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा
बांग्लादेश ने भारत पर लगाया सबसे गंभीर आरोप, मोहम्मद यूनुस सरकार ने पार की सभी हदें । Bangladesh
सचिन तेंदुलकर ने बॉलिंग करती लड़की का वीडियो शेयर किया, बताया भविष्य का जहीर खान #shorts
जयपुर अग्निकांड: एक दिन बाद भी नहीं थमा मौत का सिलसिला, मुर्दाघर में लग रही भीड़
कुवैत में भारतीय कामगारों से मिले पीएम मोदी, साथ किया नाश्ता, देखें Photos । PM Modi Kuwait Visit