सगाई के लिए रोशनी से सजा परीणीति चोपड़ा का घर, इस दिन और यहां होगी राघव चड्ढा संग इंगेजमेंट सेरेमनी

Published : May 12, 2023, 07:30 AM ISTUpdated : May 12, 2023, 07:47 AM IST
parineeti chopra mumbai home decorated with lights

सार

Parineeti Chopra Raghav Chadha Engagement Ceremony. परीणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा की सगाई 13 मई को दिल्ली में होगी। सगाई की खबरों के बीच परीणीति के घर को रोशनी से सजाया गया है। सोशल मीडिया पर उनके घर की फोटोज और वीडियोज वायरल हो रहे हैं।

एंटरटेनमेंट डेस्क. परीणीति चोपड़ा (Parineeti Chopra) इन दिनों आप सासंद राघव चड्ढा (Raghav Chadha) के साथ रिलेशनशिप को लेकर सुर्खियों में है। रिपोर्ट्स की मानें तो कपल की सगाई 13 मई को दिल्ली में होगी। सगाई की खबरों के बीच सोशल मीडिया पर परीणीति के घर की फोटोज और वीडियोज वायरल हो रहे हैं, जिसमें देखा जा सकता है कि उनका घर रोशनी से सजा है। यह देखकर कहा जा रहा है कि सगाई की जो भी खबरें सामने आ रही है वह सच है। हालांकि, अभी तक दोनों में से किसी ने भी ना तो रिलेशनशिप और ना ही सगाई को लेकर कोई ऑफिशियल घोषणा की है। वहीं, मीडिया में चल रही रिपोर्ट्स की मानें तो परीणिति-राघव इसी साल अक्टूबर में शादी के बंधन में बंध जाएंगे।

रोशनी से सजी परीणीति चोपड़ा के घर की बालकनी

सामने आई फोटोज और वीडियोज में देखा जा सकता है कि परीणीति चोपड़ा के मुंबई बांद्रा वाले घर की बालकनी में लाइट्स लगाई गई है। हाल ही में कपल को दिल्ली एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया था। जहां फोटोग्राफर्स ने कपल से शादी को लेकर सवाल किया तो दोनों मुस्करा दिए थे। वहीं, कुछ दिन पहले दोनों को मुंबई में डिनर डेट पर देखा गया था।

13 मई को होगी Parineeti Chopra-Raghav Chadha की सगाई

खबरों की मानें तो परीणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा 13 को दिल्ली में होगी। कहा जा रहा है कि यह एक तरह से इंटीमेट इंगेजमेंट सेरेमनी होगी, लेकिन इस ग्रैंड तरीके से सेलिब्रेट किया जाएगा। एक सूत्र ने बताया कि सगाई दिल्ली सेंट्रल में होगी और इसकी शुरुआत अरदास से होगीष। समारोह में परिणीति और राघव दोनों के परिवारों के साथ-साथ उनके करीबी दोस्त भी शामिल होंगे। रिपोर्ट्स की मानें तो इस इंगेजमेंट सेरेमनी में तकरीबन 150 लोग शामिल होंगे। हालांकि, इस सेरेमनी में बॉलीवुड से कौन-कौन शामिल होगा इसकी जानकारी अभी सामने नहीं आई है।

Raghav Chadha-Parineeti Chopra का आउटफिट

रिपोर्ट्स की मानें तो परीणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा ने अपनी सगाई के लिए मैचिंग कलर की ट्रेडिशनल और सिम्पल ड्रेस में नजर आएंगे। परीणिति जहां डिजाइनर मनीष मल्होत्रा द्वारा डिजाइन की आउटफिट पहनेगी। वहीं, राघव अपने मामा पवन सचदेवा, जो कि फैशन डिजाइनर है, द्वारा डिजाइन आउटफिट कैरी करेंगे।

 

ये भी पढ़ें...

सबसे महंगा है इस साउथ स्टार का बंगला, जानें इन 10 एक्टर्स के घर की कीमत

कौन है तारक मेहता की रोशन सोढ़ी, जिसने बेइज्जती का बदला लेने छोड़ा शो

महिमा चौधरी की बेटी की सादगी ने जीता दिल, 8 PHOTOS में देखें क्यूटनेस

ऐसी दिखती है सनी देओल की होने वाली बहू, जुड़ी है इस पेशे से, 10 PHOTOS

PREV

Recommended Stories

एक साथ 19 फिल्मों की स्क्रीनिंग पर रोक, जानिए भारत सरकार ने कहां के लिए लिया फैसला?
कौन था ये डायरेक्टर जो पत्नी संग घर में मिला मृत, मर्डर की आशंका-पुलिस कर रही जांच