'नागिन 3' फेम साक्षी प्रधान करने जा रहीं हॉलीवुड में डेब्यू, 'MR-9' में निभाएंगी दमदार किरदार

Published : May 11, 2023, 06:50 PM ISTUpdated : May 11, 2023, 06:59 PM IST
Sakshi Pradhan

सार

साक्षी प्रधान 'MR-9' में त्रिपुरा लिबरेशन फ्रंट ( Tirupura liberation front ) से एक सीक्रेट एजेंट की भूमिका में नज़र आएंगी । साक्षी प्रधान हॉलीवुड स्टार माइकल जे व्हाइट और फ्रैंक ग्रिलो ( Michael Jai White, Frank Grillo ) के साथ स्क्रीन शेयर करेंगी। 

एंटरटेनमेंट डेस्क : 'नागिन 3' की एक्ट्रेस साक्षी प्रधान ( Sakshi Pradhan ) जल्द ही हॉलीवुड में डेब्यू करने जा रही हैं ।  उपन्यासकार काजी अनवर हुसैन द्वारा लिखित मसूद राणा उपन्यासों पर बेस्ड फिल्म 'एमआर-9' के साथ वे हॉलीवुड में अपनी शुरुआत करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। इस मूवी को अमेरिका और बांग्लादेश में शूट किया गया है ।

साक्षी प्रधान हॉलीवुड स्टार के साथ शेयर करेंगी स्क्रीन

साक्षी प्रधान 'MR-9' में त्रिपुरा लिबरेशन फ्रंट ( Tirupura liberation front ) से एक सीक्रेट एजेंट की भूमिका में नज़र आएंगी । साक्षी प्रधान हॉलीवुड स्टार माइकल जे व्हाइट और फ्रैंक ग्रिलो ( Michael Jai White, Frank Grillo ) के साथ स्क्रीन शेयर करेंगी ।

 

 

सोशल मीडिया की वजह से मिला बड़ा मौका

साक्षी प्रधान ने अपने हॉलीवुड डेब्यू के बारे में बात करते हुए, उन्होंने कहा, "हॉलीवुड स्टारडम की मेरी जर्नी किसी परिकथा से कम नहीं है। सोशल मीडिया के लिए मेरी दीवानगी पर एक अमेरिकी बांग्लादेशी डायरेक्टर का ध्यान गया, उन्होंने इस बेहद एक्साइमेंट वाले प्रोजेक्ट के लिए मुझसे कॉन्टेक्ट किया । इससे पहले कास्टिंग डायरेक्टर मोनिका ने मेरी फिल्में और काम को देखा था ।

साक्षी प्रधान ने कहा- ये सपने के सच होने जैसा

साक्षी ने पहली नज़र में भांप लिया था ये प्रपोज़ल बहुत अच्छा था । हालांकि मुझे अपनी किस्मत पर भरोसा नहीं हो रहा था । वह महज पंद्रह दिनों में एक सोशल मीडिया शख्सियत से हॉलीवुड एक्ट्रेस का सफर तय कर चुकी थी। उन्होंने कहा, "मैं अभी भी कभी-कभी इस पर भरोसा नहीं कर पाती हूं । यह एक सपने के सच होने जैसा है।" फिल्म के ट्रेलर का प्रीमियर कान फिल्म फेस्टिवल 2023 में होगा।

साक्षी प्रधान का वर्क फ्रंट

काम के मोर्चे पर, साक्षी एमटीवी के स्प्लिट्सविला 2', 'बिग बॉस 4' में पार्टीसिपेट कर चुकी हैं। उन्हें 'नागिन 3' के जरिए घर- घर में पहचान मिली है ।

 

PREV

Recommended Stories

एक साथ 19 फिल्मों की स्क्रीनिंग पर रोक, जानिए भारत सरकार ने कहां के लिए लिया फैसला?
कौन था ये डायरेक्टर जो पत्नी संग घर में मिला मृत, मर्डर की आशंका-पुलिस कर रही जांच