Parineeti Chopra-Raghav Chadha Engagement: आउटफिट से लेकर गेस्ट तक की लिस्ट आई सामने, इस जगह होगी सगाई

Published : May 11, 2023, 07:59 AM ISTUpdated : May 11, 2023, 08:17 AM IST
parineeti chopra raghav chadha engagement ceremony

सार

Parineeti Chopra Raghav Chadha Engagement Ceremony. परीणीति चोपड़ा ब्वॉयफ्रेंड राघव चड्ढा के साथ शादी के बंधन में बंधन जा रही है। इसी बीच खबर है कि कपल की सगाई 13 मई दिल्ली में होगी। कहा जा रहा है कि सगाई मे 150 लोग शामिल होंगे।

एंटरटेनमेंट डेस्क. परीणीति चोपड़ा (Parineeti Chopra) आप सासंद राघव चड्ढा (Raghav Chadha) इन दिनों रिलेशनशिप हैं और दोनों की सगाई 13 मई को दिल्ली में होगी। कपल सगाई सेरेमनी में शामिल होने दिल्ली पहुंच चुका है। इसी बीच सगाई से जुड़ी कुछ डिटेल सामने आई है। वहीं, दोनों इंगेजमेंट सेरेमनी में क्या पहनेंगे इसका खुलासा भी हो चुका है। कहा जा रहा है कि दोनों की सगाई पूरी तरह से ट्रेडिशनल होने वाली है। इसमें दोनों परिवारों से जुड़े रिश्तेदार और करीबी दोस्तों को मिलाकर तकरीबन 150 लोग शामिल होंगे। सगाई को एकदम प्राइवेट रखा गया है। खबर है कि दोनों की शादी इसी साल अक्टूबर के में होगी।

Parineeti Chopra-Raghav Chadha का आउटफिट

सामने आ रही रिपोर्ट्स की मानें तो परीणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा ने अपनी सगाई के लिए ट्रेडिशनल के साथ सिम्पल आउटफिट कैरी करने की प्लानिंग की है। कहा जा रहा है कि परीणिति जहां डिजाइनर मनीष मल्होत्रा द्वारा डिजाइन किया आउटफिट कैरी करेंगी वहीं राघव अपने फैशन डिजाइनर मामा पवन सचदेवा द्वारा डिजाइन किए कपड़े पहनेंगे। परीणिति ने अपने हैवी वर्क वाला आउटफिट नहीं चुना है। वह सगाई में बहुत एलिगेंट और सिम्पल ड्रेस कैरी करेंगी। उन्होंने अपनी सगाई की ड्रेस को डिजाइन करवाने के लिए मनीष मल्होत्रा के साथ कई मीटिंग्स भी की। वहीं, राघव ने अपने मामा द्वारा डिजाइन किया गया मिनिमल अचकन चुना है। इस बात का खास ध्यान रखा गया है कि कपल के आउटफिट का कलर एक-दूसरे से मैच करता हो।

दिल्ली में इस जगह होगी शादी

परीणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा की सगाई 13 मई को होगी। सामने आ रही रिपोर्ट्स की मानें तो यह सगाई दिल्ली के कनॉट प्लेस स्थित कपूरथला हाउस में एक ट्रेडिशनल सेरेमनी होगी। इंगेजमेंट सेरेमनी शाम को होगी, जिसमें परिवारवालों के साथ करीबी दोस्त और रिश्तेदार भी शामिल होंगे। हालांकि, ना तो परीणीति और ना ही राघव की तरफ से अपनी सगाई और सेरेमनी से जुड़ी कोई ऑफिशियल घोषणा की गई है। रिपोर्ट्स की मानें दोनों इसी साल अक्टूबर में सात फेरे लेंगे। हालांकि, यह जानकारी अभई सामने नहीं आई है कि दोनों डेस्टिनेशन वेडिंग करेंगे या फिर दिल्ली में शादी की सारी रस्मों को निभाया जाएगा।

 

ये भी पढ़ें...

सिंगल मदर है TV की यह TOP 10 हीरोइन, 1 तो 17 की उम्र में बन गई थी मां

लाल लहंगा में मोनालिसा ने दिखाया ट्रेडिशनल क्लासी लुक, देखें 10 PHOTOS

सामंथा रुथ प्रभु संग शादी, फिर तलाक को लेकर किया नागा चैतन्य ने खुलासा

8 PHOTOS में देखें मलाइका अरोड़ा का अब तक का सबसे क्लासी लुक

 

PREV

Recommended Stories

2025 में गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च हुए ये 10 टॉपिक, धर्मेंद्र भी लिस्ट में शामिल
2025 के Top 10 डायरेक्टर की लिस्ट आई सामने, शाहरुख़ खान के बेटे आर्यन खान ने बनाई जगह