फिजिकली-इमोशनली अंदर तक मिले घाव, नहीं मिटेंगे जिंदगीभर, The Kerala Story में अपने रोल पर बोली अदा शर्मा

Published : May 10, 2023, 11:03 AM ISTUpdated : May 10, 2023, 12:03 PM IST
adah sharma on success of the kerala story actress

सार

Adah Sharma On Success Of The Kerala Story. विवादों के बीच फिल्म द केरला स्टोरी को बॉक्स ऑफिस पर अच्छा रिस्पॉन्स मल रहा है। फिल्म की कमाई का आंकड़ भी बढ़ रहा है। इसी बीच एक्ट्रेस अदा शर्मा ने फिल्म की सक्सेस और अपने रोल को लेकर बात की।

एंटरटेनमेंट डेस्क. विवादित फिल्म द केरला स्टोरी (The Kerala Story) बॉक्स ऑफिस पर अच्छा परफॉर्म कर रही है। फिल्म ने अपनी रिलीज के 5 दिन के अंदर करीब 56.72 करोड़ का बिजनेस कर दिया है। इसी बीच लीड एक्ट्रेस अदा शर्मा ने फिल्म की सक्सेस और अपने रोल को लेकर बात की। उन्होंने ईटाइम्स को दिए इंटरव्यू में बताया कि फिल्म की सक्सेस को देखकर वह काफी खुश है। देशभर में फिल्म को पसंद किया जा रहा है। उन्होंने कहा- मैंने अपने लिए जो सपने देखे थे, वे कितने छोटे थे। ये सब मेरे लिए मेरे अपनों के सपने हैं, जो सच हो रहे हैं। फिल्म ने जो जागरूकता पैदा की है, वह कई लड़कियों की जान बचाएगी। हमें जो समर्थन मिला है वह बहुत बड़ा है। मैं ग्रेटफुल महसूस कर रही हूं।

अपने किरदार पर बोली अदा शर्मा

अदा शर्मा ने इंटरव्यू में अपने किरदार पर भी बात की। उन्होंने कहा- पहले दिन मुझे यह कहानी सुनाई गई, मेरे लिए इसे पढ़ना और फिल्म की शूटिंग में शामिल होना बेहद रोमांचक रहा। यह कहानी एक भोली भाली लड़की के बारे में थी जो ISIS के चंगुल में फंस जाती है। आतंकवाद खतरनाक है, लेकिन किसी को यह कहानी बतानी ही थी। उन्होंने कहा- शालिनी उन्नीकृष्णन की भूमिका निभाने से मुझे शारीरिक और भावनात्मक रूप से बहुत आघात पहुंचा है। इस किरदार ने मेरी आत्मा की गहराई तक निशान छोड़े और यह घाव जीवनभर नहीं भरेंगे।

यंग जनरेशन को दी अदा शर्मा ने एडवाइज

अदा शर्मा ने इंटरव्यू के दौरान यंग जनरेशन को सलाह देने के सवाल का जवाब देते हुए कहा- जीवन में किसी भी स्थिति में, जहां आपको कोई भी फैसला चाहे छोटा या बड़ा लेना हो, एक युवा लड़की के रूप में दो बार सोचें, अपने बड़ों से सलाह जरूर लें। फिल्म की सक्सेस पर अदा बोली- यह जानकर कि द केरल स्टोरी कई जिंदगियों को बदलने जा रही है, यह जानकर कि हम कई अनकही कहानियों की आवाज बने हैं, बहुत खुशी मिल रही है। यह मेरे लिए सेलिब्रेशन की तरह है।

हिंदी सिनेमा में नहीं मिला अदा शर्मा को सही मौका

बॉलीवुड इंडस्ट्री में अपने काम और सही मौका नहीं मिलने की बात पर अदा शर्मा ने कहा- सब कुछ ऊपरवाले की कृपा से है। फिर भी, यह केवल तभी होता है जब आपको वक्त होता है। ऊपरवाले की कृपा चुनिंदा लोगों पर आशीर्वाद बरसाती है।

 

ये भी पढ़ें...

8 PHOTOS में देखें मलाइका अरोड़ा का अब तक का सबसे क्लासी लुक

BOX OFFICE पर 2500 Cr का दांव, गेम पलटने आ रहे SRK-प्रभास-सलमान खान

Flop प्रभास की Adipurush की जानें वो 10 गलतियां, जिन पर मचा था कोहराम

PREV

Recommended Stories

2025 में गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च हुए ये 10 टॉपिक, धर्मेंद्र भी लिस्ट में शामिल
2025 के Top 10 डायरेक्टर की लिस्ट आई सामने, शाहरुख़ खान के बेटे आर्यन खान ने बनाई जगह