जेल में कैद हुई उर्फी जावेद ! फैंस ने कहा- लगता लाठीचार्ज होने वाला है

Published : May 09, 2023, 10:05 PM IST
Urfi Javed

सार

अपनी बोल्ड अदाओं से सभी को सरप्राइज करने वाली उर्फी जावेद ( Uorfi Javed) 9 मई को अपने ब्लैक ट्यूब टॉप और लो-वेस्ट ट्राउजर के ऊपर 'जाली' पहनकर आउटिंग के लिए निकलीं थी । इस ड्रेस के साथ उन्होंने रेड लिप्स और शाइनी ईयररिंग्स से अपना लुक कंपलीट किया था ।

एंटरटेनमेंट डेस्क, Urfi Javed is running her own prison । उर्फी जावेद ( Urfi Javed ) ने मंगलवार (9 मई) को अपनी नए आउटफिट से एक बार सभी को चौंका दिया। एक्ट्रेस ने अपने टॉप पर बड़ी से जाली लगाई हुई थी । उसने खुद को जेल ले जाने के बारे में भी मजाक किया । उर्फी ने उन लोगों को चैलेंज किया जो उसके आउटफिट के खिलाफ मामला दर्ज करते हैं।

'जाली' पहनकर आउटिंग के लिए निकली उर्फी जावेद

अपनी बोल्ड अदाओं से सभी को सरप्राइज करने वाली उर्फी जावेद ( Uorfi Javed) 9 मई को अपने ब्लैक ट्यूब टॉप और लो-वेस्ट ट्राउजर के ऊपर 'जाली' पहनकर आउटिंग के लिए निकलीं थी । इस ड्रेस के साथ उन्होंने रेड लिप्स और शाइनी ईयररिंग्स से अपना लुक कंपलीट किया था ।

जब पैपराज़ी ने उनसे 'जाली' और ओवरऑल लुक के बारे में पूछा, तो उन्होंने कहा, "मैं अपनी जेल अपने साथ लेके चल रही हूं, तुम क्या भेजोगे। "

 

 

 

फैंस ने लाठीचार्ज होने का किया जिक्र

एक कैमरामेन ने धारा 144 का जिक्र किया तो दूसरे ने मजाक में एक्ट्रेस से उनके वकील की इंफर्मेशन मांग ली। उर्फी के साथ उनके दो दोस्त भी थे, इसमें से एक ने बताया कि वे अपने एक प्रोजेक्ट के लिए एक साथ शूटिंग कर रहे हैं। उर्फी जावेद के इस लुक पर फैंस ने भी जमकर कॉमेंट किए। एक शख्स ने कहा लगता है लाठीचार्ज होने वाला है।

च्युइंगम टॉप पहनकर कराया था फोटोशूट

हाल ही में, उर्फी ने इंस्टाग्राम पर नई तस्वीरें पोस्ट कीं थी, जहां उन्हें च्युइंगम से बना टॉप पहना था। इस दौरान उन्होंने बच्चों की तरह मुंह में बबलगम से गुब्बारा बनाया था । कुछ लोगों ने उन्हें इसके लिए ट्रोल किया था, वहीं कुछ फैंस ने उनकी क्रिएटविटी की जमकर तारीफ की है।

 

 

 

ये भी पढ़ें -

विजय देवरकोंडा को बस ऑफर होते थे साइड रोल, अब एक फिल्म के लिए वसूलते हैं इतने करोड़, देखें नेटवर्थ
 

 

 

 

PREV

Recommended Stories

2025 में गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च हुए ये 10 टॉपिक, धर्मेंद्र भी लिस्ट में शामिल
2025 के Top 10 डायरेक्टर की लिस्ट आई सामने, शाहरुख़ खान के बेटे आर्यन खान ने बनाई जगह