
एंटरटेनमेंट डेस्क, Sunil Shetty gives update on son in law KL Rahul injury । टीम इंडिया के क्लासिक बैट्समैन केएल राहुल ( KL Rahul) की इंज्यूरी से ससुर सुनील शेट्टी चिंता में हैं। इससे पहले राहुल ने बताया है कि वह अपनी राइट थाई ( दाहिनी जांघ) की सर्जरी करवाएंगे। केएल ने इस बात को कंफर्म किया है कि वह मौजूदा आईपीएल नहीं खेलेंगे ।
WTC भी नहीं खेल पाएंगे केएल
इसके अलावा केएल विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल से भी वे बाहर हो गए हैं । WTC का फाइनल ताकतवर ऑस्ट्रेलियाई टीम के खिलाफ है । इस मैच के लिए स्टार्क, हेज़लवुड, नाथन लियोन और कमिंस पूरी ताकत लगाने वाले हैं । केएल की इस चोट से भारतीय टीम को भी बड़ा झटका लगा है । वहीं उनकी आईपीएल लखनऊ सुपरजाइंट्स ( IPL Lucknow Super Giants) टीम के लिए भी बड़ा झटका है।
सुनील शेट्टी ने दिया अपेडट
8 मई को मुंबई में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान सुनील शेट्टी ने अपने दामाद केएल राहुल की चोट और उसके असर के बारे में सवाल किया गया था। इस पर सुनील ने कहा कि राहुल की कल (9 मई 2023) सर्जरी हो रही है। इसके लिए हमें आपकी शुभकामनाओं की जरुरत है।"
खेल से बड़ा नहीं खिलाड़ी : सुनील शेट्टी
वहीं केएल की इंडिया इलेवन में गैर मौजूदागी के सवाल पर सुनील ने कहा, "भारतीय टीम में टेलेंटेड क्रिकेटरों का एक शानदार ग्रुप है । उनके पास अच्छी बेंच स्ट्रेंथ है। मुझे लगता है कि यह किसी अन्य खिलाड़ी के लिए WTC final में पहुंचने और चमकने का अवसर है। कोई भी खिलाड़ी खेल से बड़ा नहीं है।"
इससे पहले केएल ने अपनी चोट के बारे में ट्वीट किया है, उन्होंने अपने फैंस से कहा, "मेडिकल टीम की एडवाइज़ के बाद, यह फैसला किया गया है कि मैं जल्द ही अपनी थाई सर्जरी करवाऊंगा । मेरा फोकस आने वाले कुछ वीक में अपने रिहैबिलिटेशन और रिकवरी पर होगा।"
ये भी पढ़ें-
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।