Nick Jonas ने वेब सीरीज Citadel देखने के बाद प्रियंका चोपड़ा को बताया बॉस, स्पेशल पोस्ट में लिखी ये बात

प्रियंका चोपड़ा स्टारर सिटाडेल देखने के बाद निक जोनास ने इंस्टाग्राम पर लिखा, "माई वाइफ इज ए बॉस।" वहीं सिंगर ने वेब सीरीज की सफलता के लिए सिटाडेल टीम को बधाई दी है।

 

एंटरटेनमेंट डेस्क : निक जोनास ने वेब सीरीज़ सिटाडेल देखने के बाद पत्नी प्रियंका चोपड़ा की जमकर तारीफ की है। निक ने लिखा कि वह एक Boss .. और हम सभी  इससे  सहमत हैं । सिंगर ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज पर लिखा, अमेज़ॅन स्टूडियोज के हेड जेनिफर सल्के द्वारा एक पोस्ट के जरिए वेब सीरीज सिटाडेल के लिए स्पेशल नोट शेयर किया है,  जिसके मुताबिक  सिटाडेल, प्राइम वीडियो पर #1 टाइटल।" के साथ टॉप पर बना हुआ है। 

निक जोनास ने  पत्नी को बताया बॉस

Latest Videos

इस पोस्ट के साथ निक ने प्रियंका चोपड़ा के लिए ​लिखा, "My Wife Is A Boss," । इसके बाद उन्होंने सीरीज की सक्सेस के लिए सिटाडेल टीम को बधाई दी है। बता दें कि इसका तीसरा एपिसोड  5 मई को प्रीमियर हुआ । वहीं निक की पोस्ट पर प्रियंका चोपड़ा  ने भी रिएक्ट किया है । उन्होंने शुक्रवार शाम को अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज पर इसे रिपोस्ट किया और लिखा: "बेबे"…पीसी ने  इसके साथ  इमोजी भी शेयर किए हैं।

सिटाडेल के तीन एपिसोड हुए रिलीज़

प्रियंका चोपड़ा और रिचर्ड मैडेन की स्पाई थ्रिलर सिटाडेल के अभी तक केवल तीन एपिसोड रिलीज किए हैं। वेब सीरीज़, ओटीटी प्लेटफॉर्म पर "नंबर 1" टाइटल के साथ एक नया रिकॉर्ड बना रही है। अमेज़न स्टूडियोज के हेड, जेनिफर सल्के ने इंस्टाग्राम पर सिटाडेल की सफलता का जश्न मनाया । उन्होंने लिखा: "सिटाडेल, प्राइम पर # 1 टाइटल ! इस शो ने प्राइम वीडियो की हिस्ट्री में सबसे बड़े ग्लोबल व्यूयर्स को अट्रेक्ट किया, इस ग्लोबल सीरीज़ में काम करने वाले सभी लोगों को बधाई और धन्यवाद ! हमें इस पर बहुत प्राउड है !"

 

 

 

जासूसों के इर्द-गिर्द घूमती है कहानी

सिटाडेल वेब सीरीज़ की कहानी एक स्पॉय आर्गेनाइजेशन के इर्द-गिर्द घूमती है। सिटाडेल में जासूस नादिया (प्रियंका) और मेसन (रिचर्ड) के बीच एक्शन, ड्रामा और रोमांस देखने को मिलता है।

प्रियंका चोपड़ा का वर्क फ्रंट

प्रियंका की नई हॉलीवुड फिल्म लव अगेन भी जल्द ही सिनेमाघरों में रिलीज होगी. बॉलीवुड में, वह अगली बार आलिया भट्ट और कैटरीना कैफ के साथ जी ले जरा में दिखाई देंगी।

ये भी पढ़ें- 

100 से ज्यादा थिएटर्स में स्क्रीन किया जाएगा Flop प्रभास की Adipurush का ट्रेलर, इस दिन होगा OUT

 

Share this article
click me!

Latest Videos

The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
Mahakumbh 2025: महाकुंभ में तैयार हो रही डोम सिटी की पहली झलक आई सामने #Shorts
LIVE 🔴: बाबा साहेब का अपमान नहीं होगा सहन , गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ बर्खास्तगी की उठी मांग'