100 से ज्यादा थिएटर्स में स्क्रीन किया जाएगा Flop प्रभास की Adipurush का ट्रेलर, इस दिन होगा OUT

Published : May 05, 2023, 07:58 AM ISTUpdated : Jun 02, 2023, 03:30 PM IST
Prabhas Adipurush Trailer

सार

Prabhas Adipurush Trailer. लगातार फ्लाप हो रहे साउथ सुपरस्टार प्रभास की फिल्म आदिपुरुष के ट्रेलर रिलीज को लेकर जानकारी सामने आई है। रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म का ट्रेलर का 9 मई को रिलीज किया जाएगा और इसे करीब 100 सिनेमाघरों में स्क्रीन किया जाएगा।

एंटरटेनमेंट डेस्क. साउथ के सुपरस्टार प्रभास (Prabhas) लगातार बॉक्स ऑफिस पर फ्लाप साबित हो रहे हैं। उन्हें और फैन्स को अब उनकी फिल्म आदिपुरुष (Adipurush) का बेसब्री से इंतजार है। इसी बीच आदिपुरुष से जुड़ी कुछ ताजा अपडेट सामने आई है। कहा जा रहा है फिल्म का ट्रेलर 9 मई को धमाकेदार तरीके से लॉन्च किया जाएगा। मेकर्स ने फिल्म ट्रेलर रिलीज को लेकर खास तैयारी कर रखी है। रिपोर्ट्स की मानें फिल्म के ट्रेलर को करीब 100 से ज्यादा सिनेमाघरों में स्क्रीन किया जाएगा। डायरेक्टर ओम राउत की फिल्म 16 जून को कई भाषाओं में एक साथ ग्रैंड लेवल रिलीज के लिए तैयार है।

इन शहरों के सिनेमाघरों में रिलीज होगी Adipurush का ट्रेलर

लंबा इंतजार खत्म हुआ और प्रभास की मोस्ट अवेटेड फिल्म आदिपुरुष का ट्रेलर 9 मई को रिलीज होने के लिए पूरी तरह से तैयार है। आदिपुरुष के निर्माताओं ने आंध्र प्रदेश और तेलंगाना के 100 से अधिक सिनेमाघरों में फिल्म के ट्रेलर की स्क्रीनिंग की व्यवस्था की है। इसके अलावा, ऐसी अफवाहें थीं कि आदिपुरुष के फिर से स्थगित होने की संभावना है। हालांकि, टीम के करीबी सूत्रों ने पुष्टि की है कि रिलीज की तारीख में कोई बदलाव नहीं हुआ है और यह 16 जून को ही रिलीज होगी। मेकर्स और स्टाकास्ट द्वारा जल्दी ही फिल्म का प्रमोशन भी शुरू किया जाएगा।

कई भाषओं में रिलीज होगी प्रभास की फिल्म Adipurush

सामने आ रही रिपोर्ट्स की मानें तो प्रभास की फिल्म आदिपुरुष को कई भाषाओं में रिलीज किया जाएगा। आपको बता दें कि वैसे तो फिल्म इसी साल जनवरी में रिलीज होनी थी लेकिन फिल्म के ग्राफिक्स और विजुअल इफैक्ट्स की वजह से इसकी आलोचना होने के कारण इसकी रिलीज को पोस्टपोन कर दिया गया।

600 करोड़ के बजट में तैयार हुआ है फिल्म Adipurush

आपको बता दें कि ओम राउत की फिल्म आदिपुरुष को तकरीबन 600 करोड़ के बजट में तैयार किया गया है। रामायण पर बेस्ड इस फिल्म में प्रभासा श्रीराम का किरदार निभ रहे है। वहीं, कृति सेनन जानकी के रोल में नजर आएंगी। सैफ अली खान फिल्म में लंकेश का रोल प्ले कर रहे हैं।

 

ये भी पढ़ें...

कौन है यह हीरोइन जो एमएस धोनी के साथ अफेयर को लेकर रही सुर्खियों में

The Kerala Story: अदा शर्मा को मिली इतनी FEES, जानें बाकी 7 स्टार्स की रकम के बारे में

कौन है The Kerala Story की 'फातिमा बा', जिसकी मूवी पर मचा हर तरफ गदर

बिना शादी मां बन रही इलियाना डिक्रूज जानें क्या कर रही प्रेग्नेंसी में

 

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

2025 में गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च हुए ये 10 टॉपिक, धर्मेंद्र भी लिस्ट में शामिल
2025 के Top 10 डायरेक्टर की लिस्ट आई सामने, शाहरुख़ खान के बेटे आर्यन खान ने बनाई जगह