विवेक अग्निहोत्री और कंगना के अलावा कोई नहीं उठा रहा बॉलीवुड पर सवाल, सुधीर मिश्रा ने दिया गजब रिप्लाई

विवेक अग्निहोत्री ने अपने पोडकास्ट पर कहा कि केवल उन्होंने और कंगना रनौत ने ही बॉलीवुड के मुद्दों पर सवाल उठाए हैं। विवेक और सुधीर ने साथ बैठकर फिल्मों, राजनीति और भारत में मौजूदा हालातों पर चर्चा की ।

एंटरटेनमेंट डेस्क । फिल्म मेकर विवेक अग्निहोत्री और सुधीर मिश्रा फिल्म, राजनीति सहित अहम मुद्दों पर चर्चा करने के लिए साथ आए। इस बातचीत के दौरान विवेक ने बताया कि पिछले कुछ सालों में उनके और एक्ट्रेस कंगना रनौत के अलावा फिल्म इंडस्ट्री में औरj किसी ने भी बॉलीवुड पर सवाल नहीं उठाया है ।

विवेक अग्निहोत्री ने की पॉडकास्ट पर चर्चा

Latest Videos

विवेक अग्निहोत्री ने अपने पोडकास्ट पर कहा कि केवल उन्होंने और कंगना रनौत ने ही बॉलीवुड के मुद्दों पर सवाल उठाए हैं। विवेक और सुधीर ने साथ बैठकर फिल्मों, राजनीति और भारत में मौजूदा हालातों पर चर्चा की । इस बातचीत के दौरान विवेक ने सुधीर मिश्रा से पूछा कि वह बॉलीवुड के बारे में ज्यादा बात क्यों नहीं करते हैं। विवेक ने कंगना रनौत का भी उदाहरण पेश किया।

विवेक ने कहा, 'कंगना और मुझे छोड़कर बॉलीवुड में बीते 4-5 सालो में किसने- किसने सवाल किया ?” इसका जवाब देते हुए सुधीर ने कहा, 'हमारी तो पूरी जिंदगी ही, सवाल।'

जैसा समाज वैसी फिल्में

इसके बाद विवेक ने बताया कि पहले सुधीर जनता के बीच अपने विचारों को लेकर काफी मुखर थे, लेकिन अब ऐसा नहीं है। इस पर सुधीर ने जवाब दिया, "नहीं, मैं रुका नहीं हूं। अब ऐसा लगता है जैसे दुनिया की तमाम बुराइयों के लिए यही फिल्म इंडस्ट्री जिम्मेदार है। फिल्म इंडस्ट्री सिर्फ इस समाज का प्रतिबिंब है, समाज की तरह बॉलीवुड भी उन्हीं लोगों से बना है।

कंगना और विवेक ही करते हैं बॉलीवुड का विरोध

अभिनेत्री कंगना रनौत अपने ट्वीट्स से फिल्म इंडस्ट्री  के बारे में काफी मुखर रही हैं। हाल ही में, पठान की सक्सेस के बाद, कंगना ने  इसकी सफलता पर सवाल उठाए थे। वहीं विवेक भी बॉलीवुड के गिरोह के खिलाफ अपनी आवाज़ मुखर करते हैं। 

विवेक और सुधीर के बीच खुले दिल से हुई बात

इस बीच, पिछले महीने, सुधीर ने द कश्मीर फाइल्स के बारे में ट्वीट किया था, और उनके ट्वीट की वजह से विवेक ने उन्हें पोडकास्ट के लिए इनवाइट किया था । सुधीर ने कहा था, 'उदारवादी कश्मीर फाइल्स की शिकायत करते हैं, क्यों? विवेक अग्निहोत्री ने एक फिल्म बनाई और उसे देखने दर्शक सिनेमाघरों में आए और उसे देखा। लेकिन जब हम फिल्में बनाते हैं तो विवेक को कंधे पर बैठाने वाले दर्शक थिएटर में नहीं आते हैं। इस पर विवेक ने कहा, 'कोई किसी पर हमला क्यों करे ? यह युद्ध नहीं है। सुधीर मेरे सीनियर और एक फेमस फिल्म मेकर ता हैं, मेरे मन में उनके लिए गहरा सम्मान है।"

 

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

Maharashtra Election 2024: 'कटेंगे-बटेंगे' के खिलाफ बीजेपी में ही उठने लगे सवाल। Pankaja Munde
CM योगी आदित्यनाथ ने गिना दिया बंटने से अब तक क्या-क्या हुआ नुकसान #Shorts
'कांग्रेस को हिंदू भावनाओं की चिंता नहीं' क्या CM Yogi के इन सवालों का मिलेगा जवाब #Shorts
डोनाल्ड ट्रंप की कैबिनेट में हो सकते हैं 3 NRI, एक भारतीय महिला को मिली बड़ी जिम्मेदारी
SDM थप्पड़ कांड और बवाल, फरार नरेश मीणा आ गए सामने, जानें क्या कहा । Naresh Meena । Deoli Uniara