जब दूसरी बार प्रेग्नेंट हुई थी श्वेता तिवारी तो ऐसा था बेटी पलक का रिएक्शन, सालों बाद किया खुलासा

Published : May 04, 2023, 04:22 PM IST
Palak Tiwari On Mummy Second Pregnancy

सार

Palak Tiwari On Mummy Second Pregnancy पलक तिवारी जब से सलमान खान की फिल्म किसी का भाई किसी की जान में नजर आई हैं, तभी से लाइमलाइट में बनी हुई हैं। हाल ही में उन्होंने बताया कि जब उनकी मां दूसरी बार प्रेग्नेंट हुई थी तो उनका रिएक्शन कैसा था।

एंटरटेनमेंट डेस्क. पलक तिवारी (Palak Tiwari), जिन्होंने हाल ही में सलमान खान की फिल्म किसी का भाई किसी की जान से बॉलीवुड में अपनी शुरुआत की, ने एक चौंकाने वाला खुलासा किया है। उन्होंने एक इंटरव्यू में बताया कि जब उन्होंने पता चला था कि उनकी मां श्वेता तिवारी प्रेग्नेंट है तो उन्होंने कैसे रिएक्ट किया था। उन्होंने बताया- मुझे याद है कि जब मैं 15 साल की थी तब मेरी मां ने मुझसे कहा था कि तुम्हें पता है कि हमारा बच्चा होने वाला है तो मैं बहुत परेशान हो गई थी। मेरा रिएक्शन था नो नो। तो मम्मी का कहना था नो का क्या मतलब। मैंने तो बैठकर ऐसे बात कि जैसे मेरा और मेरी मम्मा के बीच कोई कॉन्ट्रैक्ट हो, जिसे उन्होंने बीच में तोड़ दिया।

मैं बिल्कुल भी तैयार नहीं थी- पलक तिवारी

पलक तिवारी ने इंटरव्यू में आगे बताया- मम्मी मुझे ऐसे देख रही थी कि बात क्या कर रही है, क्या बोल रही है तू। फिर मेरी हालत ऐसी थी कि मुझे किसी ने नहीं बोला कि आपको बच्चा होने वाला है। मैं इसके लिए तैयार नहीं थी। ये मेरी शर्तो में नहीं था। मम्मी का कहना था कि प्लीज ओवर रिएक्ट करना बंद करो। आपको बता दें कि पलक की श्वेता तिवारी ने एक्टर अभिनव कोहली से दूसरी शादी की थी और फिर कपल के बेटे रियांश ने 2016 में जन्म लिया था।

पलक तिवारी ने की बॉलीवुड में एंट्री

पलक तिवारी की इस खुशकिस्मती समझे कि उन्हें सलमान खान जैसे सुपरस्टार के होम प्रोडक्शन की फिल्म से डेब्यू करने का मौका मिला था। पलक ने फिल्म किसी का भाई किसी की जान ने इंडस्ट्री में कदम रखा है। हालांकि, फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर खास रिस्पॉन्स नहीं मिला है। फिल्म 21 अप्रैल को ईद के मौके पर रिलीज हुई थी। फिल्म में सलमान के साथ लीड रोल में पूजा हेगड़े हैं। इनके अलावा वेंकटेश दग्गुबाती, जगपति बाबू, भूमिका चावला, विजेंद्र सिंह, अभिमन्यु सिंह, राघव जुयाल, सिद्धार्थ निगम, जस्सी गिल, शहनाज गिल, विनाली भटनागर और रोहिणी हट्टंगडी भी है। रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म का बजट करीब 100 करोड़ रुपए हैं।

 

ये भी पढ़ें...

The Kerala Story: अदा शर्मा को मिली इतनी FEES, जानें बाकी 7 स्टार्स की रकम के बारे में

कौन है The Kerala Story की 'फातिमा बा', जिसकी मूवी पर मचा हर तरफ गदर

बिना शादी मां बन रही इलियाना डिक्रूज जानें क्या कर रही प्रेग्नेंसी में

MMS स्कैंडल से सगाई टूटने तक, जानें कौन है साउथ की यह विवादित हीरोइन

 

 

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Read more Articles on

Recommended Stories

Dhurandhar बनी देश की तीसरी सबसे कमाऊ फिल्म, ये 2 फ़िल्में BO पर असली चुनौती!
कौन हैं 28 साल के सिंगर तलविंदर, जिनसे जुड़ रहा 5 साल बड़ी दिशा पाटनी का नाम?